ब्रह्मलीन हुए मानस मर्मज्ञ पंडित नरेंद्र जी महाराज, धर्माचार्यों में शोक की लहर

28 2
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:43 PM
bookmark

Delhi News : श्री रामायण विद्यापीठ के उत्तराधिकारी मानस मर्मज्ञ पंडित नरेंद्र जी महाराज ब्रह्मलीन (निधन) हो गए हैं। उनके निधन पर विभिन्न धर्माचार्य, राजनेताओं तथा स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वर्गीय नरेंद्र जी महाराज ने जीवन पर्यंत रामायण का देश विदेश में प्रचार किया।

Delhi News in hindi

पंडित नरेंद्र जी महाराज ने 5 दिसंबर को दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्री रामायण विद्यापीठ में अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे एक पुत्र और पौत्र का भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं। उनके निधन की जानकारी मिलने पर धर्माचार्य, राजनेताओं व गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

आपको बता दें कि 3 मार्च वर्ष 1929 को मेरठ में पंडित वीरेंद्र जी रामायणी महाराज के यहां जन्मे पंडित नरेंद्र जी महाराज ने जीवन पर्यंत रामायण का विश्व में प्रचार प्रचार किया। रामायण के प्रचार प्रसार को लेकर उन्होंने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जमकर ख्याति अर्जित की। रामायण का देश विदेश में प्रचार करने तथा धर्म के प्रति उनकी आस्था को देखते हुए प्रसिद्ध कथावाचक मुरारी बापू ने भी उन्हें तुलसी मानस अवार्ड से सम्मानित किया था।

रामजन्म भूमि अयोध्या से जुड़े रहे

राम जन्मभूमि अयोध्या से भी पंडित नरेंद्र जी महाराज का पुराना नाता रहा है। वह वर्ष 1945 से अयोध्या से जुड़े रहे और अंतिम समय तक उनका लगाव राम जन्मभूमि से रहा। अपने जीवन काल में वह महंत नृत्य गोपाल दास व अन्य संतों के संपर्क में रहे। पंडित नरेंद्र जी महाराज के परिवार द्वारा श्री रामायण विद्यापीठ की स्थापना की गई थी। यह परिवार पिछले ढाई सौ वर्षो से लगातार रामायण का विश्व में प्रचार करने में जुटा हुआ है।

बड़ी खबर : दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन से जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट, बनाई जाएगी लिंक लाइन

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

81 करोड़ लाभार्थियों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन: कान्ता कर्दम

भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और राज्यसभा सांसद कान्ता कर्दम ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस घोषणा की जानकारी दी

9 5 e1701947982670
New Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:19 AM
bookmark
New Delhi News : भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और राज्यसभा सांसद कान्ता कर्दम ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस घोषणा की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक निर्णय है जो पीएमजीकेएवाई को दुनिया की सबसे बड़ी सामाजिक कल्याण योजनाओं में शामिल करता है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू किया गया था। इस योजना के तहत देश भर के गरीब परिवारों को हर महीने 5 किलोग्राम मुफ्त खाद्यान्न दिया जा रहा है। 5 साल की अवधि में इस योजना पर 11.80 लाख करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस योजना से देश के 81.35 करोड़ गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा।

देश में किसी भी उचित मूल्य की दुकान से नि:शुल्क खाद्यान्न उठाने की अनुमति

इस योजना के तहत लाभार्थियों को देश में किसी भी उचित मूल्य की दुकान से नि:शुल्क खाद्यान्न उठाने की अनुमति होगी। यह योजना ओएनओआरसी-वन नेशन वन राशन कार्ड पहल के तहत लागू की जाएगी। इस योजना को लेकर कई राजनीतिक दलों ने स्वागत किया है। वहीं कांता कर्दम ने कहा कि यह योजना गरीबों के लिए एक बड़ी राहत है। New Delhi News in hindi

योजना का गरीब परिवारों को होगा फायदा

इस योजना से देशभर के 81.35 करोड़ गरीब परिवारों को सीधा फायदा होगा। योजना से गरीबों की पहली जरूरत भोजन की समस्‍या पूरी होगी। इस योजना पर सरकार का 11.80 लाख करोड़ रुपये की लागत खर्च होगी। योजना के तहत 5 किलोग्राम मुफ्त खाद्यान्‍न दिया जाता है। जिससे गरीबों का काफी भला होता है। अब पूरे देश में कहीं से भी उचित मूल्‍य की दुकान से राशल लिया जा सकता है।

दो व्यवसायियों को बंधक बनाकर कार, रुपये, मोबाइल, लूटने की बड़ी वारदात

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

पल्लव ने AIIMS की लाइन में खड़े होकर ट्विटर पर क्‍या लिखा जब मसीहा आया उसके पिता को बचाने

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट आई 4 दिसंबर 8:11 पर जिसमें ट्वीट पर पिता की गंभीर स्थिति को लेकर दिल को झकझोर देने वाला मैसेज था, लिखा था..

10 2 e1701870689114
New Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:29 PM
bookmark
New Delhi News नई दिल्‍ली। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट आई 4 दिसंबर 8:11 पर जिसमें ट्वीट पर पिता की गंभीर स्थिति को लेकर दिल को झकझोर देने वाला मैसेज था, लिखा था.. "मेरे पिता मरने वाले हैं.. मुझे पता है मैं क्या लिख रहा हूं। मैं एम्स की लाइन में खड़े होकर क्या बात लिख रहा हूं"

लाचारी में ट्विटर पर लिखा अपना दर्द

दरअसल पल्लव के पिता की हार्ट सर्जरी होनी थी और हाथ में पैसा नहीं था। पल्लव ने अपने पिता की गंभीर स्थिति और अपने खाली हाथों को देखकर एम्स की लंबी लाइन में खड़े होकर अपना दर्द ट्विटर पर बताते हुए लोगों से यूं ही कह दिया कि मैं अब अपने पिता को नहीं बचा पाऊंगा। यह बात एक एक्स यूजर पल्लव सिंह ने अपने पिता के बिगड़ते स्वास्थ्य और एम्स, दिल्ली में हार्ट सर्जरी ट्रीटमेंट के लिए सामने आई मुश्किल को लेकर लिखा था। एक सामान्य आदमी के पास जेब में इतना पैसा नहीं होता और ऐसी गंभीर स्थिति आ जाए तो वह खाली हाथ क्या कर सकता है।

फिल्म अभिनेता सोनू सूद आए मदद के लिए सामने

फिल्म अभिनेता सोनू सूद जो हमेशा मदद के लिए चर्चा में बने रहते हैं, जैसे ही सोनू सूद ने पल्लव का यह मैसेज ट्विटर पर देखा उन्होंने तुरंत लिखा.. हम तुम्हारे पिता को मरने नहीं देंगे। आप मेरे ट्विटर इनबॉक्स पर अपना नंबर शेयर करो। सीधे मुझे अपना नंबर दो और दूसरे ट्वीट पर नहीं अपना नंबर शेयर करना। जैसे ही पोस्ट वायरल हुई, सोनू सूद (Sonu Sood) ने उन्हें जवाब देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। New Delhi News in hindi

पल्लव परिवार के संपूर्ण प्रयास के बाद नहीं कर पा रहे थे पिता का इलाज

उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले पल्लव ने अच्छे ट्रीटमेंट और देखभाल के लिए परिवार के साथ काफी प्रयास किया, क्योंकि उनके पिता का दिल केवल 20 प्रतिशत ही काम कर रहा था। पल्लव ने यह भी लिखा था कि “मैं भारतीय मध्यम वर्ग से हूं जो भारत की अधिकांश आबादी है, और मुझे आखिरकार वह बिल मिल गया है जिसने मुझे गरीब होने का एहसास करा रहा है। एक अस्पताल का बिल। मुझे नहीं लगता कि मैं अपने पिता को बचा पाऊंगा।

सोनू सूद मसीहा के रूप में आ गए पल्लव की मदद करने

महत्वपूर्ण सर्जरी के लिए लंबे समय तक इंतजार का सामना करते हुए, पल्लव ने स्वास्थ्य देखभाल का खर्च उठाने में असमर्थ होने के कारण परिवार पर पड़ने वाले भावनात्मक और वित्तीय प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। वायरल पोस्ट को देखते ही अभिनेता सोनू सूद ने पोस्ट का जवाब दिया, "हम तुम्हारे पिता को मरने नहीं देंगे, भाई " अब हम ईश्वर से यही उम्मीद करते हैं कि पल्लव का इलाज सोनू सूद की मदद से पूरा हो सकेगा और उसके पिता सोनू सूद और सोशल मीडिया और सभी चाहने वालों से कह सकेंगे हां ईश्वर मदद के लिए सामने आ ही जाते हैं। प्रस्तुति मीना कौशिक

स्कूल में बच्ची के साथ किया था दुष्कर्म, नौ साल बाद कोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।