Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक कॉरिडोर परियोजना के लिए जमीन लिए जाने से प्रभावित किसानों ने ग्रेटर नोएडा के पल्ला गांव स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में एक मीटिंग का आयोजन कर, जेवर एयरपोर्ट पोर्ट से प्रभावित किसानों के मुआवजे में हुई वृद्धि को उनकी बडी जीत बताते हुए इस फैसले का स्वागत किया।
बैठक में एक प्रस्ताव पास करके जेवर एयरपोर्ट के प्रभावित किसानों द्वारा मुआवजा वृद्धि के लिए किए गए उनके संघर्ष को और जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह द्वारा सैकड़ों किसानों को लखनऊ ले जाकर उनकी मुख्यमंत्री से वार्ता कराकर इस उपलब्धि में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Greater Noida News :
बैठक में किसानों ने पूर्व में डीएमआइसी परियोजना के सम्बंध में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और ग्राम पल्ला में चलाए गए धरना प्रदर्शन और आंदोलन की ओर से किसानों के अधिकारों के बारे में की गई कानूनी कार्यवाही के बारे में भी चर्चा की तथा साथ ही जल्द ही फिर से आंदोलन शुरू किए जाने की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया। किसानों ने अधिग्रहण प्रक्रिया तथा सीधे बैनामों के माध्यम से जमीन लिए जाने से प्रभावित सभी किसानों को नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार मुआवजा वृद्धि और 20 प्रतिशत प्लॉट दिए जाने तथा सभी भूमिधर और भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार एवं पुनर्वास आदि के लाभ सुनिश्चित कराए जाने और किसानों की आबादियों को ग्रेटर नोएडा की आबादी नियमावली के अनुसार ज्यों का त्यों छोड़े जाने की मांग सरकार से की।
Greater Noida News :
किसानों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया है कि विभिन्न परियोजनाओं से प्रभावित दादरी क्षेत्र के किसानों की समस्याओं का समाधान किए जाने हेतु सभी किसान संगठनों से संपर्क किया जाएगा तथा दादरी क्षेत्र के गांवों में जनजागरण अभियान चलाकर दादरी क्षेत्र में सर्व सम्मति से एक विशाल किसान महापंचायत का आयोजन कर व्यापक आन्दोलन शुरू किया जाएगा। इस दौरान जल्द ही जनपद के तीनों विधायकों और लोकसभा सांसद एवं राज्यसभा सांसद से मुलाकात कर उनसे जेवर के विधायक की तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दादरी-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के किसानों की वार्ता कराकर उनकी मांगों को पूरी कराए जाने की बात की जाएगी।