दिल्ली-NCR New Year Celebration: आज साल 2024 का आखिरी दिन है। कल यानी बुधवार को साल 2025 की शुरुआत होने वाली है। इसलिए आज शाम से ही पुराने साल के फेयरवेल का और न्यू ईयर के स्वागत का जश्न शुरू हो जाएगा। आज शाम को पूरी दुनिया ही जस्ट में डूबी नजर आएगी। न्यू ईयर के सेलिब्रेशन में कोई बाधा उत्पन्न ना हो, इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली एनसीआर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और न्यू ईयर सेलिब्रेशन का प्लान बना रहे हैं, तो घर से बाहर निकलने से पहले सड़क से लेकर मेट्रो, और गाड़ी पार्किंग तक की व्यवस्था के बारे में जरूर जान लें।
दिल्ली- NCR: तैनात किए गए 20 हजार अर्धसैनिक जवान:
नए साल की पूर्व संध्या की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दिल्ली एनसीआर में 20 हजार पुलिस और अर्धसैनिक जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले और गुंडागर्दी करने वालों पर लगाम लगाने के मकसद से ट्रैफिक कर्मी और अर्धसैनिक बलों समेत 20 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
जो लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेंगे, नशे में गाड़ी चलाएंगे, बाइक में पर स्टंट करते नजर आएंगे या तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते नजर आएंगे, उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
लागू होगा डाइवर्जन:
न्यू ईयर की पूर्व संध्या ट्रैफिक में जूझने की नौबत न आए, इसलिए आज शाम 7:00 से ही कई रूट पर डाइवर्जन लागू हो जाएगा। कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाली बसें आज शाम 7:00 से डाइवर्ट हो जाएगी। इसके अलावा राजीव चौक मेट्रो स्टेशन भी रात 9:00 बजे के बाद बंद हो जाएगा। एडिशनल डीसीपी डीके गुप्ता ने बताया है कि आज रात 8:00 बजे के बाद कनॉट प्लेस के अंदर प्रवेश करने के लिए वाहनों को स्टीकर वितरित किए गए हैं। और साथ ही कनॉट प्लेस के अंदर 10 प्लेसेज पर गाड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।
नहीं मिलेगी मेट्रो की सुविधा:
न्यू ईयर सेलिब्रेशन अगर आप भी कनॉट प्लेस में मनाने जा रहे हैं तो जान लीजिए की आपको मेट्रो की सुविधा सिर्फ 9 बजे तक ही मिलेगी। डीएमआरसी ने एडवायजरी में बताया है कि शाम 8 बजे के बाद से किसी भी मेट्रो स्टेशन से राजीव चौक तक के लिए क्यूआर टिकट उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे। वहीं राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आप किसी भी गेट से बाहर नहीं निकल पाएंगे। डीएमआरसी ने इसके पीछे भीड़ नियंत्रण बताया है।
एडवायजरी में डीएमआरसी ने लिखा कि नए साल के जश्न के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए और लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस प्रतिबंध के अलावा बाकी सभी मेट्रो लाइन नॉर्मल तरीके से ही फंक्शनिंग में रहेंगी। डीएमआरसी ने बताया है कि 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को अंदर आने की अनुमति रहेगी। आखिरी मेट्रो के संचालन तक लोग मेट्रो स्टेशन पर आ सकते हैं।