Greater Noida: गोल चक्करों पर ट्रैफिक लाइट व कैमरे लगाये जाएं

Photo 4
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:16 AM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा । फैडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूएज ग्रेटर नोएडा ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण(Greater Noida Authority)  के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेन्द्र भूषण (Chief Executive Officer Narendra Bhushan) से मांग की है कि सूरजपुर से लेकर कासना के मध्य जो भी गोल चक्कर है उन पर ट्रैफिक लाइट व कैमरे लगाये जाएं। पीक ऑवर्स में यहां अक्सर जाम की स्थिति रहती है।  फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर व महासचिव दीपक कुमार भाटी के नेतृत्व में फेडरेशन ऑफ आर0डब्ल्यू0ऐज़ ग्रेटर नोएडा के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्यकार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण से मिला और एक दस सूत्रीय ज्ञापन उनको सौपा। जिसमें ग्रेटर नोएडा से नोएडा के मध्य मेट्रो चलवाने,सूरजपुर से कासना के मध्य गोलचक्करों पर ट्रैफिक सिग्नल व कैमरों की व्यवस्था ,ओ0टी0एस स्कीम,आवासीय मकानों के एफ 0ए 0आर बढ़वाने ,अवैध रूप से पेड़ो के कटान पर कार्यवाही,प्लानिग विभाग द्वारा नियमो का पालन न करना ,आर0डब्ल्यू0ए  को मान्यता,आवारा कुत्तों व बंदरो की व्यवस्था करने तथा फैडरेशन ने इसके अलावा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-20 व सेक्टर-03 की टूटी हुई सड़कों को ठीक करवाने, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36, 37 सिग्मा-1, 2, 34, ओमिक्रॉन-1, 3, ज्यू-1, 2, 3, म्यू-1, 2, ईटा, डेल्टा-3 आदि में सामुदायिक भवनों का निर्माण व पार्कों में ओपन जिम बनवाने की मांग भी की है। मुख्यकार्यपालक अधिकारी ने फेडरेशन को सभी विषयों पर गंभीरता से कार्य करने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर देवराज नागर, आलोक नागर तिलकराम भाटी उपस्थित रहे।
अगली खबर पढ़ें

Noida : संकट में नए अवसर खोजना जरूरी: प्रो. निक

Amity pic copy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:32 AM
bookmark
Noida : नोएडा ।  एमिटी इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल (Amity International Business School) द्वारा स्थायी विश्व स्तरीय संगठन बनाने के लिए व्यक्ति, ध्यये, साझेदारी, ग्रह और प्रदर्शन का पोषण पर बृहद अंर्तराष्ट्रीय व्यापार और शोध सम्मेलन इनबुश एरा वर्ल्ड सम्मेलन 2022 का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का शुभारंभ यूके के नार्थम्पटन विश्वविद्यालय के वाइस चासंलर प्रो निक पेटफोर्ड, यूके के चेलसी फूटबाल क्लब के नवाचार और शोध प्रमुख बेन स्मिथ, डिक्केन विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो इयान मार्टिन, एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डा अतुल चौहान और एमिटी गु्रप वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर अकादमिको को एमिटी ग्लोबल एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए यूके के नार्थम्पटन विश्वविद्यालय के वाइस चासंलर प्रो निक पेटफोर्ड ने कहा कि जब हम संकट का सामना कर रहे हो तो नये अवसरों को खोजना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है जैसे कोरोना महामारी के दौरान नई तकनीकें, व्यापारिक अवसर और मेथेडोलॉजी उभरी है। भारत में ईडीटेक के क्षेत्र में प्रभावी विकास हुआ है जो क्रांतिकारी है। भारत की नई शिक्षा निती, शिक्षा के परिदृश्य में बदलाव लायेगी और यह छात्रों को अवसरों के साथ बदल रहे शिक्षण पर्यावरण को आत्मसात करने में मदद करेगी। शोध और नवोन्मेष, कौशल विकास, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, उद्यमिता और डाटा विश्लेषण कुछ क्षेत्र है ऐसे है जिनमें छात्रों को ध्यान केन्द्रीत करना चाहिए। यूके के चेलसी फूटबाल क्लब के नवाचार और शोध प्रमुख बेन स्मिथ ने कहा कि आज हम नई तकनीके, प्रक्रिया, बेहतर संस्थान संरचना, नये दृष्टिकोण को देख रहे है नये पर्यावरण को अपना रहे है जिसका अत्यधिक महत्व है। एक रणनीतिक इरादे के साथ अंतराष्ट्रीय ब्रांड निर्माण के प्रयासों को बढ़ाकर और वैश्विक अध्ययन कार्यक्रम को मजबूत करके, नए अवसरों को प्राप्त करना और एक दूसरे से सीखने की धारणा ने विश्व को एक वैश्विक समुदाय बना दिया है। इस अवसर पर यूके के चेलसी फूटबाल क्लब के नवाचार और शोध प्रमुख श्री बेन स्मिथ को एमिटी ग्लोबल एक्सलेंस अवार्ड फॉर स्पोर्टस इनोवेशन एंड रिसर्च से सम्मानित किया गया। डिक्केन विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो इयान मार्टिन ने कहा कि महामारी से पूर्व देश अंतर्मुखी थे लेकिन अब हम परिवर्तन देख सकते है वे बाहर की ओर देख रहे है। विश्व के लोग आज डिजिटल माध्यम से जुड रहे है और आज यह विश्व अर्थव्यवस्था विकास के लिए बड़ा वरदान है। एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डा अतुल चौहान (Dr. Atul Chauhan, Chancellor of Amity University) ने संबोधित करते हुए कहा कि एमिटी में हम छात्रों को मूल्यों आधारित शिक्षण प्रदान करते है। किसी भी संस्थान में बड़ी संख्या में लोग कार्य करते है किंतु उसकी सफलता में उनका महत्व अधिक होता है जो पूरे जूनून से संस्थान के विकास में लगे रहते है। अगर आप कोई घोषणा करते है तो उसको पूर्ण करने के लिए पूरी मेहनत करे तभी आप सफल कहलायेगे। डा चौहान ने कहा कि इस प्रकार के सम्मेलनों को जरीए छात्रों को वैश्विक अनावरण प्राप्त होते है और छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए संस्थानों के मध्य आपसी सहमती आवश्यक है।
अगली खबर पढ़ें

Noida : साइबर फ्रॉड से बचना है तो हो जाएं सतर्क

Cyber Pic
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:39 AM
bookmark
Noida : नोएडा । ऑन लाइन ट्रांसजेंक्शन, ऑन लाइन शॉपिंग, होटलों व टिकट की बुकिंग, ऑनलाइन फूड व मेडिसन डिलीवरी सहित अन्य कामों के लिए ऑनलाइन की सुविधा ने साइबर फ्रॉड करने वाले जालसाजों के लिए राह आसान कर दी है। केवल एक गलत लिंक पर क्लिक करने मात्र से उपभोक्ता ऑन लाइन ठगी (फ्राड) का शिकार हो जाते हैं। प्रदेश का शो विंडो और दिल्ली एनसीआर के साइबर शहर में से एक नोएडा में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले पिछले कुछ वर्षों में बड़ी तेजी से बढ़े हैं। साइबर ठग नोएडा में बैठकर अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस सहित देश दुनिया के लोगों को ठगी का शिकार बनाकर करोड़ों अरबों रूपये डकार चुके हैं। साइबर ठगों पर नकेल कसने के लिए गौतमबुद्धनगर में पुलिस का साइबर सेल पिछले कुछ  वर्षों से सक्रिय है। साइबर सेल पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने फरवरी-2022 में ऑन लाइन फ्रॉड का शिकार हुए पीडि़तों को कुल 1 करोड़ 50 हजार 455 रूपये की धनराशि त्वरित कार्यवाही करते हुए वापस दिलवाई है। साइबर सेल से जुड़े उपनिरीक्षक बलजीत सिंह का कहना है कि फ्रॉड से बचने के लिए सतर्कता व जागरूकता बेहद जरूरी है। साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जरूरी है कि जल्दबाजी में किसी से भी फोन कॉल पर बातें न करें और न ही किसी अपरिचित व्यक्ति से अपने बैंक डिटेल शेयर न करें। अपने डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी कभी शेयर न करें जैसे डेबिट कार्ड पर लिखे 16 डिजिट नंबर, कार्ड का सीवीवी तथा रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त होने वाली ओटीपी साथ ही अपना यूपीआई पिन किसी क्यूआर कोड को स्कैन कर न भरें इससे फ्रॉड हो सकता है। आजकल प्ले स्टोर के माध्यम से अनेक रिमोट ऐप प्रचलित हैं जिनका प्रयोग आपके फोन, डेस्कटॉप आदि को रिमोट पर लेकर चलाने के लिए किया जाता है। किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर किसी भी एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टाल न करें ऐसा करने से आपके फोन का डाटा अज्ञात के पास जा सकता है। प्ले स्टोर पर आजकल क्विक लोन देने वाली भी अनेक एप्लीकेशन मौजूद हैं। ऐसे किसी एप्लीकेशन को अपने फोन, डेस्कटॉप या अन्य कहीं भी डाउनलोड न करें। यह एप्लीकेशन आपके फोन का एक्सेस प्राप्त कर आपकी गोपनीय जानकारी लेकर ब्लैकमेल कर सकते हैं। इसके अलावा एटीएम प्रयोग करने के दौरान बेहद सावधानी बरतें तथा ईमेल, व्हाटसअप या आपके किसी अन्य सोशल एकाउंट पर आये अनजान लिंक को क्लिक न करें यह साइबर फ्रॉड करने वालों का जाल हो सकता है।