Friday, 22 November 2024

Greater Noida Farmer Protest : महापड़ाव के दौरान पीड़ित किसानों को मिला कांग्रेस नेता दीपक चोटीवाला का समर्थन

  Greater Noida Farmer Protest :  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पीड़ित किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन जारी है। आज महापड़ाव के…

Greater Noida Farmer Protest : महापड़ाव के दौरान पीड़ित किसानों को मिला कांग्रेस नेता दीपक चोटीवाला का समर्थन

 

Greater Noida Farmer Protest :  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पीड़ित किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन जारी है। आज महापड़ाव के 11 वें  दिन कांग्रेस जिला कमेटी के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, गौतम अवाना, दीपक चोटीवाला एवं अन्य दर्जनों नेता और कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर कांग्रेस पार्टी की ओर से अपना समर्थन दिया। किसानों द्वारा 8 मई को काली पट्टी बांधकर जुलूस निकाला जाएगा और 15 मई को सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर प्राधिकरण का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा। अगर 15 मई तक समस्याओं का निवारण नहीं होता है तो किसान आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। जब तक पीड़ित किसानों की मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

जुलूस का मकसद शासन तक किसानों की बात पहुंचाना होगा

कांग्रेस नेता दीपक चोटीवाला ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेगी में स्वयं पीड़ित किसान हूं। 15 मई के प्राधिकरण घेराव में बड़ी संख्या में किसानों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन में शामिल रहूंगा। कॉन्ग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा जी ने 15 मई को आंदोलन में बड़ी संख्या में शामिल होने का ऐलान किया आज धरने की अध्यक्षता सतीश यादव ने की ,संचालन जगबीर नंबरदार ने किया धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने ऐलान किया कि 8 मई को काली पट्टी बांधकर विरोध जुलूस निकाला जाएगा। विरोध जुलूस जेपी गोल चक्कर से परी चौक होते हुए वापस वहीं पर समाप्त किया जाएगा। जुलूस का मकसद किसानों की बात और मुद्दों को शासन स्तर पर पहुंचाने का है। किसान सभा के सचिव अजय पाल भाटी ने कहा कि किसान सभा के कार्यकर्ता जी जान से अपने अपने गांव में किसानों की कमेटियां बनाकर किसानों को 10% आबादी प्लाट आबादियों की लीज बैक सर्कल रेट का चार गुना मुआवजा साढे 17% प्लाट कोटा, 120 वर्ग मीटर का न्यूनतम प्लाट किसानों के प्लाट पर लगाएगी पेनल्टी को समाप्त करने, रोजगार की नीति बनाने सहित अन्य मुद्दों जब तक हल नहीं होते तब तक महापड़ाव चलता रहेगा।

किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा प्राधिकरण

प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि प्राधिकरण के अधिकारी किसानों के ज्यादातर मुद्दों पर सैद्धांतिक सहमति व्यक्त कर रहे हैं। परंतु लागू करने के नाम पर की जाने वाली आवश्यक कार्रवाई में किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। 10% आबादी प्लाट के मुद्दे पर शासन स्तर से गठित की गई हाई पॉवर कमेटी की सिफारिशें पहले से मौजूद हैं। उक्त सिफारिशों के मौजूद रहते 10% आबादी प्लाट देने के वास्ते शासन स्तर से किसी अनुमोदन की आवश्यकता नहीं है। जबकि प्राधिकरण अधिकारी 10% आबादी प्लाट के मुद्दे पर शासन को अनुमति प्राप्त करने की चिट्ठी भेजने की बात कर रहे है। इससे जाहिर होता है कि प्राधिकरण की नीयत प्लाट देने की पूरी तरह नहीं बनी है।

हर गांव में कमेटियों का किया जा रहा है गठन

किसान सभा के अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने कहा कि पूरे क्षेत्र का किसान आक्रोशित है। दिल्ली आंदोलन की तरह महापड़ाव को घरों में तब्दील कर दिया जाएगा। धरने में रात दिन जमे हुए गवरी मुखिया ने कहा किसान दृढ़ संकल्प लेकर आए हैं। प्राधिकरण से जब तक अपने मुद्दों और अधिकारों को प्राप्त नहीं कर लेते तब तक महापड़ाव करते रहेंगे। आंदोलन को मजबूत करने के मकसद से हर गांव में किसान सभा की कमेटियों का गठन किया जा रहा है। जिस के क्रम में आज ग्राम जुनपत एवं खोदना खुर्द में पंचायत का आयोजन कर किसान सभा की सदस्यता कर किसान कमेटी का गठन किया गया।

आज की पंचायत में मुख्य रूप से यह लोग रहे उपस्थित

आज की किसान पंचायत धरना एवं प्रदर्शन में बुध पाल यादव, सुरेश यादव, सुरेंद्र यादव, सरजीत यादव, राजीव नागर, गवरी मुखिया, सूबेदार ब्रह्मपाल  भीम सिंह प्रधान, मोहित भाटी, अजय पाल भाटी, संदीप भाटी, यतेंद्र भाटी, यतेंद्र मैनेजर, पप्पू प्रधान, निरंकार प्रधान, अशोक आर्य, किसान सभा के राष्ट्रीय समिति के सदस्य पुष्पेंद्र त्यागी, दर्जनों महिलाएं एवं अन्य सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

अमन भाटी

UP News: BSP नेता सहित कई नेता BJP में शामिल हुए

Related Post