Greater Noida (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में परिजनों से नाराज होकर खेरली नहर पर आत्महत्या करने के लिए जा रहे युवक की जान थाना दनकौर पुलिस ने समय रहते बचा ली। पुलिस कर्मियों ने कई घंटे की काउंसलिंग के बाद युवक को समझा बुझाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। दनकौर पुलिस के इस मानवीय पहलू की युवक के परिजन व ग्रामीण प्रशंसा कर रहे हैं।
Greater Noida News in hindi
एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया सेल को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना मिली कि एक युवक अपने परिजनों से नाराज होकर खेरली नहर पर आत्महत्या करने के लिए जा रहा है। इस सूचना के आधार पर सोशल मीडिया सेल द्वारा तत्काल दनकौर थाना प्रभारी संजय सिंह से संपर्क कर उन्हें कार्रवाई के लिए सूचित किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए परिजनों द्वारा दिए गए फोन नंबर पर युवक से बात करने का प्रयास किया लेकिन युवक का मोबाइल स्विच ऑफ मिला।
युवक को नहर में कूदने से बचाया
इसके बाद पुलिस सर्विलांस सेल की सहायता से युवक के फोन नंबर की लोकेशन निकाल कर मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने खेरली नहर पर पहुंचकर युवक को नहर में कूदने से बचा लिया और उसे अपने साथ लेकर थाने आये। थाने पर युवक की कई घंटे तक काउंसलिंग कर उसे समझाया गया कि उसके द्वारा उठाया जा रहा यह कदम कायरतापूर्ण है।
काउंसलिंग के बाद युवक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में इस तरह की गलती नहीं करने का आश्वासन दिया। थाने पहुंचे परिजनों को भी समझाया बुझाया गया और युवक को उनके सुपुर्द कर दिया गया। युवक के परिजनों ने थाना दनकौर पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया है। Greater Noida News
Greater Noida : युवक पर बोला जानेलवा हमला, छह हजार रुपये लूटे
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।