Thursday, 7 November 2024

MotoGP का फाइनल देखने पहुंच रहे CM योगी, जानिए पूरा कार्यक्रम

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित इंटरनेशनल बाइक रेस का आज फाइनल है। यह…

MotoGP का फाइनल देखने पहुंच रहे CM योगी, जानिए पूरा कार्यक्रम

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित इंटरनेशनल बाइक रेस का आज फाइनल है। यह बाइक रेस MotoGP पिछले दो दिनों से चल रही है। रविवार को पूरे दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा में ही रहेंगे। CM योगी सबसे पहले बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचेंगे। कुछ समय रुकने के बाद वह किसानों के साथ बैठक करेंगे और फिर वापस बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट पहुंचकर मोटोजीपी रेस MotoGP का फाइनल देखने के साथ ही अवार्ड सेरेमनी में शामिल होंगे।

MotoGP Greater Noida News

दरअसल, योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित किया गया मोटो जीपी भारत-2023 में प्रतिदिन करीब 1.5 लाख लोग प्रतिभाग कर रहे हैं। साथ ही, विदेश से आए 10 हजार लोग हिस्सा बन रहे हैं। मोटोजीपी का लाइव टेलीकास्ट को पूरी दुनिया में 45 करोड़+ Viewership मिल रही है। रविवार को बाइक रेस आखिरी दिन है। मोटोजीपी रेस में 41 देश के 82 राइडर्स ने हिस्सा लिया है जिसमें से आज जीत और हार का फैसला होगा।

21 किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ होगी बैठक

मोटोजीपी रेस के फाइनल को देखने के लिए रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ भी ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 10:55 पर पहुंचेंगे। इसके बाद मोटो GP के CEO के साथ CM योगी आदित्यनाथ की बैठक होगी। जिसके बाद रेसर के साथ फोटो सेशन होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 1 बजे गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे, जहां पर 21 किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ करेंगे बैठक करेंगे। इसके बाद दोबारा बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचकर मोटोजीपी रेस की अवार्ड सेरेमनी में शामिल होंगे। MotoGP

New Bikes ये 6 नई मोटरसाइकिल ढाएंगी कहर, सॉलिड है परफॉर्मेंस

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post