Friday, 15 November 2024

दिल्ली की हवा फिर हुई खराब, कई इलाकों में AQI हुआ 300 के पार

Delhi News : दिल्ली में इन दिनों प्रदूषण की चपेट में नजर आ रहा है। चारों तरफ जहरीली हवा फैली…

दिल्ली की हवा फिर हुई खराब, कई इलाकों में AQI हुआ 300 के पार

Delhi News : दिल्ली में इन दिनों प्रदूषण की चपेट में नजर आ रहा है। चारों तरफ जहरीली हवा फैली हुई है। बता दें कि वायु गुणवत्ता खतरे के लाल निशान पर पहुंच चुकी है। दिवाली से पहले ही दिल्ली का ये हाल है। ऐसे में दिल्ली के लोगों को जहरीली हवा में सांस लेना पड़ रहा है। ऐसे में प्रदूषण का स्तर के निशान को पार कर चुका हैं।

खतरें कि निशान से पार हुई वायु गुणवत्ता

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्थिति में पहुंच रहा है। दिल्ली के लोग जहरीली हवा से जूझ रहे है। वायु गुणवत्ता खतरे के लाल निशान पर पहुंच चुकी है। बता दें कि पराली से जुड़े केस भी अभी कम हैं। ऐसे में आने वाले दिन दिल्ली के लोगों की सासों के लिए बेहद खतरनाक हो सकता हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब श्रेणी 318 चला गया। सर्दी शुरू होने से पहले यह स्थिति काफी डराने वाली है। सीपीसीबी के मुताबिक, आने वाले दो दिन राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

दिल्ली में बदला मौसंम का मिजाज

दिल्ली में जहरीली हवा के अलावा लोग मौसम के मिजाज भी ठीक नजर नहीं आ रहा हैं। सुबह और शाम में हल्की सर्दी और दिन में तेज धूप के साथ पड़ रही गर्मी से लोग परेशान हैं। बदलते मौसम के कारण लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। लोग सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार जैसे बीमारियों से ग्रस्त होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। दशहरे के बाद से दिल्ली में मौसम में बदलाव दिख रहा है। राहत की बात यह है कि लोगों को उमस भरी गर्म से छुटकारा मिला गया है।

 आनंद विहार समेत 16 इलाके रेड जोन में

दिल्ली में प्रदुषण का स्तर बेहद खराब स्थिति में होता जा रहा है। मंगलवार को एक्यूआई बढ़कर 318 पहुंच गया। सबसे ज्यादा खराब हालात आनंद विहार इलाके में रही। यहां AQI 377 दर्ज किया गया। बीते कई दिनों से यह इलाका काफी प्रदूषित है। दिल्ली सरकार ने इसे हॉटस्पॉट इलाकों में रखा है। इस इलाकें पर विशेष नजर रखी जा रही है। दिल्ली में 16 इलाकों को रेड जोन में रखा गया है। यहां की वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में पाई गई। इनमें आनंद विहार समेत वजीरपुर, रोहिणी, जहांगीरपुरी भी शामिल हैं।

ये इलाके रेड जोन में शामिल

सीपीसीबी (Central Pollution Control Board) के समीर एप के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को AQI का स्तर और बढ़ गया. राजधानी में सुबह का AQI 318 है और सोमवार को 307 था। दिल्ली का AQI दो दिन से बहुत खराब श्रेणी में चल रहा है। Delhi News

अलीपुर- 320

आनंद विहार- 377

अशोक विहार- 343

बवाना- 348

बुराड़ी- 342

द्वारका सेक्टर 8- 325

आईजीआई एयरपोर्ट- 316

जहांगीरपुरी- 355

मुंडका- 360

नजफगढ़- 317

नरेला- 322

पंजाबी बाग- 356

रोहिणी- 347

शादीपुर- 359

सोनिया विहार- 338

वजीरपुर- 351

लागू किया गया GRAP-2

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है। इसे देखते हुए जीआरएपी (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन) प्लान का स्टेज 2 लागू किया गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड(CPCB) के मुताबिक दिल्ली का औसत AQI 318 है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में है। इसे देखते हुए दिल्ली में मंगलवार सुबह 8 बजे से ग्रेप 2 लागू कर दिया गया है। इसके तहत कई तरह की पाबंदियां रहेंगी। इनमें जेनरेटर, प्राइवेट वाहनों को कम करने के लिए पार्किंग फीस बढ़ाया जाना, प्रतिदिन सड़कों पर मैकेनिकल/वैक्यूम स्वीपिंग और पानी का छिड़काव होगा। वायु प्रदूषण के बारे में लोगों को सलाह देने के लिए अखबारों, रेडियो आदि से अलर्ट करने की बात कही गई है। Delhi News

तेज धमाके से दहली दिल्ली, दिवाली से पहले रची जा रही कोई बड़ी साजिश!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post