Noida News : कैंसर की रोकथाम को लेकर मंथन

PHOTO 2022 04
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Apr 2022 05:26 PM
bookmark
Noida : नोएडा । भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के स्थायी संसदीय समिति के चार दिवसीय अध्ययन दौरे के अंतर्गत गौतमबुद्ध नगर के सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार डा. महेश शर्मा ने कैंसर उपचार एवं अनुसंधान के लिए प्रमुख केंद्र 'टाटा मेमोरियल अस्पताल' नवी, मुंबई में प्रदेश के मुख्य सचिवों एवं स्वास्थ्य प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में कैंसर मरीजों हेतु उच्चतम स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराने एवं कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम के लिए बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन व आपेक्षित ज्ञान आधार तैयार करने पर गहन चर्चा की गयी। इससे पहले राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान सेंटर, बैंगलोर में स्वास्थ्य प्रबंधन से जुड़े प्रदेश के मुख्य अधिकारियों एवं राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बेहतर व्यवस्थापन एवं उच्चतम स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के विषय पर भी गहनता के साथ चर्चा हुई।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : एनएमआरसी की 31वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न

IMG 20220428 WA0131
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:25 AM
bookmark
Noida : नोएडा । नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) की 31वीं बोर्ड बैठक सेक्टर-29 स्थित गंगा शॉपिंग काम्पलेक्स कार्यालय में की गयी। बोर्ड बैठक में एनएमआरसी के वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 287.62 करोड (नेट) का बजट अनुमोदित किया गया। वहीं आंतरिक लेखा रिपोर्ट का भी अनुमोदन किया गया। इस दौरान सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5 के लिए डीपीआर के लिए भारत सरकार की मंजूरी की दिशा में तेजी लाने पर चर्चा हुई। मई तक इस डीपीआर को मंजूरी मिलने की संभावना है। बोर्ड बैठक में शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-51 तथा 52 स्टेशन के बीच फुटओवर ब्रिज का निर्माण नोएडा प्राधिकरण द्वारा कराया जाएगा। यह कार्य एक वर्ष में पूरा किया जाएगा। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए यह बोर्ड बैठक की गई। बोर्ड बैठक में एनएमआरसी के चेयरमैन तथा आवासन व शहरी विकास मंत्रालय के अपर सचिव कामरान रिजवी, प्रबंधक निदेशक व नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी, निदेशक तथा शहरी विकास मंत्रालय के वित्तीय सलाहकार श्याम सुंदर दुबे, निदेशक जयदीप, उप्र सरकार की प्रतिनिधि व एचडीपी की सचिव नीना शर्मा, कार्यकारी निदेशक व नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ प्रवीण मिश्रा आदि मौजूद थे।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : प्रमुख महाप्रबंधक ने अंडरपास व फ्लाईओवर का किया निरीक्षण

IMG 20220429 WA0027
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:24 AM
bookmark
Noida: नोएडा । नोएडा प्राधिकरण के प्रमुख महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने पर्थला चौक पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर व ग्राम बहलोलपुर के समीप निर्माणाधीन अंडरपास के कार्यों का निरीक्षण किया।उन्होंने परियोजना के संविदाकार को निर्देशित किया गया कि पर्याप्त मैनपावर तैनात करते हुए सुनियोजित रूप से कार्य को पूरा कराया जाए। साथ ही रोजाना की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया जाए। निरीक्षण के दौरान पाया गया अंडरपास का काम तेजी से किया जा रहा है। इसके निर्माण में 30.29 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। उक्त अंडरपास के निर्माण के उपरान्त एफएनजी से सेक्टर-63, 64, 65 व 69 आदि सेक्टरों को आने व जाने वाला ट्रैफिक बिना किसी ट्रैफिक लाईट के गुजर सकेगा। जिससे सड़क पर आवागमन में काफी सुविधा प्राप्त होगी। इसके बाद पीजीएम ने पर्थला चौक पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कार्य का भी निरीक्षण किया गया। इसमे पाईल, पाईल कैप, पियर एवं पियर कैप का कार्य पूर्ण हो चुका है। साथ ही सभी 784 प्रीकास्ट क्रैश बैरियर की कास्टिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है।  निर्धारित 7732 वर्गमी आर.ई. वॉल पैनल की कास्टिंग भी पूर्ण हो चुकी है।  फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जुलाई 2022 में पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है। इसके निर्माण में 80.54 करोड़ खर्च किए जा रहे है। फ्लाईओवर के निर्माण से सेक्टर-51, 52, 61, 70, 71, 72, 73, 74, 75, 76, 77, 78, 79, 121, 122 के निवासियों को यातायात में काफी सुगमता होगी। इसके अतिरक्ति दिल्ली, सरिता विहार से गाजियाबाद, हापुड़ व ग्रेटर नौएडा वेस्ट को जाने के लिए सिग्नल-फ्री यातायात मिल सकेगा साथ ही ग्रेटर नौएडा वेस्ट में रहने वाले कई लाख लोगों को आवागमन की सुविधा भी मिलेगी।