Saturday, 18 January 2025

CM योगी से शिकायत करने पर लिखी गई महिला को कलंकित करने की FIR

योगी पोर्टल पर शिकायत के बाद मामले में त्वरित कारवाई करते हुए नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है

CM योगी से शिकायत करने पर लिखी गई महिला को कलंकित करने की FIR

Ghaziabad News : गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गंभीर मामला सामने आया है जिसमें बदमाशों ने महिला के घर में घुसकर नहाते समय उसका वीडियो बनाया और उसे बाथरूम से जबरन खींच कर दुष्कर्म का प्रयास किया ,यही नहीं विरोध करने पर महिला को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किया गया जिससे उसके सर पर गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गई थी। गाजियाबाद में हुई इस घटना की योगी पोर्टल पर शिकायत के बाद मामले में त्वरित कारवाई करते हुए नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

योगी पोर्टल पर शिकायत के बाद तुरंत हुई कार्यवाही

योगी पोर्टल पर शिकायत के बाद पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिए त्वरित प्रभाव से नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इन पर पीड़ित महिला के साथ मारपीट और गंभीर रूप से घायल करने का भी आरोप है। इस मामले में गाजियाबाद मसूरी थाने में 9 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पूर्व में भी महिला को तंग करते रहे हैं और छेड़छाड़ की शिकायत भी स्थानीय चौकी पर की गई थी लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया नतीजतन पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज की और डीजीपी को भी शिकायत की गई तब मामले की गंभीरता से जांच शुरू की गई है।

पीड़ित महिला मसूरी क्षेत्र में अपने मां और पति के साथ रहती है..

गाजियाबाद  के  मसूरी थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि वह पिछले 10 वर्षों से मसूरी में अपनी मां और पति के साथ रह रही है। पीड़ित महिला ने पुलिस को की गई शिकायत में अपने पड़ोस के रहने वाले असामाजिक तत्वों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है । वह जब भी घर से बाहर निकलती थी उसके साथ आरोपी छेड़ खानी करते थे। इसकी शिकायत पीड़िता ने नाहर चौकी में की थी। महिला के आरोप के मुताबिक पुलिस में शिकायत करने पर दबाव देकर समझौता करा लिया जाता है। महिला ने बताया कि आरोपी पहले भी कई बार ऐसी हरकत कर चुके हैं। पुलिस द्वारा कोई कारवाई न करने से असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने उसके घर में ही घुसकर नहाते समय वीडियो बनाया और जबरन दुष्कर्म करने की कोशिश की और मार पिटाई की जिस महिला को सर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश भी हो गई थी।

गाजियाबाद की पीड़ित महिला को जब स्थानीय स्तर पर न्याय नही मिला तब मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने का फैसला लिया और पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मामले की छानबीन कर नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।

जुनैद ,नदीम ,मारूफ ,इमरान पर अश्लील वीडियो बनाने और दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप..

आरोप है कि गाजियाबाद के रहने वाले जुनैद, नदीम, मारूफ और इमरान ने उसकी नहाते वक्त अश्लील वीडियो बनाया और उसे नग्न हालत में बाथरूम से खींचकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे बुरी तरह से पीटा।  इतना ही नहीं, आरोपियों ने उसके घर में घुसकर लूटपाट भी की है। एसीपी मसूरी, गाजियाबाद नरेश कुमार का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मीना कौशिक

महापौर सुनीता दयाल ने गाजियाबाद स्थापना दिवस को लेकर क्या कहा.. सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे

Related Post