Wednesday, 15 January 2025

बाइक रेस MotoGP देखने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंचे CM योगी

Greater Noida News / MotoGP : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में चल रही तीन…

बाइक रेस MotoGP देखने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंचे CM योगी

Greater Noida News / MotoGP : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में चल रही तीन दिवसीय बाइक रेस मोटो जीपी में बाइक रेस का आनंद लेने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में वह मोटो जीपी के अतिथि सभागार में पहुंच जाएंगे और बाइक रेस का मजा लेंगे।

Greater Noida Live News

आपको बता दें कि बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित बाइक रेस मोटो जीपी का अंतिम दिन है। रविवार की शाम फाइनल रेस होगी और पुरस्कार का वितरण किया जाएगा। बाइक रेस के अंतिम दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ यहां पहुंच गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम तक ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट और जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

विदेशी बाइक राइडर्स से करेंगे मुलाकात

जानकारी मिली है कि योगी आदित्यनाथ अभी कुछ समय के लिए मोटो जीपी में बाइक रेस का आनंद लेंगे, इसके बाद वह गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी चले जाएंगे, जहां वह किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करेंगे। किसानों से मुलाकात करने के बाद वह फिर से बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचेंगे और फाइनल बाइक रेस देखने के बाद विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे।

इस दौरान वह विदेशी बाइक राइडर्स से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि किसान प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री जिले के अधिकारियों के साथ भी बैठक कर सकते हैं। Greater Noida

Noida News Live : परिजन सोते रहे, 15वीं मंजिल से गिरकर छात्र की मौत

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post