Noida :एनसीआर में सक्रिय है गोकशों का एक बड़ा सिंडिकेट 

Download 6 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:03 AM
bookmark
Noida : नोएडा । थाना फेज-3 पुलिस द्वारा गत दिनों मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए गोकशों का गिरोह पूरे एक सिंडिकेट की तरह काम कर रहा था। इस गिरोह के हर एक सदस्य की अलग-अलग जिम्मेदारी बंटी हुई थी। लावारिस घूमने वाले पशुओं की रेकी से लेकर गौकशी और मांस को सुरक्षित खरीदार तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अलग अलग सदस्यों की थी। गिरोह की खास बात यह थी कि वह दिल्ली में मांस की सौदेबाजी होने के बाद ही गौकशी की वारदात को अंजाम देता था।
थाना प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया कि दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पुलिस ने निजामुद्दीन, जिसान, ईशा, हसीन व बिलाल को गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ के दौरान 4 गौ तस्करों को गोली भी लगी थी। पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने बताया था कि वह पूरे सुनियोजित तरीके से गोकशी की घटना को अंजाम देते थे। गौकशी के लिए गिरोह के हर सदस्य की अलग-अलग जिम्मेदारी रहती है |
पकड़ा गया निजामुद्दीन लावारिस घूम रहे गौवंश की रेकी करता था। रेकी करने के बाद वह इसकी जानकारी गैंग लीडर जीशान को देता था। जीशान और ईशा रात्रि में मौका देखकर सुनसान स्थान पर घूमने वाले गोवंश को नशीला इंजेक्शन देकर बेहोश कर देते थे। इसके पश्चात इस गैंग की तीसरी टीम के रूप में हसीन और बिलाल मौके पर पहुंचते थे और चंद मिनटों में ही गोकशी की घटना को अंजाम दे देते थे। थाना प्रभारी ने बताया कि गोकशी करने के पश्चात मीट को दिल्ली की मीट मंडी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी फरजन पर थी। रास्ते में चेकिंग के दौरान गिरोह के अन्य सदस्य पकडे ना जाएं इसके लिए  फरजन अकेला ही कैंटर व सेंट्रो कार के जरिए मीट को लेकर दिल्ली की मंडी पहुंचता था। पहले से ही मीट की सौदेबाजी करने वाले व्यक्ति तक मीट पहुंचाने की जिम्मेदारी फरजन की ही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य पिछले करीब 10 वर्षो से गोकशी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। गोकश जिला अमरोहा, मुरादाबाद, कांठ, पिलखुआ,हापुड़, गौतमबुद्धनगर आदि में गोकशी की घटनाओं को कर चुके हैं। जिस जिले में यह पकड़े जाते हैं उसके बाद यह उस क्षेत्र को छोड़कर दूसरे जिले की ओर रुख कर वहां गोकशी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। खान साहब की भी तलाश!
गौकशों से पूछताछ के बाद इनके दिल्ली की मीट मंडी कनेक्शन का भी खुलासा हुआ है। जांच पड़ताल में दिल्ली की मंडी में मीट खरीदने वाले "खान साहब "नामक छद्दम नाम से पहचाने  3 लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं। पुलिस प्रतिबंधित मीट खरीदने वालों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में फऱजन ने जानकारी दी है कि वह अधिकतर दिल्ली कि गाजीपुर मीट मंडी में खान साहब नामक व्यक्ति को मीट की सप्लाई देकर आता था। खान साहब के अलावा दो तीन अन्य लोग भी मीट के लिए पहले ही एडवांस देते थे। एडवांस मिलने के बाद ही गोकशी की जाती थी और इन तक मीट पहुंचाया जाता था। थाना प्रभारी ने बताया कि  पूछताछ में प्रकाश में आये खान साहब व अन्य लोगों के खिलाफ भी जल्दी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।
अगली खबर पढ़ें

Noida Crime News : नहर से मिला शव, हत्या की आशंका

WhatsApp Image 2021 09 04 at 10.27.35 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Jun 2022 06:46 PM
bookmark
Dadri : दादरी  थाना दादरी क्षेत्र के नया गांव के पास नहर से एक युवक का शव बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की किसी अन्य स्थान पर हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से नहर में फेंक दिया गया। थाना दादरी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि कल पुलिस को सूचना मिली थी कि नया गांव के पास नहर में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। उन्होंने बताया कि शव करीब 2 से 3 दिन पुराना लग रहा है और वह पानी में पड़ा रहने का कारण फूल गया है। शव की शिनाख्त कराने के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। नहर से युवक का शव मिलने पर उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। युवक ने जहर खाया Noida : नोएडा । थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के छलेरा  गांव में रहने वाले एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक छलेरा गांव में शशिनाथ अपने परिवार सहित रहते हैं। बीती शाम उनके 25 वर्षीय पुत्र सौरभ ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल में सौरव का उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि सौरभ ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। दूसरी मंजिल से गिरकर किशोरी की मौत Greater Noida : ग्रेटर नोएडा । थाना फेस दो क्षेत्र के हाजीपुर गांव में एक 16 वर्षीय किशोरी घर की दूसरी मंजिल से गिर गई। गंभीर स्थिति में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हाजीपुर गांव निवासी विजेंद्र सिंह की (16 वर्षीय) पुत्री मानसी छत पर टहल रही थी। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह दूसरी मंजिल से नीचे जमीन पर आ गिरी। सर में गंभीर चोटें आने के कारण उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान मानसी की मौत हो गई। दो मोबाइल झपटमार गिरफ्तार Greater Noida :ग्रेटर नोएडा । स्कूटी पर सवार होकर राहगीरों से मोबाइल फोन झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को फेस वन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक राहगीर से गत दिनों लूटा गया फोन बरामद हुआ है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदीप पेपर मिल के पास से दीपक पुत्र इंद्र व धीरज उर्फ अनुज पुत्र महेंद्र को हिरासत में लिया। तलाशी में इनके पास से छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ। इनका एक साथी राहुल मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने झपटमारी की कई वारदातों को अंजाम दिया है। फोन झपटने के बाद वह उसे सस्ती दरों पर लोगों को बेच देते थे। पुलिस इनके फरार साथी की तलाश कर रही है। शराब की तस्करी करते दो पकड़े Noida : नोएडा ।  आबकारी विभाग की टीम ने सेक्टर-14ए के पास दिल्ली से शराब ला रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध शराब बरामद हुई है।  जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग की टीम सेक्टर-14ए के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर के इशारे पर एक ई रिक्शा सवार दो लोगों को रोका गया। ई रिक्शा की तलाशी लेने पर उसमें से दिल्ली मार्का बीयर व शराब बरामद हुई। आबकारी विभाग की टीम ने ई-रिक्शा सवार रंजीत पुत्र छोटे व दिनेश पुत्र कल्लू को हिरासत में लेकर थाना फेस वन पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : डीएलसी पर भारी पड़ा अवैध उगाही व भ्रष्टाचार का आरोप

Vandana Gupta
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:04 AM
bookmark
हिन्द मजदूर सभा के महामंत्री ने की थी सीएम से शिकायत Noida : नोएडा । नोएडा में उपश्रमायुक्त के पद पर तैनात वंदना गुप्ता पर लगाए गए भ्रष्टाचार तथा फैक्ट्रियों में अवैध उगाही के आरोप उन पर भारी पड़े। कल देर शाम उनको गौतमबुद्धनगर के डीएलसी पद से हटाकर कानपुर श्रमायुक्त कार्यालय से अटैच कर दिया गया। मालूम हो कि हिन्द मजदूर सभा के महामंत्री आर.पी. सिंह चौहान ने 27 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा श्रममंत्री को पत्र भेजकर डीएलसी की शिकायत की थी। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया गया था कि डीएलसी वंदना गुप्ता के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर है। डीएलसी श्रमिकों की समस्याओं के समाधान में कम ध्यान देती हैं तथा फैक्ट्रियों से अवैध उगाही पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। इस कार्य में उनके पति भी सक्रिय हैं। शिकायत के बाद श्रमायुक्त ने 11 मई को जांच के लिए एएलसी को नोएडा भेजा था। इस दौरान शिकायतकर्ता से आरोपों से संबंधित दस्तावेज व शपथ-पत्र लिए गए थे। बताया जाता है कि वंदना गुप्ता पर श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का वरदहस्त था तथा उन्हीं के कारण उन्हें नोएडा में डीएलसी के पद पर भेजा गया था। कल श्रमविभाग के उप सचिव सत्यवान सिंह ने डीएलसी को तत्काल प्रभाव से कानपुर आयुक्त के कार्यालय से सबंद्ध करने के आदेश जारी किए। डीएलसी के हटने के बाद श्रमिक यूनियनों व श्रमिकों में हर्ष की लहर व्याप्त है।