गुरुग्राम में अवैध निर्माणों पर कड़ी कार्रवाई, 315 आशियानों को किया गया ध्वस्त

Bulldozer Action
Bulldozer Action
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Mar 2025 04:45 PM
bookmark
Bulldozer Action : गुरुग्राम के सरस्वती कुंज में मंगलवार को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग (डीटीपीई) की ओर से बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। इस दौरान 85 पक्की और 230 कच्ची झुग्गियों को ध्वस्त किया गया। सरस्वती कुंज में अवैध रूप से बने निर्माण 500 से 750 गज के 10 प्लॉटों पर फैले हुए थे। इसके अलावा, दो ग्रीन एरिया को भी खाली कराया गया। अभियान के दौरान अधिकारियों ने एक पॉकेट को टारगेट कर अवैध व्यावसायिक गतिविधियों पर सख्त कदम उठाए।

रेस्टोरेंट और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई

डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में इस कार्रवाई के तहत, रिहायशी प्लॉट पर चल रहे फोरेस्टा रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया। वहीं, प्लॉट नंबर 31 पर बन रहे एक नए रेस्टोरेंट को ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा, प्लॉट नंबर 33 पर बनी चार मंजिला इमारत, जिसमें जेप्टो स्टोर और किराना कार्ट संचालित हो रहे थे उसे भी सील कर दिया गया।

सरस्वती कुंज में लगातार हो रही कार्रवाई

सरस्वती कुंज में लगातार अवैध निर्माणों के खिलाफ तोड़फोड़ अभियान चलाया जा रहा है। चूंकि इस कॉलोनी में प्लॉटों के मालिकाना हक को लेकर विवाद हैं इसलिए यहां नक्शा पास करवाने और निर्माण कार्य पर रोक लगी हुई है। बावजूद इसके, कई खाली प्लॉटों पर झुग्गियां बनाकर किराए पर दी जा रही थीं। गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) की इन्फोर्समेंट विंग अस्वीकृत सीएलयू (भू उपयोग परिवर्तन) मामलों की साइटों का सर्वेक्षण करेगी। जीएमडीए के पास 42 गांवों में सीएलयू मामलों को मंजूरी देने का अधिकार है, लेकिन यदि कोई सीएलयू खारिज कर दिया गया है या उसका आशय पत्र (LOI) समाप्त हो चुका है, तो अब उसकी स्थिति की जांच की जाएगी।

135 साइटों का किया जाएगा सर्वे

अधिकारियों के मुताबिक, 135 साइटों की पहचान की गई है, जिनका सर्वे किया जाएगा। यदि कोई भी निर्माण अवैध पाया जाता है तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस सर्वेक्षण के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, जिनमें से प्रत्येक टीम में तीन सदस्य होंगे और वे संबंधित एटीपी को रिपोर्ट सौंपेंगे। सरकार और प्रशासन लगातार अवैध निर्माणों पर नकेल कसने की कोशिश कर रहे हैं। खासतौर पर गुरुग्राम जैसे इलाकों में अवैध कब्जों और अनधिकृत व्यावसायिक गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

नोएडा का प्रत्‍येक समाचार, 07 मार्च के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

पंकज सिंह करेंगे मोहल्ला क्लीनिक बंद , बताया ठगी का अड्डा

Untitled design 6
Delhi:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:51 AM
bookmark
Delhi: दिल्ली में भाजपा अपनी सरकार बनाते ही ऐक्शन में आ गई है।सरकार दिल्ली में कई फैसले ले चुकी है और अब बारी है मोहल्ला क्लीनिक की, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने ऐलान कर दिया है कि राजधानी मे तत्काल रूप से 250 मोहल्ला क्लीनिक को बंद करा जाए। उन्होनें क्लीनिक बंद करने का तर्क बताया कि ये क्लीनिक केवल कागजो पर है और उन्हें किराए की जमीन पर खोलने कि तैयारी है।

क्या है मोहल्ला क्लीनिक बंद करने का कारण?

पंकज सिंह ने बताया कि अभी तक इसके किराये के पैसों का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जा रहा है इसलिए इन्हें तुरंत बंद कर देना चाहिए। पंकज सिंह ने केजरीवाल के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को फ्रॉड का सबसे ब़डा अड्डा बताया है। दरअसल पंकज सिंग ने जानकारी दी कि करीब 250 क्लीनिक किराए पर चल रहे है और इनमें से कई कागजों में ही चल रहे है। जिसे हर महीने 20-25 हजार भुगतान किया जाता है औऱ बिजली के बिल का अलग से भुगतान होता है इसलिए इन क्लीनिक को भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा बताया गया। उन्होनें कहा कि पिछली सरकार के कई काम केवल कागजो तक सीमित थे इसलिए वर्तमान सरकार इसे जारी नहीं रखेगी और और अपनी योजनोएं बना कर दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारा जायेग।

जल्द दिल्ली (Delhi) में देखने को मिलेगा बदलाव

100 दिनों में दिल्ली में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंकज सिंह ने आयुष्मान योजना को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। उन्होनें बताया कि जल्द ही केंद्र सरकार के साथ एक MoU साईन किया जायेगा।इसके साथ ही राजधानी में जल्द ही डेंटल वैन्स शुरु करने के बारे में जिसमें 10 डेंटल वैन्स ग्रामीण इलाके में सर्विस देगी इसके बारे में भी पंकज सिंह ने बताया। इसके अलावा प्रधानमंत्री जन औषधि योजना लागु करके अस्पतालों में जन औषधि केंद्र खोलने के तैयारी है। बता दें कि आयुष मिशन योजना भी लागु की जायेगी। Delhi:

संभल इलाके में बन रहीं कई पुलिस चौकियां, पत्थरबाजी रोकने की तैयारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें। देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।
अगली खबर पढ़ें

दिल्ली वालों को इस वर्ष मिलेगी नई सौगात, मेट्रो की गोल्डन लाइन

Golden metro 2
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Mar 2025 06:12 PM
bookmark
Delhi News : दिल्ली मेट्रो की गोल्डन लाइन, जिसे पहले सिल्वर लाइन के नाम से जाना जाता था, दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के चौथे चरण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह लाइन इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 से तुगलकाबाद तक फैलेगी, जिससे दक्षिणी दिल्ली के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जोड़ा जाएगा। दिल्ली वासियों के लिए यह एक सौगात है, जो उनकी सुविधाओं को बढ़ाते हुए एक नई सौगात लेकर आई है।

मुख्य विशेषताएं :

- लाइन का नाम: गोल्डन लाइन - लाइन नंबर: 10 - कुल लंबाई: 25.82 किलोमीटर - स्टेशनों की कुल संख्या: 16 - संरचना : 4 एलिवेटेड और 12 भूमिगत स्टेशन - निर्माण प्रारंभ : जून 2022 - अपेक्षित पूर्णता : मार्च 2026

स्टेशनों की सूची :

1. टर्मिनल 1 आई.जी.आई एयरपोर्ट 2. दिल्ली एरोसिटी 3. महिपालपुर 4. वसंत कुंज 5. किशनगढ़ 6. छत्तरपुर 7. छत्तरपुर मंदिर 8. इग्नू 9. नेब सराय 10. साकेत जी-ब्लॉक 11. अंबेडकर नगर 12. खानपुर 13. संगम विहार - तिगड़ी 14. आनंदमयी मार्ग 15. पुल पहलादपुर 16. तुगलकाबाद स्टेशन

परियोजना का उद्देश्य

गोल्डन लाइन का उद्देश्य दक्षिणी दिल्ली के प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ते हुए यात्रियों के लिए यात्रा के समय को कम करना और शहर की कनेक्टिविटी में सुधार लाना है। यह लाइन सड़कों पर बढ़ते यातायात, भीड़भाड़ और प्रदूषण को कम करने में भी सहायक होगी। जून 2022 में एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर और लार्सन एंड टुब्रो द्वारा इस लाइन का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। हालांकि, कोविड-19 महामारी के कारण कुछ देरी हुई, लेकिन अब यह परियोजना प्रगति पर है और मार्च 2026 तक इसके पूरा होने की उम्मीद है।

भविष्य की योजनाएं

डीएमआरसी ने गोल्डन लाइन को आगामी नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक विस्तारित करने की योजना बनाई है, जिससे एयरोसिटी से सीधा लिंक प्रस्तावित किया गया है। यदि यह प्रस्ताव स्वीकार किया जाता है, तो गोल्डन लाइन की पहुंच और भी व्यापक हो जाएगी। गोल्डन लाइन के संचालन से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंच में सुधार होगा और दिल्ली मेट्रो के कई उपयोगकतार्ओं के लिए आवागमन की चुनौती आसान हो जाएगी। यह लाइन दक्षिणी दिल्ली के प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ते हुए यात्रियों के लिए यात्रा के समय को कम करेगी और शहर की कनेक्टिविटी में सुधार लाएगी। Delhi News

दिल्ली सरकार ने तैयार की बेहतरीन प्लानिंग, यमुना नदी में जल्द दौड़ेगी क्रूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।