Saturday, 10 May 2025

Greater Noida Farmer Protest: किसानों ने अधिकारियों से बातचीत के प्रस्ताव को ठुकराया, बीजेपी के खिलाफ लगाए नारे

Greater Noida Farmer Protest:किसानों में वादाखिलाफी की वजह से आक्रोश फैल गया है। किसानों ने स्थगित किए गए धरने को…

Greater Noida Farmer Protest: किसानों ने अधिकारियों से बातचीत के प्रस्ताव को ठुकराया, बीजेपी के खिलाफ लगाए नारे

Greater Noida Farmer Protest:किसानों में वादाखिलाफी की वजह से आक्रोश फैल गया है। किसानों ने स्थगित किए गए धरने को दोबारा से शुरू कर दिया है। 24 जून को राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर मध्यक्षता कर सरकार की ओर से किसानों के मसले पर हाई पावर कमेटी का 30 जून तक नोटिफिकेशन कराकर 15 जुलाई तक फैसला कराने का लिखित में आश्वासन दिया था। जिस पर प्राधिकरण और सरकार ने सांसद की प्रतिष्ठा की परवाह किए बिना लिखित वादे के पालन से इनकार कर दिया। 7 जुलाई को किसान सभा ने अपनी कमेटियों की बैठक बुलाकर 18 जुलाई से दिन-रात के यह धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया था। आज प्रदर्शन का 63 वां दिन रहा।

पुरुषों से अधिक संख्या में उपस्थित रही महिलाएं

किसान सभा की एक्शन कमेटी ने फैसला किया है कि किसानों का पक्का मोर्चा आंदोलन के मुद्दों को हल किए बिना नहीं हटेगा तय कार्यक्रम के अनुसार हजारों की संख्या में मंगलवार को किसान जैतपुर गोल चक्कर पर इकट्ठा हुए वहां से जुलूस के रूप में प्राधिकरण के गेट पर कब्जा कर लिया । आज भी महिलाओं की संख्या पुरुषों से भी ज्यादा थी ढाई हजार से ज्यादा महिलाओं ने धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया। ऐतिहासिक तौर पर ग्रेटर नोएडा में पहली बार किसी धरने में संख्या के नजरिए से भी और नेतृत्व के नजरिए से भी महिलाएं आंदोलन को आगे बढ़ा रही हैं। किसान सभा के आज के महापड़ाव की अध्यक्षता नंबरदार जगदीश ने की संचालन टीकम नागर ने किया। महापड़ाव को डॉक्टर रूपेश वर्मा, ब्रह्मपाल सूबेदार, किसान यूनियन बलराज के हातम सिंह भाटी, किसान यूनियन ओमपाल, किसान यूनियन अजगर के नरेश और हरवीर नागर ने संबोधित किया।

Greater Noida Farmer Protest सुरेंद्र नागर को सम्मिलित कर की जाएगी वार्ता

रूपेश वर्मा ने धरने को अवगत कराया की किसान सभा की जिला एक्शन कमेटी ने स्थगित आंदोलन को पुनः महापड़ाव के रूप में शुरू करने का फैसला किया है। महापड़ाव दिन रात का होगा और तब तक चलेगा जब तक कि आंदोलन के मुद्दे पूरी तरह हल नहीं होते। प्राधिकरण के अधिकारियों की ओर से सीईओ स्तर पर वार्ता करने का निवेदन किया गया। जिस पर किसान सभा की कमेटी में सांसद सुरेंद्र नागर को शामिल कर वार्ता करने की बात कही। डॉ रुपेश वर्मा ने महापड़ाव में उपस्थित हजारों लोगों के सामने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के विरुद्ध वादाखिलाफी करने का निंदा प्रस्ताव पास किया। जिसे सभी ने सर्वसम्मति से पास करते हुए आक्रोश भी जाहिर किया ।

Greater Noida Farmer Protest सांसद ने अधिकारियों के बुलावे पर आने से किया इनकार

सूबेदार ब्रह्मपाल ने कहा कि सांसद को बीच में लिए बिना क्योंकि सांसद के आश्वासन पर ही उन्हीं के विश्वास पर ही धरना स्थगित हुआ था हम वार्ता में नहीं जाएंगे। सूत्रों से पता चला सांसद को लगातार अधिकारियों द्वारा बुलावा भेजा गया। परंतु सांसद वार्ता में शामिल होने नहीं पहुंचे हैं। आशंका है वह भी अधिकारियों से नाराज है महापड़ाव को सुशील प्रधान जी भारतीय वीर दल के विजय सिंह, बबली गुर्जर, पूर्व प्रत्याशी समाजवादी पार्टी नरेंद्र नागर ने संबोधित किया और समर्थन की घोषणा की महिला समिति की नेता आशा शर्मा, आशा यादव, चंदा बेगम ने धरने को संबोधित किया और ऐलान किया कि महिला शक्ति इस आंदोलन का नेतृत्व करेंगी और अब की बार और बड़ी महापंचायत में और अधिक संख्या में महिलाएं आएंगी।

इस दौरान मुख्य रूप से यह लोग रहे उपस्थित

धरने में मोहित भाटी, अजब सिंह नेताजी, संदीप भाटी, शशांकप, प्रशांत भाटी, श्याम सिंह प्रधान, निशांत रावल, अभय भाटी, जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी, महाराज सिंह प्रधान, गवरी मुखिया, बुध पाल यादव, सुरेश यादव, राजीव नागर, मोनू मुखिया, विजेंद्र नगर, रविंद्र नागर, संजय नागर मनोज प्रधान सुरेंद्र भाटी प्रकाश प्रधान बिजेंद्र नागर भीम सिंह नागर, प्रीतम नागर, सुशील सुनपुरा, मुकेश खेड़ी, मटोल खेड़ी, सुंदर भनौता, जगबीर नंबरदार, निरंकार प्रधान एवं अन्य हजारों किसानों महिलाओं ने हिस्सा लिया फैसले के अनुसार सैकड़ों की संख्या में दिन रात के धरने में महिला पुरुष धरने पर जमे रहेंगे।

Greater Noida News: सीमा हैदर के घर के बाहर महिलाओं का प्रदर्शन, कहा पाकिस्तान के अब्बू की जागीर नहीं है हिंदुस्तान

Related Post