Sunday, 10 November 2024

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के गांवों की दुर्दशा के विरोध में सपा का हल्ला बोल

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा के 124 गांवों की दुर्दशा के खिलाफ आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा…

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के गांवों की दुर्दशा के विरोध में सपा का हल्ला बोल

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा के 124 गांवों की दुर्दशा के खिलाफ आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण के अधिकारी ग्रामीणों के साथ अंग्रेजों जैसा व्यवहार करते हैं और प्राधिकरण के दफ्तर में ग्रामीण घुस नहीं सकते।

प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि प्राधिकरण की अनदेखी के चलते क्षेत्र के गांवों की दुर्गति हो गई है। गांवों की पंचायतें यह कहकर खत्म की गई थीं कि सेक्टरों की तर्ज पर गांवों का विकास किया जाएगा। जबकि यह दावा खोखला सिद्ध हुआ है। गांवों में एक भी सुविधा सेक्टर जैसी नहीं है। उन्होंने कहा कि  प्राधिकरण के अधिकारी अंग्रेजों जैसा व्यवहार ग्रामीणों के साथ करते हैं। ग्रामीण प्राधिकरण के दफ्तर में घुस भी नहीं सकते।

निवर्तमान जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि यदि समस्याएं हल नहीं हुई तो एक महीने बाद प्राधिकरण पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। पार्टी की मांग है कि  ग्राम पंचायतों की बहाली की जाय और गांवों के साथ होने वाला भेदभाव समाप्त किया जाय। प्रदर्शन के बाद एक चार सूत्रीय मांग पत्र प्राधिकरण को दिया गया।

जिसमें मांग की गयी है कि गांवों को सड़क, नाली, सीवर, बिजली, पानी, पार्क व खेल के मैदान जैसी सभी सुविधाएं सेक्टर के स्तर की प्रदान की जाए। शिकायत लेकर आने वाले ग्रामीणों को प्राधिकरण कार्यालय में गरिमापूर्ण ढंग से बैठने और समस्या निस्तारण की ठोस व प्रभावी व्यवस्था की जाय। प्रत्येक गांव स्तर पर पांच-पांच सदस्यों की समिति का गठन किया जाय जिसके प्रस्तावों पर विकास कार्य किये जाने की बाध्यता प्राधिकरण की हो। उद्योग-बंधु की तर्ज पर ग्राम- बंधु का गठन किया जाय जिसकी साप्ताहिक बैठक नियमित रूप से अधिकारियों के साथ हो।

प्रदर्शन में पूर्व चेयरमैन गजराज नागर, पीताम्बर शर्मा, डॉ महेंद्र नागर, सुधीर भाटी, बचन भाटी, चमन नागर, सुरेन्द्र नागर, अनिल नागर, हैप्पी पंडित, सुधीर वत्स, जगबीर नम्बरदार,राजू नम्बरदार, विपिन नागर, दीपक नागर, अक्षय भाटी, सुनील भाटी, देवेंद्र अवाना, मिंटी खारी, प्रशांत भाटी, अवनीश भाटी, रोहित बैसोया, बबलू सेन,प्रमोद भाटी आदि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Related Post