Greater Noida News : गांवों के प्रधान गांवों के प्रधानमंत्री से कम नहीं: सुरेन्द्र सिंह
भारत
चेतना मंच
01 Dec 2025 01:09 AM
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि गांवों को कूड़े से मुक्त बनाने के साथ ही झगड़े से भी मुक्त करने की जरूरत है। आपसी सौहार्द को बढ़ाने के लिए गांवों में समितियां बनाई जाएं। गांवों में पानी के प्रदूषण को रोकने के लिए ग्राम प्रधान जुर्माना तय करें। प्रदूषण फैलाने वालों पर जुर्माना लगाएं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मेरठ मंडलायुक्त व सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधानों ने बीते कुछ वर्षों में बहुत सकारात्मक कार्य किए हैं। अब सरकारी पाठशालाएं किसी मॉडर्न स्कूल से कम नहीं हैं। गांवों में आधुनिक पुस्तकालय बन रहे हैं। जहां छात्र-छात्राएं सभी तरह (मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि) की किताबें पढ़कर अपना भविष्य बना रहे हैं। इससे उन्हें अनुकूल माहौल मिल रहा है। गांवों में एस्ट्रॉनॉमी लैब बन रही हैं। पंचायत सचिवालयों का रंग-रूप व उपयोग बदल गया है। अब गांव नाली व खड़ंजे के लिए नहीं जूझ रहे, बल्कि खेलकूद के मैदान, ओपन जिम, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग आदि बन रहे हैं। हर 500 मीटर पर गांवों में अब वाटर कूलर भी दिखते हैं। गांवों के प्रधान गांवों के प्रधानमंत्री से कम नहीं होता। दूरबीन के जरिए गांवों के लोग चंद्रमा, आकाश गंगा को देख रहे हैं। यह बदलाव बहुत अल्पकाल में हुआ है।
मेरठ मंडल में अभी तक 4 मदर एंड न्यू बॉर्न केयर यूनिट हैं। 30 जून तक सभी गवर्नमेंट फैसिलटी में मदर एंड न्यू बॉर्न केयर यूनिट बनाने का लक्ष्य है। अब तक 70 फीसदी काम हो चुके हैं। ग्राम प्रधान अब गांवों में खेलों के मैदान उपलब्ध करा रहे हैं। हमें कन्युनिटी की और जरूरतों को समझने की जरूरत है। कोरोना काल में गांवों लौटे लोगों ने नए-नए एंट्रेप्रिन्योर शुरू कर रहे हैं। पहले गांवों में कूड़ा दिखता था। अब स्थिति बदल रही है। ग्रामीण क्षेत्र में अब भी कूड़े की समस्या ज्यादा बड़ी है। साबुन, शैंपू, डाई आदि से जल प्रदूषित हो रहा है। इसे रोकने की जरूरत है। ग्राम पंचायतों को भौतिक इंफ्रास्ट्रक्चर से ही मजबूत नहीं करना है, बल्कि आपसी सद्भाव को भी बढ़ाना होगा। सड़क टूट जाए तो दोबारा बन जाएगा, लेकिन दिलों की दूरी नहीं बनाई जा सकती है। इस कार्यक्रम में मेरठ मंडल के अंतर्गत सभी जिलों के अधिकारीगण शामिल हुए और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर उठाए जा रहे कदमों पर प्रस्तुतिकरण दिया। इस कार्यक्रम में डीएम मेरठ व डीएम बागपत, गाजियाबाद के नगर आयुक्त, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर आदि जिलों के मुख्य विकास अधिकारी, नगरपालिका व नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी, कई गांवों के ग्राम प्रधान आदि शामिल हुए। कार्यक्रम में सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने डि-स्लजिंग कार्य में लगे लोगों को सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। गांवों को साफ रखने पर रौनीजा व खैरपुर को भी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन बनी स्टेलर वनग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर एक स्थित स्टेलर वन सोसाइटी ने बाजी मार ली है। स्वच्छता में सबसे अधिक अंक हासिल कर नंबर वन सोसाइटी बन गई है। स्टेलर वन को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह की तरफ से दो लाख रुपये बतौर पुरस्कार दिए गए। दूसरे पायदान पर गौड़ सौंदर्यम और तीसरे पायदान पर एल्डिको माइस्टिक रहीं। इनको क्रमश 1.5 लाख व एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने इन सोसाइटियों के प्रतिनिधियों को पुरस्कार राशि, प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।दरअसल, ग्रेटर नोएडा में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बल्क वेस्ट जनरेटरों के लिए स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता बीते वर्ष कराई गई थी। प्राधिकरण ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कई पैरामीटर तय किए, जिसके आधार पर सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली संस्थाओं को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया। सबसे ज्यादा अंक पाकर पहले पायदान पर आने वाली संस्था को दो लाख रुपये, दूसरे पायदान पर डेढ़ लाख और तीसरे पायदान पर आने वाली संस्था को एक लाख रुपये और चौथे, पांचवे व छठें स्थान पर आने वाली सोसाइटी को 50-50 हजार रुपये इनाम देने का एलान किया गया।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
01 Dec 2025 01:09 AM
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि गांवों को कूड़े से मुक्त बनाने के साथ ही झगड़े से भी मुक्त करने की जरूरत है। आपसी सौहार्द को बढ़ाने के लिए गांवों में समितियां बनाई जाएं। गांवों में पानी के प्रदूषण को रोकने के लिए ग्राम प्रधान जुर्माना तय करें। प्रदूषण फैलाने वालों पर जुर्माना लगाएं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मेरठ मंडलायुक्त व सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधानों ने बीते कुछ वर्षों में बहुत सकारात्मक कार्य किए हैं। अब सरकारी पाठशालाएं किसी मॉडर्न स्कूल से कम नहीं हैं। गांवों में आधुनिक पुस्तकालय बन रहे हैं। जहां छात्र-छात्राएं सभी तरह (मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि) की किताबें पढ़कर अपना भविष्य बना रहे हैं। इससे उन्हें अनुकूल माहौल मिल रहा है। गांवों में एस्ट्रॉनॉमी लैब बन रही हैं। पंचायत सचिवालयों का रंग-रूप व उपयोग बदल गया है। अब गांव नाली व खड़ंजे के लिए नहीं जूझ रहे, बल्कि खेलकूद के मैदान, ओपन जिम, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग आदि बन रहे हैं। हर 500 मीटर पर गांवों में अब वाटर कूलर भी दिखते हैं। गांवों के प्रधान गांवों के प्रधानमंत्री से कम नहीं होता। दूरबीन के जरिए गांवों के लोग चंद्रमा, आकाश गंगा को देख रहे हैं। यह बदलाव बहुत अल्पकाल में हुआ है।
मेरठ मंडल में अभी तक 4 मदर एंड न्यू बॉर्न केयर यूनिट हैं। 30 जून तक सभी गवर्नमेंट फैसिलटी में मदर एंड न्यू बॉर्न केयर यूनिट बनाने का लक्ष्य है। अब तक 70 फीसदी काम हो चुके हैं। ग्राम प्रधान अब गांवों में खेलों के मैदान उपलब्ध करा रहे हैं। हमें कन्युनिटी की और जरूरतों को समझने की जरूरत है। कोरोना काल में गांवों लौटे लोगों ने नए-नए एंट्रेप्रिन्योर शुरू कर रहे हैं। पहले गांवों में कूड़ा दिखता था। अब स्थिति बदल रही है। ग्रामीण क्षेत्र में अब भी कूड़े की समस्या ज्यादा बड़ी है। साबुन, शैंपू, डाई आदि से जल प्रदूषित हो रहा है। इसे रोकने की जरूरत है। ग्राम पंचायतों को भौतिक इंफ्रास्ट्रक्चर से ही मजबूत नहीं करना है, बल्कि आपसी सद्भाव को भी बढ़ाना होगा। सड़क टूट जाए तो दोबारा बन जाएगा, लेकिन दिलों की दूरी नहीं बनाई जा सकती है। इस कार्यक्रम में मेरठ मंडल के अंतर्गत सभी जिलों के अधिकारीगण शामिल हुए और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर उठाए जा रहे कदमों पर प्रस्तुतिकरण दिया। इस कार्यक्रम में डीएम मेरठ व डीएम बागपत, गाजियाबाद के नगर आयुक्त, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर आदि जिलों के मुख्य विकास अधिकारी, नगरपालिका व नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी, कई गांवों के ग्राम प्रधान आदि शामिल हुए। कार्यक्रम में सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने डि-स्लजिंग कार्य में लगे लोगों को सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। गांवों को साफ रखने पर रौनीजा व खैरपुर को भी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन बनी स्टेलर वनग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर एक स्थित स्टेलर वन सोसाइटी ने बाजी मार ली है। स्वच्छता में सबसे अधिक अंक हासिल कर नंबर वन सोसाइटी बन गई है। स्टेलर वन को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह की तरफ से दो लाख रुपये बतौर पुरस्कार दिए गए। दूसरे पायदान पर गौड़ सौंदर्यम और तीसरे पायदान पर एल्डिको माइस्टिक रहीं। इनको क्रमश 1.5 लाख व एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने इन सोसाइटियों के प्रतिनिधियों को पुरस्कार राशि, प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।दरअसल, ग्रेटर नोएडा में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बल्क वेस्ट जनरेटरों के लिए स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता बीते वर्ष कराई गई थी। प्राधिकरण ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कई पैरामीटर तय किए, जिसके आधार पर सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली संस्थाओं को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया। सबसे ज्यादा अंक पाकर पहले पायदान पर आने वाली संस्था को दो लाख रुपये, दूसरे पायदान पर डेढ़ लाख और तीसरे पायदान पर आने वाली संस्था को एक लाख रुपये और चौथे, पांचवे व छठें स्थान पर आने वाली सोसाइटी को 50-50 हजार रुपये इनाम देने का एलान किया गया।
Noida Crime News : पॉलिसी का रिफंड दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा
भारत
चेतना मंच
01 Dec 2025 12:13 AM
Noida नोएडा । लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी डिस्कंटीन्यू पर रिफंड दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के 16 सदस्यों को थाना सेक्टर-113 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान कॉल सेंटर से पकड़े गए आरोपियों में कुछ युवतियां भी शामिल हैं।
पुलिस उपायुक्त राजेश एस ने बताया कि गत दिनों एनटीपीसी के रिटायर्ड एजीएम सुदामा प्रसाद कुशवाहा ने साइबर सेल में कुछ लोगों के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर एक करोड़ 62 लाख रुपए ठगने का मुकदमा मुकदमा दर्ज कराया था। दर्ज रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उनकी एक बीमा पॉलिसी थी जो डिस्कंटीन्यू हो गई थी। इस बीमा पॉलिसी का रिफंड दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया और रिफंड की एवज में अपने खाते में कई बार में एक करोड़ 62 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर-113 पुलिस ने गाजियाबाद के टीला मोड़ के पास डीएलएफ कॉलोनी में चल रहे एक कॉल सेंटर पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने सोनू, रोहित, राहुल, अश्वनी, नीलेश, अजय, संध्या, चंचल, संजना, श्रुति, अंजलि, मोहनी, केशव, चंचल, प्रियंका और बरखा को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी कॉल सेंटर के जरिए लोगों को रिफंड दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करते हैं। पुलिस ने फर्जीवाड़े में प्रयुक्त होने वाले दो बैंक अकाउंट को भी सीज किया है।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
01 Dec 2025 12:13 AM
Noida नोएडा । लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी डिस्कंटीन्यू पर रिफंड दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के 16 सदस्यों को थाना सेक्टर-113 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान कॉल सेंटर से पकड़े गए आरोपियों में कुछ युवतियां भी शामिल हैं।
पुलिस उपायुक्त राजेश एस ने बताया कि गत दिनों एनटीपीसी के रिटायर्ड एजीएम सुदामा प्रसाद कुशवाहा ने साइबर सेल में कुछ लोगों के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर एक करोड़ 62 लाख रुपए ठगने का मुकदमा मुकदमा दर्ज कराया था। दर्ज रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उनकी एक बीमा पॉलिसी थी जो डिस्कंटीन्यू हो गई थी। इस बीमा पॉलिसी का रिफंड दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया और रिफंड की एवज में अपने खाते में कई बार में एक करोड़ 62 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर-113 पुलिस ने गाजियाबाद के टीला मोड़ के पास डीएलएफ कॉलोनी में चल रहे एक कॉल सेंटर पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने सोनू, रोहित, राहुल, अश्वनी, नीलेश, अजय, संध्या, चंचल, संजना, श्रुति, अंजलि, मोहनी, केशव, चंचल, प्रियंका और बरखा को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी कॉल सेंटर के जरिए लोगों को रिफंड दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करते हैं। पुलिस ने फर्जीवाड़े में प्रयुक्त होने वाले दो बैंक अकाउंट को भी सीज किया है।
Noida Crime News : टैंपों में भरा मिला चोरी का माल, बंद कंपनियों में करते थे चोरी
भारत
चेतना मंच
30 Nov 2025 02:12 AM
Noida : नोएडा । थाना-142 पुलिस ने बंद कंपनियों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक छोटा हाथी (टेंपो), चोरी का माल रॉड, सरिया आदि बरामद हुआ है। थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि आज तड़के मुखबिर की सूचना पर सेक्टर-144 के महात्मा बुद्ध चौराहे पर एक छोटा हाथी (टेंपो) को जांच के लिए रोका गया। टेंपो में लोहे की रॉड, सरिया आदि भरा हुआ था। इस सामान के बारे में टैंपो सवार तीनों व्यक्ति कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। संदेह के आधार पर सख्ती से की गई पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि टेंपो में भरा माल चोरी का है। वह बंद कंपनियों को निशाना बना कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम पवन कुमार, रिंकू व अर्जुन कुमार बताया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर चोर हैं और बंद कंपनियों की रैकी कर उनमें चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। यह चोर बंद पड़ी कंपनियों में देर रात्रि व सुबह के समय सेंध लगाकर लोहे व अन्य सामान को छोटे हाथी में भरकर रफूचक्कर हो जाते हैं। तीनों आरोपियों ने अब तक चोरी की कितनी वारदातों को अंजाम दिया है, इस बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है।
भारत
चेतना मंच
30 Nov 2025 02:12 AM
Noida : नोएडा । थाना-142 पुलिस ने बंद कंपनियों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक छोटा हाथी (टेंपो), चोरी का माल रॉड, सरिया आदि बरामद हुआ है। थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि आज तड़के मुखबिर की सूचना पर सेक्टर-144 के महात्मा बुद्ध चौराहे पर एक छोटा हाथी (टेंपो) को जांच के लिए रोका गया। टेंपो में लोहे की रॉड, सरिया आदि भरा हुआ था। इस सामान के बारे में टैंपो सवार तीनों व्यक्ति कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। संदेह के आधार पर सख्ती से की गई पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि टेंपो में भरा माल चोरी का है। वह बंद कंपनियों को निशाना बना कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम पवन कुमार, रिंकू व अर्जुन कुमार बताया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर चोर हैं और बंद कंपनियों की रैकी कर उनमें चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। यह चोर बंद पड़ी कंपनियों में देर रात्रि व सुबह के समय सेंध लगाकर लोहे व अन्य सामान को छोटे हाथी में भरकर रफूचक्कर हो जाते हैं। तीनों आरोपियों ने अब तक चोरी की कितनी वारदातों को अंजाम दिया है, इस बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है।