Sunday, 22 December 2024

Greater Noida Big News: ग्रेटर नोएडा के हजारों बॉयर्स को बड़ी राहत, नया बिल्डर पूरा करेगा काम

Greater Noida Big News: ग्रेटर नोएडा शहर में अपने खून-पसीने की कमाई से प्लॉट व फ्लैट खरीदने वाले एक हजार…

Greater Noida Big News: ग्रेटर नोएडा के हजारों बॉयर्स को बड़ी राहत, नया बिल्डर पूरा करेगा काम

Greater Noida Big News: ग्रेटर नोएडा शहर में अपने खून-पसीने की कमाई से प्लॉट व फ्लैट खरीदने वाले एक हजार से अधिक बॉयर्स का सपना शीघ्र ही पूरा होने वाला है। दरअसल लम्बे अर्से से अटकी हुई एक बिल्डर परियोजना पर एनसीएलटी ने बड़ा फैसला सुनाया है। इस फैसले से 1032 बॉयर्स को लाभ मिलेगा। फैसले पर शीघ्र अमल करने का निर्देश दिया गया है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्दी ही काम भी शुरू हो जाएगा।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि कई अन्य बिल्डरों की तरह ही थ्रीसी नामक बिल्डर को भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भूमि आवंटित की थी। ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टर-22ए में थ्रीसी बिल्डर को 100 एकड़ जमीन आंवटित की गई थी। इस जमीन में से 50 एकड़ जमीन पर मल्टीस्टोरी फ्लैट बनाए जाने थे तथा 50 एकड़ जमीन पर 100 वर्ग मीटर, 150 वर्ग मीटर, 250 वर्ग मीटर व 500 वर्ग मीटर के भूखंड काटकर बेचे जाने थे। इस योजना का प्रचार-प्रसार करके बिल्डर ने 1032 लोगों से बुकिंग के नाम पर मोटी धनराशि एकत्र कर ली थी। यह धनराशि 500 करोड़ रूपये से भी अधिक बताई जा रही है। बिल्डर को सन 2015 तक फ्लैटों व प्लॉटों पर कब्जा देना था। दुर्भाग्य से बिल्डर की नीयत खराब हो गई और बॉयर्स बेचारे मारे-मारे फिरते रहे।

क्या आया फैसला

अब एनसीएलटी ने अपना फैसला सुनाया है। इस फैसले के तहत थ्रीसी बिल्डर को उस प्रोजेक्ट से अलग कर दिया गया है। अब एसीई इंफ्रासिटी डवलपर्स प्रा0लि0 नामक कंपनी पूरा करेगी। एनसीएलटी के आदेश पर नई कंपनी ने पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है। कंपनी का दावा है कि एक साल के अंदर सभी बॉयर्स को कब्जा दे दिया जाएगा।

नोएडा की पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, अपराधियों पर लगाम ना लगा पाने वाला कोतवाल निलम्बित Greater Noida News

Related Post