Greater Noida News : ACEO मोनिका रानी का भूमाफ़ियो पर सख़्त एक्शन

WhatsApp Image 2023 05 09 at 1.45.28 PM
Greater Noida News : ACEO Monica Rani's strict action against land mafia
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:33 AM
bookmark
  Greater Noida News : थाना जेवर में लेखपाल सहित 6 लोगों के ख़िलाफ़ सीईओ मोनिका रानी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। थाना जेवर तहसील के निरीक्षक के द्वारा इन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। भू माफियाओं द्वारा दूसरे की जमीन को अपनी जमीन पता कर मुआवजा हड़पने की कोशिश की जा रही थी। जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए बताई जा रही है  मामले की उच्च स्तरीय जांच में भू माफियाओं की साजिश का पर्दाफाश हुआ।

Greater Noida News :

  दूसरे की जमीन को अपनी जमीन बताकर की जा रही थी साजिश जेवर तहसील के निरीक्षक ने बताया कि भू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से किसी और के जमीन को अपनी जमीन बताकर यमुना प्राधिकरण को आपसी समझौते के आधार पर बिक्री की जा रही थी। आरोपियों द्वारा रबूपुरा की रहने वाली एक महिला ओमवती की जमीन खरीदने के लिए फाइल तैयार करा ली गई। जब मुआवजे के लिए खतरे नंबर का प्रकाशन हुआ तो पता चला कि जिस महिला के फोटो और पहचान पत्र लगे हुए हैं वह नकली हैं। मामले की उच्च स्तरीय जांच में हुआ खुलासा यह फाइल जेवर तहसील के लेखपाल और तहसीलदार द्वारा प्रमाणित की गई थी। जांच में पता चला कि जिस महिला के नाम से 4 करोड़ का मुआवजा उठाया जा रहा था वह महिला रबूपुरा की रहने वाली नहीं है। महिला मेरठ तहसील के किला परीक्षितगढ़ की रहने वाली है। मामले कि जांच में पता चला कि जेवर तहसील के लेखपाल तहसीलदार अधिवक्ता और बैंक कर्मचारियों द्वारा मिलकर अवैध तरीके से मुआवजा हड़पने की कोशिश की जा रही थी। ACEO मोनिका रानी का बयान मोनिका रानी ने बताया कि कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से जमीन को अपनी जमीन बताकर यमुना विकास प्राधिकरण को आपसी समझौते के आधार पर बैनामा द्वारा बिक्री किया तथा करीब 4 करोड रुपए का प्रतिकर का लाभ लेने का प्रयास किया। जब इस मामले में जाँच की गई तो दस्तावेज गलता पाए गए। बैंक प्रबंधक, लेखपाल, अधिवक्ता सहित 6 के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया है।

Noida News: सरकारी काम में बाधा डालने वाले तीन भाईयों की तलाश

अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : शहर में बढ़ रहा अवैध अतिक्रमण, आम नागरिकों का निकलना मुश्किल

WhatsApp Image 2023 05 09 at 1.04.29 PM
Greater Noida News: Illegal encroachment is increasing in the city, it is difficult for common citizens to get out
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 May 2023 06:38 PM
bookmark
  अमन भाटी Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा शहर पूरी तरह से समस्याओं का शहर बन चुका है। शहर में कहीं कूड़े का ढेर, तो कहीं मलबे के ढेर लगे हुए हैं। जगह जगह लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किए गए हैं जिससे आम नागरिकों का निकलना मुश्किल हो रहा है। यह अवैध अतिक्रमण जाम को बढ़ावा दे रहे हैं। लोगों द्वारा बार-बार शिकायत करने पर भी ऐसी समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है। लोगों को कहना है कि दुकानदार द्वारा 2, 3 हजार रुपए में अपनी दुकान के ठेली लगवा कर आगे अवैध अतिक्रमण कराया जाता है।

Greater Noida News :

  रेहड़ी पटरी की वजह से रोड़ों पर हो रहा अवैध अतिक्रमण ग्रेटर नोएडा शहर में बहुत ज्यादा अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है जिसके लिए प्राधिकरण के द्वारा अर्बन विभाग की टीम को निर्देशित किया हुआ है कि कहीं भी अतिक्रमण ना बढे़। लेकिन फिर भी ग्रेटर नोएडा शहर में जगह जगह रेहड़ी पटरी की वजह से रोड़ों पर कब्जा होता जा रहा है। ग्रेटर नोएडा में में नियर परी चौक ,अंसल मॉल के सामने, पेट्रोल पंप के बराबर में, गुर्जर भवन के पास रेहड़ी पटरी की वजह से जाम लगा रहता है। जबकि गुर्जर भवन के सामने पुलिस चौकी भी बनी हुई है। तब भी इन रेहड़ी पटरी वालों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है। सब्जी मार्केट बनने के बावजूद भी नहीं हो रही शुरू प्रवीण कुमार गर्ग ने बताया कि Beta-2 सेक्टर में सब्जी व फल वालों के लिए मार्केट बनाई गई है। मार्केट पूरी तरह बनकर तैयार काफी समय पहले हो चुकी है। जानकारी के अनुसार आवंटन भी हो चुका है। परंतु अभी तक मार्केट में दुकाने लगना शुरू नहीं हुई है। सब्जी व फल वाले अपनी दुकाने सड़क पर ही लगा रहे हैं। बीटा दो के निवासियों द्वारा मार्केट को ओपन कराए जाने की मांग की जा रही है। जिससे सड़क पर लोगों को परेशानी न हो और आवागमन बाधित न हो। अवैध अतिक्रमण कर रहे ठेले वालों से मंथली बांधते हैं अधिकारी निवासियों का कहना है कि अधिकारी बुलडोज़र चलाने की नौबत ही क्यूँ आने देते हैं। पहले तो सालों साल कोई रोकता टोकता नहीं है और जब वो किसी की आजीविका बन जाती है तब ध्वस्त की जाती है। शुरुवात में ही रोकेंगे तो कम से कम व्यक्ति एनी आजीविका तो तलाश लेगा। अभी भी ग्रेटर नोएडा शहर के हर कोने पर रेहड़ी जमनी शुरू हो गईं हैं लेकिन आज शुरुवाती दौर में कोई उनको टोकने तक नहीं जाएगा। कार्यक्रम के अधिकारियों द्वारा ठेलीया उठाई जाती है फिर पैसे देकर इनको छोड़ दिया जाता है। उसके बाद कुछ लोग आएंगे और अपनी मंथली बांध लेंगे। फिर दो-तीन महीने तक कोई भी कुछ भी नहीं कहेगा। तीन चार महीने बाद फिर इनको उठाया जाएगा फिर पैसे लेकर छोड़ने जाएगा फिर महीने की मंथली शुरू हो जाएगी।

Noida News: गैस सिलेंडर में लगी आग, आइसक्रीम वेंडर झुलसा

अगली खबर पढ़ें

Shraddha Murder Case: कोर्ट ने आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ आरोप तय किए

21 16
Shraddha Murder Case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:12 AM
bookmark

Shraddha Murder Case: नई दिल्ली। अपनी ‘लिव-इन’ साथी श्रद्धा वालकर की गला दबाकर हत्या करने और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ यहां की एक अदालत ने मंगलवार को हत्या और सबूत मिटाने के आरोप तय किये।

Shraddha Murder Case

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ ने कहा कि आरोपी के खिलाफ प्रथम दृष्टया भारतीय दंड विधान की धारा 302 (हत्या) और 201 (अपराध के सबूत गायब करना) के तहत अपराध के लिये मामला बनता है।

पूनावाला ने हालांकि आरोपों से इनकार किया और मुकदमे का सामना करने की बात कही। मामले की अगली सुनवाई एक जून को नियत की गई है। दिल्ली पुलिस ने 24 जनवरी को मामले में 6,629 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया था।

पूनावाला ने पिछले साल 18 मई को वालकर का कथित रूप से गला घोंट दिया था। इसके बाद उसने उसके शरीर के टुकड़े किए और उन्हें दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक फ्रिज में रखा।

उसने पकड़े जाने से बचने के लिये राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों में वालकर के शव के उन टुकड़ों को फेंक दिया था।

New Delhi : गरीबों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा देती हैं योजनाएं : सीतारमण

Noida News: फट गई गंगा जल की पाइप लाइन, नहीं मिल रहा 10 लाख की आबादी को पानी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।