Sunday, 19 May 2024

नोएडा में फ्लैट खरीदने वालों की अब बल्ले-बल्ले, नहीं भटकना पड़ेगा दर-बदर

Noida News- देश की राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में प्रॉपर्टी खरीदना हर किसी का सपना होता है। खासतौर…

नोएडा में फ्लैट खरीदने वालों की अब बल्ले-बल्ले, नहीं भटकना पड़ेगा दर-बदर

Noida News- देश की राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में प्रॉपर्टी खरीदना हर किसी का सपना होता है। खासतौर से जब बात आती है, दिल्ली एनसीआर की तो यहां पर फ्लैट खरीदने की हमेशा होड़ लगी रहती है। किसी भी नई परियोजना के आते ही लाखों की संख्या में खरीददार खड़े हो जाते हैं। ऐसे में कई बार खरीददार गलत बिल्डर के चंगुल में फंस दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो जाते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला जब ट्विन टावर के ध्वस्त होते ही, हजारों लोगों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा। इसके अलावा नोएडा क्षेत्र में करीब 1 लाख फ्लैट खरीददार बिल्डरों के झांसे में फंसे हुए हैं। देश विदेश से जुड़े खरीददार बिल्डरों के हवा हवाई बातों में आकर फ्लैट की बुकिंग करवा लेते हैं और उन्हें रजिस्ट्री के लिए सालों साल भटकना पड़ता है। नोएडा में अलग-अलग परियोजनाओं में करीब 70 हजार खरीददारों को 10 साल बाद भी फ्लैट नहीं मिल सका है। लेकिन अब इस परेशानी का हल मिल गया है।

अगर आप भी नोएडा शहर में फ्लैट खरीदने का सपना रखते हैं, और आपके मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर किस बिल्डर पर भरोसा करें? शहर की कौन सी बिल्डर परियोजनाओं में फ्लैट लेना आपके लिए उचित रहेगा और किन परियोजनाओं में फंसने का डर है? तो अब आपको अधिक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि अब नोएडा प्राधिकरण  आप तक सही बिल्डर्स की जानकारी लेकर खुद आएगा।

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) देगा सही परियोजनाओं की जानकारी –

नोएडा प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट http://noidaauthorityonline.in पर अब नोएडा की अच्छी पर योजनाओं की सूची डाली जाएगी। इसके साथ ही वेबसाइट पर डिफॉल्टर और फंसी हुई परियोजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी, जिसकी मदद से नोएडा में फ्लैट खरीदने की इच्छा रखने वाले खरीददार सही पर योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल कर, बिना दर-दर भटके, सही बिल्डर्स के जरिए फ्लैट खरीद सकेंगे।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक आधिकारिक वेबसाइट पर बिल्डरों की सूची डालने का ट्रायल अंतिम चरण पर पहुंच चुका है, और प्रयास है कि 1 सप्ताह के अंदर वेबसाइट पर सही परियोजनाओं की फाइनल सूची डाल दी जाएगी।

वेबसाइट पर डाली जाने वाली सही एवं अच्छी परियोजनाओं की सूची निम्लिखित बातों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है –

1. अच्छी परियोजनाओं में उन बिल्डरों को शामिल किया गया है जिन पर किसी प्रकार का बकाया नहीं है।

2. प्रोजेक्ट के सभी टावर के नक्शे पास हुए हैं, और नक्शे के विपरीत किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया गया है।

इसके अतिरिक्त वेबसाइट पर प्रोजेक्ट खरीदने वाले सभी खरीददारों से जुड़ी पूरी जानकारी भी दी जाएगी।

वेबसाइट पर होगी डिफॉल्टर बिल्डरों की भी जानकारी –

नोएडा प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर अच्छी परियोजनाओं के अलावा डिफॉल्टर बिल्डर एवं परियोजनाओं का भी ब्यौरा डाला जाएगा। ब्योरे में बिल्डर के ऊपर कितना रुपया बकाया है, कुल कितने फ्लैट बनने थे और कितने बन चुके हैं? कितने टावर या फ्लैट का अधिभोग प्रमाण पत्र प्राप्त है? काम कब शुरू हुआ था कब से बंद पड़ा है? इन सभी बातों की जानकारी दी जाएगी।

वेबसाइट पर डाली गई इन सभी जानकारियों की मदद से खरीददार, किसी भी प्रॉपर्टी को खरीदने से पहले आसानी पूर्वक उसकी गुणवत्ता को परख पाएगा। इससे काफी हद तक खरीददार, डिफॉल्टर बिल्डर के झांसे में आने से बचेंगे, और बिना कहीं फंसे सही बिल्डर से फ्लैट खरीद सकेंगे।

BIG BREAKING: गाजियाबाद में तोड़फोड़ की बड़ी कार्रवाई जारी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post