Tuesday, 7 January 2025

Greater Noida : पूर्वांचल रॉयल सिटी के फ्लैट से लाखों रुपये की चोरी

Greater Noida : (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा में स्थित पॉश हाईराइज सोसाइटी पूर्वांचल रॉयल सिटी के फ्लैट से अलमारी में…

Greater Noida : पूर्वांचल रॉयल सिटी के फ्लैट से लाखों रुपये की चोरी

Greater Noida : (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा में स्थित पॉश हाईराइज सोसाइटी पूर्वांचल रॉयल सिटी के फ्लैट से अलमारी में रखे लाखों रुपए चोरी हो गए। मकान मालिक ने चोरी का शक अपने घर में काम करने वाली नौकरानी पर लगाया है। मकान मालिक ने आरोप लगाते हुए कहा है  कि नौकरानी ने चोरी के रूपयों से प्लॉट, बाइक व आभूषण खरीदे हैं।

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाई फाई स्थित पूर्वांचल रॉयल सिटी सोसाइटी निवासी मनीष सिंगला ने बताया कि उन्होंने अपने बेडरूम में बनी अलमारी में गत जून माह में एक सूटकेस में 13 लाख रुपए रखे थे। गत 3 अगस्त को उनके रिश्तेदार रविंद्र गर्ग ने उन्हें 17 लाख 50 हजार रुपए दिए थे जो उन्होंने अलमारी में रख दिए थे। रूपयों की आवश्यकता पड़ने पर उन्होंने 16 अगस्त को जब अलमारी खोली तो उसमें से 23 लाख 50 हजार रूपये गायब थे। पैसे गायब होने पर उन्होंने परिजनों से पूछताछ की लेकिन उन्होंने अलमारी से पैसे लेने से मना कर दिया। मनीष सिंघल ने बताया कि इस दौरान उन्हें पता चला कि उनके यहां घरेलू सहायिका के रूप में कार्यरत ममता ने हाल ही में खेरली हाफिजपुर में एक प्लॉट खरीदा है इसके अलावा उसके मोटरसाइकिल व सोने का आभूषण भी खरीदे गए हैं। मनीष सिंगला ने आरोप लगाया कि उनके घर में घरेलू सहायिका ममता ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

Greater Noida : थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर घरेलू सहायिका के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Noida News : मैनकाइंड फार्मा की 24 घंटे ऊर्जा देने वाली गोली बेचेंगे सुपर स्टॉर रणवीर सिंह

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

 

 

Related Post