Dankaur News : थाना दनकौर क्षेत्र गुरुवार की सुबह काम करने के लिए जा रही एक महिला सफाई कर्मचारी को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर लगने से महिला सफाई कर्मी गंभीर रुप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Dankaur News
जानकारी के अनुसार, सफाई कर्मचारी जगबीरी पत्नी सुरेश निवासी ग्राम चीती, थाना दनकौर गांव में ही स्थित जूनियर स्कूल में काम करने के लिए जा रही थी कि एक तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि जगबीरी गंभीर रुप से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। महिला को राहगीरों व परिजनों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने पर उक्त महिला को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ट्रैक्टर और कार में भिड़ंत, महिला की गई जान
इसके अलावा यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर बीती रात्रि ट्रैक्टर और इको कार में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में इको कार सवार महिला की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोडक़र फरार हो गया।
मूल रूप से बटेश्वर आगरा निवासी विद्या देवी अपने परिजनों के साथ बीती रात्रि गाड़ी से दिल्ली आ रही थी। जीरो पॉइंट के पास तेज गति में आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ने इको कार में टक्कर मार दी। इस भिड़ंत में इको कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 4 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना बीटा-2 पुलिस ने घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान विद्या देवी की मौत हो गई। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हाइड्रोलिक मशीन में फंस गया युवक का सिर, आगे जो हुआ उससे सभी हैरान
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।