Sunday, 17 November 2024

सल्फास की गोली देकर 8 साल के मासूम को किया बेहोश, फिर पानी में फेंक कर मार डाला Noida News

Noida News / दादरी। दादरी में एक 8 साल के मासूम बच्चे की हत्या ने सबको हैरान कर दिया है।…

सल्फास की गोली देकर 8 साल के मासूम को किया बेहोश, फिर पानी में फेंक कर मार डाला Noida News

Noida News / दादरी। दादरी में एक 8 साल के मासूम बच्चे की हत्या ने सबको हैरान कर दिया है। इस हत्या में बच्चे को जन्म देने वाली मां ही शामिल थी, जिसने अपने कुकर्मों को छुपाने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर मासूम बच्चे की हत्या कर दी। अब बच्चे की जान लेने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।

Noida News

थाना बादलपुर में दर्ज हुआ था अपहरण का मुकदमा

थाना बादलपुर में 5 जुलाई को 8 वर्षीय अंकित के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था। यह एफआईआर अंकित के पिता कल्याण ने दर्ज कराई थी। पुलिस ने धारा-363 के तहत एफआईआर दर्ज कर अपहृत बच्चे की तलाश शुरू कर दी। दो दिन बाद 7 जुलाई को थाना जूनावई जिला संभल क्षेत्र में मासूम अंकित का शव मिला। बच्चे के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत होना सामने आई।

जांच में बच्चे की मां पर संदेह

बच्चे की हत्या के मामले में गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने 3 टीमें संभल भेजी थी। जांच में बच्चे की मां भूरी पर पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस को पता चला कि भूरी का अपने पड़ोसी ओमपाल के साथ अवैध संबंध था। 28 जून को अंकित ने भूरी व ओमपाल को अवैध संबंध बनाते देख लिया था। डीसीपी अनिल कुमार के मुताबिक भूरी व ओमपाल को डर था कि अंकित उनके कुकर्मों का पर्दाफाश न कर दे। इसलिए दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। डीसीपी ने बताया कि 2 जुलाई को बच्चा संभल गया जहां भूरी भी थी।

Noida News

अंकित अपने पिता की पहली पत्नी से हुई बेटी के यहां रह रहा था। भूरी ने वहां पहुंचकर अंकित को दवा खिलाने के नाम पर सल्फास की गोली दे दी। जिस वजह से बच्चा बेहोश हो गया। भूरी की इस साजिश में मृतक बच्चे के चाचा मानक पुत्र लालाराम व मृतक बच्चे की बहन के ससुर अमर सिंह ने भी मदद की। इन दोनों ने बेहोश बच्चे को तालाब में फेंक दिया। डूबने की वजह से मासूम बच्चे की मौत हो गयी। पुलिस ने अब इस मामले में भूरी, चाचा मानक, अमर सिंह व प्रेमी ओमपाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा-302, 201, 120बी, 34 व 506 की भी धारा लगाई गई है। Noida News

Dadri News : पॉलीथिन बेचने पर 9 दुकानदारों पर लगा 58 हजार का जुर्माना

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post