BMW में अश्लील गाने, छात्राओं पर 24 घंटे नजर… चैतन्यानंद की गंदी हकीकत का खुलासा

BMW में अश्लील गाने, छात्राओं पर 24 घंटे नजर… चैतन्यानंद की गंदी हकीकत का खुलासा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Sep 2025 12:38 PM
bookmark
स्वामी चैतन्यानंद के खिलाफ छात्राओं द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों में पुलिस को लगातार घोर्त खुलासे हो रहे हैं। अब पता चला है कि आरोपी ने BMW कार में अश्लील संगीत बजाकर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की, हॉस्टल के CCTV फुटेजों को अपने फोन से नियमित रूप से देखा और ट्रस्ट से जुड़े 18 बैंक खातों और 28 एफडी में जमा लगभग ₹8 करोड़ को फ्रीज कराया गया है। यह मामले की गहराई को दर्शाता है कि यह सिर्फ एक व्यक्तिगत आरोप नहीं बल्कि प्रणालीगत गठजोड़ एवं लेकर होने वाली मनसूबाबाजी की कहानी भी हो सकती है। Swami Chaitanyanand

8 करोड़ रुपये फ्रीज

पुलिस ने चैतन्यानंद से जुड़े ट्रस्ट के 18 बैंक खातों और 28 फिक्स्ड डिपोजिट्स पर करीब ₹8 करोड़ जमा पाए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह राशि संदिग्ध लेन‑देन और नकदी प्रवाह की कड़ी हो सकती है और इसके पीछे क्लियर ट्रेल को खंगाला जा रहा है। अब ये राशि फ्रीज कर दी गई है ताकि वित्तीय गतिविधियों की पड़ताल हो सके।पुलिस को छात्राओं ने बताया कि ऋषिकेश में रहते समय चैतन्यानंद ने उन्हें अपनी BMW में ले जाकर अश्लील गाने बजाए। रास्ते में उन्होंने छेड़छाड़ की और लौटते समय छात्राओं का आत्मसम्मान ठेस पहुंचाया गया। इसके अलावा, जांच में यह भी सामने आया है कि चैतन्यानंद ने मठ परिसर एवं हॉस्टल के CCTV कैमरों का सीधा नियंत्रण अपने फोन पर रखा था। कहा गया है कि वह उन फुटेजों को नियमित रूप से देखता था और छात्राओं की गतिविधियों पर नजर रखता था। यह खुलासा घटना की गंभीरता को और बढ़ाता है।

यह भी पढ़ें: Baby I love you’ से लेकर डिग्री रोकने तक: चैतन्यानंद का खेल बेनकाब

पुलिस हर एंगल से कर रही है तलाश

चैतन्यानंद मामले की गहराई और संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस हर संभव एंगल से उसकी तलाश कर रही है। सूत्रों का कहना है कि वह फरार रहने के दौरान वेश बदलकर छिपने की कोशिश कर सकता है। पुलिस टीमों ने विभिन्न राज्यों में दबिशें दी हैं और संभावित ठिकानों की जानकारी जुटाई है। 23 जुलाई को पहली FIR दर्ज करने के बाद जितनी जांच सामने आई है वह तीव्र और विस्तृत रही है। छात्रों की शिकायतों में धमकियों, देर रात व्हाट्सएप मैसेज और मनमाने फैसलों के आरोप शामिल हैं। मठ की ओर से दिए गए सबूतों में 300 से अधिक पन्नों का डिजिटल एवं लिखित प्रमाण हैं। उक्त रिपोर्टों के आधार पर पुलिस ने नया मामला दर्ज किया है और दायरा बढ़ाया है। साथ ही, मठ द्वारा चैतन्यानंद का पावर ऑफ अटॉर्नी रद्द कर दिया गया है और 11 सदस्यीय नई गवर्निंग काउंसिल बनाई गई है ताकि उसकी सत्ताधारी पकड़ कमजोर हो सके। Swami Chaitanyanand
अगली खबर पढ़ें

Baby I love you’ से लेकर डिग्री रोकने तक: चैतन्यानंद का खेल बेनकाब

Baby I love you’ से लेकर डिग्री रोकने तक: चैतन्यानंद का खेल बेनकाब
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:26 PM
bookmark

दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च में छात्राओं के साथ यौन और मानसिक उत्पीड़न का मामला सामने आया है, जिसने पूरे संस्थान को हिला कर रख दिया। पीड़ित छात्राओं में ज्यादातर वे थीं, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी। आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती अपनी शक्ति का इस्तेमाल कर किसी को डराता, किसी को विदेश यात्राओं का लालच देकर जाल में फंसाता था। संस्थान पर उसका पूर्ण नियंत्रण होने के कारण छात्राएं लंबे समय तक खामोश रहीं।    SRISIIM

लेकिन उसकी बढ़ती मनमानी और दबाव से तंग आकर, आखिरकार उन्होंने हिम्मत जुटाई और पुलिस को पूरी कहानी बताई।आरोप है कि चैतन्यानंद ने हॉस्टल के लगभग हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे, यहां तक कि बाथरूम के पास भी। हर फुटेज वह खुद देखता और छात्राओं से निजी और असहज सवाल पूछता। छात्राओं के मुताबिक, सिक्योरिटी के बहाने लगाए गए ये कैमरे असल में उनकी हर गतिविधि पर नजर रखने का उपकरण थे।

हॉस्टल में गुप्त CCTV और व्यक्तिगत सवाल

छात्राओं का आरोप है कि चैतन्यानंद सरस्वती ने संस्थान के हॉस्टल में हर कोने पर CCTV कैमरे लगवाए थे, जिनमें बाथरूम के आसपास भी कैमरे शामिल थे। सुरक्षा के नाम पर लगाए गए इन कैमरों का असली मकसद छात्राओं पर नजर रखना और उन्हें मानसिक रूप से दबाना था। पीड़ितों के मुताबिक, वह हर फुटेज को ध्यान से देखते और छात्रों से अश्लील और व्यक्तिगत सवाल पूछते थे। छात्राओं का कहना है कि चैतन्यानंद अक्सर पूछते—“क्या तुमने किसी से शारीरिक संबंध बनाए हैं? अगर हाँ, तो कंडोम इस्तेमाल किया?” इतना ही नहीं, देर रात व्हाट्सऐप पर ‘Baby, I love you’ जैसे संदेश भेजकर भी छात्राओं पर दबाव बनाते थे। कई छात्राओं को उनके निजी कक्ष में बुलाया जाता और विदेश यात्रा या अन्य फायदे का लालच देकर उन्हें प्रभावित किया जाता। एक छात्रा ने यह तक बताया कि उसे जबरन मथुरा ले जाने की कोशिश की गई।

यह भी पढ़े: 41 साल का इंतजार खत्म, दुबई में फाइनल में भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान

विरोध करने पर दंडित किया जाता था

जो छात्राएं विरोध की हिम्मत करती थीं, उन्हें चैतन्यानंद और उनके समर्थकों द्वारा लगातार निशाना बनाया जाता था। उनकी उपस्थिति काट दी जाती, अंक कम कर दिए जाते और डिग्री रोकने की धमकी दी जाती। मामले की एफआईआर में तीन महिला स्टाफ के नाम भी शामिल हैं, जिनमें एक असोसिएट डीन भी है। आरोप है कि इन स्टाफ ने छात्राओं पर दबाव बनाया, सबूत मिटाने को कहा और पहचान छिपाने के लिए नाम बदलवाने की मांग तक की। एक पीड़िता ने बताया कि स्वामी ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया, उसे हॉस्टल में अलग-थलग कर दिया और उसकी हर गतिविधि पर नजर रखी। साथ ही धमकी दी गई कि अगर उसने विरोध किया तो उसका राज प्रभावशाली लोगों के सामने उजागर कर दिया जाएगा। छात्राओं के लिए यह सिर्फ मानसिक उत्पीड़न नहीं, बल्कि एक भयावह जाल था, जिसमें हर कदम पर निगरानी और दबाव था।

आरोपी फरार, लुकआउट सर्कुलर जारी

60 वर्षीय चैतन्यानंद सरस्वती अगस्त से ही फरार हैं। पुलिस के अनुसार वह लगातार अपना भेष बदल रहे हैं और नए ठिकानों पर छिपकर खुद को पकड़ने से बचने की कोशिश कर रहे हैं। उनके खिलाफ अब लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है। श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च सीधे शृंगेरी पीठ के अधीन आता है, और इसी पीठ ने पुलिस से चैतन्यानंद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी की फरारी और उसकी हरकतें अब जांच में और भी ज्यादा संवेदनशील और जटिल मोड़ ले रही हैं।    SRISIIM

अगली खबर पढ़ें

रोहिणी ने यौन उत्पीड़न को लेकर दी आत्महत्या की धमकी, चंद्रशेखर पर लगाए गंभीर आरोप

रोहिणी ने यौन उत्पीड़न को लेकर दी आत्महत्या की धमकी, चंद्रशेखर पर लगाए गंभीर आरोप
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Sep 2025 04:35 PM
bookmark
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद के सामने नई मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। इंदौर की पीएचडी स्कॉलर रोहिणी घावरी ने सांसद पर यौन उत्पीड़न समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अब रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट साझा करते हुए खुदकुशी की धमकी दी है। जिससे चंद्रशेखर ही नहीं प्रशासन की भी नींद उड़ गई है। New Delhi News :

रोहिणी ने ट्विटर पर पोस्ट डाला

रोहिणी ने चंद्रशेखर, उनकी पत्नी और बच्चे की तस्वीर साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि "मेरा जीवन बर्बाद कर के खुशियां मना रहा है। आज ही तेरे नाम पर जहर खाऊंगी। तुम सब को मेरा अंतिम अलविदा।" इसके अलावा, उन्होंने दो और पोस्ट साझा की हैं, जिनमें उन्होंने अपने कथित उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का जिक्र किया। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि "कायर नीच मुझे रात में 3-3 बजे रो-रो कर इस रिश्ते में जबरदस्ती बांधे रखता था। मैं समझा-समझा के थक जाती थी कि मत कर, परेशान तो मरने की धमकी देता था। मैंने उसके दुख में उसे संभाला, लेकिन उसने मेरी ही जिंदगी का तमाशा बना दिया।"

आत्महत्या करने की धमकी

इस पोस्ट के बाद राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि, अभी तक सांसद चंद्रशेखर या उनके कार्यालय की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन अगर रोहिणी ने अपने कहे के अनुसार आत्महत्या कर ली तो चंद्रशेखर और प्रशासन दोनों के लिए ही मुश्किल हो जाएगी। रोहिणी कथित रूप से चंद्रशेखर की पूर्व गर्लफ्रेंड है। उसका कहना है कि उसने इस संबंध को रोकने का बहुत प्रयास किया लेकिन चंद्रशेखर ही नहीं माना। और उसे बहला-फुसलाकर इस रिश्ते को आगे बढ़ाता रहा। आज आजित आकर वह आत्महत्या करने जा रही है। New Delhi News