Noida News दादरी (चेतना मंच)। थाना बादलपुर पुलिस ने दुरियाई गांव में हुई युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में मृतक का पिता, भाई व उसका दोस्त शामिल है। प्रॉपर्टी विवाद में पिता ने ही अपने बेटे की हत्या की है।
Noida News
एडीसीपी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि मूल रूप से ग्राम वीरपुरा थाना जारचा निवासी कपिल अपने ननिहाल गांव दूरियाई में नाना विजय सिंह के यहां रह रहा था। रविवार की सुबह विजय सिंह दूध लेने चले गए थे। इस दौरान घर का दरवाजा खुला हुआ था। घर में घुसे तीन लोगों ने कपिल पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर व चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन जाग उठे। परिजनों को आता देखकर हत्यारोपी घर से भाग निकले। हत्यारे कुछ दूर खड़ी अपनी कार में सवार हुए और मौके से फरार हो गए।
मृतक ने दी थी परिजनों को जान से मारने की धमकी
एडीसीपी ने बताया कि इस मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले तो पता चला कि घटना को मृतक के पिता, भाई व उसके दोस्त ने अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक के पिता रूकन सिंह, उसके बेटे रोबिन व दोस्त भोला को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियो के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथियार व कार बरामद हुई है। पूछताछ में रुकन ने बताया कि कपिल शनिवार को घर आया था और प्रॉपर्टी में हिस्सा मांग रहा था। इस दौरान जमकर वाद विवाद हुआ। कपिल ने पिता व परिवार के अन्य सदस्यों को अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। कपिल के व्यवहार से गुस्साए रुकन ने उसकी हत्या करने की योजना बनाई। योजना के तहत वह अपने छोटे बेटे रोबिन व उसके दोस्त भोला को साथ लेकर दुरियाई गांव पहुंचा और कपिल को गोली मार दी।
चचेरे भाई का अपहरण कर मांगी थी फिरौती
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कपिल ने वर्ष 2012 में अपने चाचा के बेटे अशोक का अपहरण कर लाखों रुपए की फिरौती मांगी थी। फिरौती न मिलने पर उसने अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी थी। घटना के वक्त कपिल नाबालिग था। इस मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने कपिल को बाल सुधार गृह भेज दिया था। कपिल कुछ सप्ताह पूर्व ही जेल से रिहा होकर आया था और वर्तमान में अपने नाना के घर में रह रहा था। जेल से बाहर आते ही उसने प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगने को लेकर अपने परिजनों के साथ जमकर वाद-विवाद किया था।
Noida News: लॉजिक मॉल में सुरक्षा गार्डों ने की युवक की पिटाई, वीडियो वायरल
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।