Greater Noida Latest News : अमन भाटी: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के खेड़ी भनौता गाँव में प्राधिकरण के अधिकारी और ठेकेदारों की मिलीभगत सामने आई है। खेड़ी गांव के तालाब का सौंदर्यीकरण केवल कागजी कारवाई में हुआ हैं। धरास्थल पर कोई भी कार्य यहाँ नहीं हुआ। हास्यास्पद बात तो ये है कि अधिकारियों द्वारा तालाब पर बिना कार्य किए विकास कार्य का बोर्ड भी लगा दिया गया। जिसमें कार्य शुरू होने से पहले ही पूर्ण होने की तिथि अंकित कर दी गई है। ग्रामीणों ने प्राधिकरण के अधिकारी और ठेकेदार पर उपलब्ध कराए गए फंड को हड़पने का आरोप लगाया है।
इन गांवों के लिए हुआ 151.02 लाख रुपए का बिल पास
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित खेड़ी भनौता गांव में दो तालाब है। तालाबों मैं गंदगी और भांग खड़ी हुई है जिससे तालाबों का बुरा हाल है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा खेड़ी भनौता, रूपवास, कैलाशपुर, और आमका में 5 तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए बिल पास किया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा इन कार्यों के लिए 151.02 लाख रुपए का बिल पास किया गया है। लेकिन खेड़ी भनौता मैं तालाब पर अभी तक कोई भी कार्य नहीं किया गया है।
बिना कार्य किए ही लिखी गई कार्य पूर्ण की तारीख
ग्रामीणों का कहना है कि प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा तालाब की साफ सफाई नहीं कराई गई है। गांव में दो तालाब है और दोनों की हालत खराब हो रही है। अधिकारियों द्वारा तालाब पर बिना कार्य किए ही कार्य पूर्ण कराने का बोर्ड लगा दिया गया है। अधिकारियों द्वारा अभी तक कार्य शुरू नहीं किया गया लेकिन कार्य पूर्ण होने की तिथि बोर्ड में लिख दी गई है।
प्राधिकरण की लापरवाही को दर्शाता कार्य
ग्रामीणो ने बताया कि प्राधिकरण के अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से खेड़ी भनौता गांव को मिले हुए फंड खुद खा गए। यह प्राधिकरण की बड़ी लापरवाही और काम करने के तरीके को दर्शाता है। आखिर कब तक प्राधिकरण की लापरवाही की वजह से नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
अमन भाटी