Monday, 30 December 2024

Greater Noida : बच्चों का ध्यान रखना कहकर इंजीनियर की पत्नी ने लगाई फांसी

Greater Noida :  थाना सूरजपुर क्षेत्र की एपीजे हाइट सोसाइटी में रहने वाले सिविल इंजीनियर की पत्नी ने फांसी लगाकर…

Greater Noida : बच्चों का ध्यान रखना कहकर इंजीनियर की पत्नी ने लगाई फांसी

Greater Noida :  थाना सूरजपुर क्षेत्र की एपीजे हाइट सोसाइटी में रहने वाले सिविल इंजीनियर की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पूर्व महिला ने अपने पति को फोन कर कहा कि वह बच्चों का ध्यान रखें। वही बीटा-1 सेक्टर में भी एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

Greater Noida

अंशु सिंह अपने परिवार सहित जीटा वन स्थित एवीजे हाइट सोसाइटी में रह रहे हैं। अंशु सिविल इंजीनियर हैं और वर्तमान में कानपुर में कार्यरत हैं। सोमवार को उनकी पत्नी रिया ने उन्हें व्हाट्सएप कॉल कर कहा कि वह उनकी जिंदगी से बहुत दूर जा रही है और वह दोनों बच्चों का ख्याल रखे। इसके बाद रिया ने फोन काट दिया किसी अनहोनी आशंका से घबराए अंशु सिंह ने तुरंत सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड को फोन कर कमरे पर पहुंचने को कहा। सिक्योरिटी गार्ड एओए पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया लेकिन वह नहीं खुला। इसके बाद लोगों की मौजूदगी में सिक्योरिटी गार्ड ने दरवाजा तोड़ दिया। कमरे में रिया फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

वहीं थाना बीटा-1 सेक्टर में रहने वाले 21 वर्षीय आशीष ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आशीष ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज में बी आर्च फर्स्ट ईयर का छात्र था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

संदिग्ध परिस्थितियों में पेंटर की मौत
नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के जैतपुर गांव में किराए पर रहने वाले एक पेंटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कमरे से बदबू आने पर पेंटर की मौत का पता चला।

मूल रूप से हमीरपुर का रहने वाला (50 वर्षीय) गोरेलाल पुत्र मोतीलाल जैतपुर गांव में किराए पर रह रहा था। गोरेलाल पेंटर का काम करता था इस कारण वह कई कई दिन के लिए घर से चला जाता था। सोमवार को उसके कमरे से बदबू आने पर पड़ोसियो ने इसकी सूचना थाना सूरजपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर पहुंची तो गोरेलाल मृत पड़ा हुआ था। गोरेलाल की नाक से खून बह रहा था।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गोरेलाल को मिर्गी के दौरे आते थे। उन्होंने आशंका जताई है कि संभवत: मिर्गी का दौरा पडऩे की वजह से गोरेलाल की मौत हुई है। मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

Greater Noida : जयमाला के बाद दुल्हन ने किया फेरे लेने से ​इनकार, इस वजह से बिगड़ी बात

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post