Thursday, 4 July 2024

स्क्रैप व्यापारी से 50 हजार की रंगदारी मांगने के आरोपी नाबालिग सहित दो गिरफ्तार

अपराध जगत में पिछले आंकड़े देखें तो देखने को मिल रहा है कि भटके हुए कम उम्र के 16 से 27 के बीच के युवा गलत दिशा में अपराध की तरफ बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं

स्क्रैप व्यापारी से 50 हजार की रंगदारी मांगने के आरोपी नाबालिग सहित दो गिरफ्तार

Delhi News दिल्ली एनसीआर। अपराध जगत में पिछले आंकड़े देखें तो देखने को मिल रहा है कि भटके हुए कम उम्र के 16 से 27 के बीच के युवा गलत दिशा में अपराध की तरफ बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। दिल्ली एनसीआर वेलकम कॉलोनी में भी पकड़े गए अपराधी छोटी उम्र के हैं और एक तो उसमें नाबालिग ही है। उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने स्क्रैप के व्यापारी से रंगदारी और उसके घर स्कूटी से जाकर तीन गोलियां चलाने के मामले में दो आरोपियों को शुक्रवार की देर रात पकड़ा उसमें से एक नाबालिक 16 साल का है। वेलकम कॉलोनी में एक स्क्रैप के कारोबारी को 27 नवंबर को रंगदारी वसूलने और उसके घर गोलियां चलाने की बाबत पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों से दो पिस्टल बरामद की गई है।

नाबालिग बदमाश हाशिम बाबा गैंगस्टर का करीबी

नाबालिक बदमाश गैंगस्टर हासिम बाबा का करीबी बताया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने स्क्रैप के कारोबारी से 50 हजार की रंगदारी मांगी थी और उसके घर तीन गोलियां चला कर स्कूटी से भागे थे। पुलिस ने दोनों अपराधियों को पकड़ा है और एक बदमाश के पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली भी लगी है। पुलिस के मुताबिक जिले की स्पेशल स्टाफ टीम राहुल अधिकारी के नेतृत्व में 2 नवंबर की रात 3:30 बजे पूश्‍ते पर स्कूटी सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की गई लेकिन वह पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने 27 नवंबर को रंगदारी के बाबत तलाशी अभियान चला रखा था और इसी सिलसिले में वह तलाशी कर रहे थे। देर रात संदिग्ध अवस्था में आते देखकर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, नहीं रुकने पर पुलिस ने गोली भी चलाई जो बदमाश के पैर में लगी है।

शुक्रवार की देर रात 3:30 बजे पकड़ा था पुलिस ने

जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने निरीक्षक राहुल अधिकारी के नेतृत्व में जांच शुरू की। दो नवंबर की देर रात 3.30 बजे पुलिस ने तीसरे पुस्ते पर गश्त के दौरान स्कूटी से जा रहे दो युवकों को रोकने का प्रयास किया। दोनों बदमाश स्कूटी छोड़कर भागने लगे। एक बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी।

पकड़े गए बदमाश की पह चान

Delhi News in hindi

पकड़े गए बदमाश की पहचान पुलिस ने अक्की के रूप में की है। पकड़े गए बदमाश की पहचान हर्ष विहार निवासी अक्की के रूप में हुई है। जिसके मुठभेड़ के दौरान गोली लगी और उसे जग प्रवेश अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पकड़ा गया दूसरा बदमाश हाशिम बाबा का करीबी बताया गया है उसकी उम्र मात्र 16 वर्ष है।

पुलिस ने बदमाशों से दो पिस्टल बरामद की

बदमाशों के पास से पुलिस को दो पिस्टल मिली है। पूछताछ में बदमाशों ने कारोबारी के घर पर गोलीबारी करने की बात कबूल की है। 50 लाख की रंगदारी मांगने और कारोबारी को डराने के लिए गोलीबारी की थी।

पकड़ा गया बदमाश अक्की

पकड़े गए बदमाश की पहचान हर्ष विहार निवासी अक्की के रूप में हुई है, वहीं दूसरे बदमाश की उम्र 16 साल है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 27 नवंबर की रात एक बजे पुलिस को वेलकम के एक स्क्रैप कारोबारी के घर पर गोलीबारी की सूचना मिली थी। और शिकायत में उसने कहा था कि उसके घर डराने के लिए स्कूटी से बदमाश आए थे और वे तीन गोलियां चलाकर भागे थे। और उन्होंने उससे फोन पर ₹50 हजार की रंगदारी मांगी थी। और पुलिस को जांच में स्क्रैप व्यापारी के घर से तीन खाली खोखे भी मिले थे। इस बाबत पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को पकड़ने और उनके पास से दो पिस्टल बरामद करने की जानकारी दी है।

प्रस्तुति मीना कौशिक

आज का समाचार 3 दिसंबर 2023 : अशोक यादव की हत्या का प्लान, इंडिया बुक में दर्ज हुआ नाम

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post