Dadri/Greater Noida: दादरी/ग्रेटर नोएडा । समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बच्चन भाटी ने कहा कि दादरी में सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी राज कुमार भाटी को हर वर्ग का व्यापक समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि सपा के जुझारू नेता तथा प्रत्याशी राज कुमार भाटी जन-जन के नेता हैं। इसलिए गुर्जर समाज के अलावा क्षेत्र के ब्राहमण, पिछड़ा वर्ग, ठाकुर, मुसलमान, दलित समेत हर वर्ग का उन्हें व्यापक समर्थन मिल रहा है। श्री बच्चन भाटी ने बताया कि क्षेत्र के हर वर्ग के अधिकारों तथा न्याय के लिए राजकुमार भाटी हमेशा से संघर्ष करते रहे हैं। इसलिए क्षेत्रवासियों ने उस नेता को विधायक बनाने का संकल्प लिया है जो उनके बीच रहकर उनकी समस्याएं सुनें तथा उसका समाधान कर सकें। यही कारण है कि राजकुमार भाटी को क्षेत्र के हर वर्ग का व्यापक समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है। यही वजह है कि चुनाव में श्री भाटी की जीत तय है।
