Saturday, 6 July 2024

ग्रेटर नोएडा लिफ्ट हादसा : पुलिस की पकड़ से दूरी बनाए हुए हैं 9 लोगों की मौत के जिम्मेदार

ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निर्माणाधीन साइट पर पिछले दिनों हुए लिफ्ट हादसे के जिम्मेदार लोग अभी भी…

ग्रेटर नोएडा लिफ्ट हादसा : पुलिस की पकड़ से दूरी बनाए हुए हैं 9 लोगों की मौत के जिम्मेदार

ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निर्माणाधीन साइट पर पिछले दिनों हुए लिफ्ट हादसे के जिम्मेदार लोग अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। 24 दिन पहले हुए इस दर्दनाक हादसे में पुलिस को जांच रिपोर्ट का इंतजार है। कई आरोपी पुलिस की पकड़ से दूरी बनाए हुए हैं और लगातार फरार चल रहे हैं। जिम्मेदारों की जानकारी जुटाने के लिए लिखे गए पुलिस के पत्र का एनसीबी के अधिकारियों ने अभी जवाब नहीं दिया है और न ही जांच के लिए गठित प्रशासन की कमेटी ने रिपोर्ट दी है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट

आपको बता दें कि विगत 15 सितंबर 2023 को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आम्रपाली की ड्रीमवैली फेज-2 की निर्माणाधीन साइट पर साइट गिरने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पांच अन्य मजदूरों ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इस दर्दनाक हादसे में पुलिस अभी तक पांच आरोपियों को ही गिरफ्तार का जेल भेज पाई है, जबकि अन्य कई आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूरी बनाए हुए हैं।

पुलिस का मानना है कि हादसे की जांच के लिए गठित कमेटी की जांच रिपोर्ट आने पर इस मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर, जिला न्यायालय ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम लवजीत कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट टेकजोन-4 स्थित आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट की साइट पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एनबीसीसी के अधिकारी निर्माण कार्य करा रहे थे।

बता दें कि, पुलिस ने मामले में गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम देवेंद्र सिंह उर्फ देवेंद्र शर्मा, जीएम व एडमिन कॉमर्शियल लवजीत कुमार, फोरमैन राहुल, फिनशिंग फोरमैन मनोज कुमार और सुपरवाइजर का काम देख रहे बोएलाल पासवान को गिरफ्तार किया था।

पुलिस की अब तक की जांच में आरोपियों की घोर लापरवाही का खुलासा हुआ था। लिफ्ट का दो साल से थर्ड पार्टी तकनीकी मुआयना नहीं किया गया था। तकनीकी खामी आने के कारण वह गरगराहट की आवाज कर रही थी।

चार सितंबर को मजदूरों के शिकायत करने पर पांचवीं पास फोरमैन ने पीनियन गरारी स्वयं बदल दी। इसके बाद भी गरगराहट बंद नहीं हुई थी। इससे सेफ्टी डिवाइस ने काम नहीं किया और लिफ्ट 14 मंजिल से सीधे नीचे आकर गिर पड़ी। साइट पर मजदूरों की सुरक्षा का कोई बंदोबस्त नहीं था और एंबुलेंस भी मौजूद नहीं थी। इसी सप्ताह कमेटी की बैठक होगी। इसमें शामिल सभी विभागों के सदस्यों से अब तक की जांच संबंधित रिपोर्ट की जानकारी जुटाई जाएगी।

ग्रेटर नोएडा के रेस्टोरेंट में पिस्टल से बोला हमला, पुलिस को आरोपी की तलाश

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post