Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा के वेनिस मॉल के पास गैस पाइप लाइन में लगी भीषण आग
आईजीएल की गैस पाइप लाइन फटने से हादसा
Greater Noida Fire:
ग्रेटर नोएडा के ग्रेंड वेनिस मॉल के पास आईजीएल की गैस पाइप लाइन में भीषण आग लग गई है। जिसकी वजह से कई वाहन चपेट में आ गए हैं। मौके पर फायर बिग्रेड की गाडि़यां पहुंच गयी और आग पर काबू प लिया गया । थाना बीटा-2 क्षेत्र के ग्रांड वेनिस मॉल के पास आज दोपहर आईजीएल की गैस पाइप लाइन में अचानक आग लग गई। गैस लाइन में आग लगने के कारण आग की लपटें काफी ऊपर तक उठ रही थीं। बताया जा रहा है कि गैस पाइप लाइन फटने के कारण कुछ मोटर साइकिल और कई वाहन इसकी चपेट में आ गए हैं। यह आग एच्छर चौकी क्षेत्र के पास लगी थी।
ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर
ग्रेटर नोएडा के वेनिस मॉल के पास गैस पाइप लाइन में लगी भीषण आग। आईजीएल की गैस पाइप लाइन फटने से हादसा
#noidanews #greaternoidanews #hindinews #noidahindinews #hindinoidanews #chetnamanch #latesthindinews #breakingnews #news pic.twitter.com/7S6V1u8vwd— Chetna Manch (@ManchChetna) August 3, 2023
अवैध तरीके से कर रहे थे खुदाई तभी लगी आग
थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत आइजीएल गैस पाइपलाइन में लगी आग के सम्बन्ध में सीएफओ गौतमबुद्धनगर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, थाना beta-2 क्षेत्र के ग्रैंड वेनिस मॉल के पास आईजीएल की गैस पाइपलाइन में लगी आग को बुझा लिया गया है। गौतम बुध नगर के चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि दोपहर 2:58 मिनट पर फायर पुलिस को आईजीएल की गैस पाइपलाइन में आग लगने की सूचना मिली तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गई सीएफओ ने बताया कि बिना आईजीएल कंपनी की जानकारी और अनुमति लिए कुछ लोग पाइप लाइन के पास खुदाई कर रहे थे इसी दौरान पाइप लाइन फट गई और उसमें विस्फोट होने के बाद आग लग गई । आग लगते ही खुदाई कर रहे लोग भाग गए । गैस पाइपलाइन में लगी आग को बुझा लिया गया है ,इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है केवल एक बाइक ही जल गई है । घटना के बारे में IGL के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।