Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के खोदना खुर्द गांव में प्राधिकरण के विरुद्ध 14 मार्च के होने वाले आंदोलन की तैयारी के लिए 12 मार्च को महापंचायत होगी। यह महापंचायत गांव के शिव मंदिर पर 12 मार्च को 39 गांवों की होगी। महापंचायत-किसान सभा के नेतृत्व में प्राधिकरण के विरुद्ध अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के मुद्दों को लेकर पिछले 1 महीने से किसान आंदोलनरत हैं। प्राधिकरण ने किसानों के मुद्दों पर चुप्पी साध रखी है। किसानों में 4 प्रतिशत आबादी प्लाट, आबादियों की लीज बैक, साढे 17 प्रतिशत प्लाट का कोटा एवं रोजगार की नीति को लेकर प्राधिकरण स्तर पर कार्रवाई न होने से भारी नाराजगी एवं रोष है।
Greater Noida News
किसानों की समस्याओं की उपेक्षा कर रहा प्राधिकरण
महापंचायत के आयोजक प्रधान राजेंद्र एडवोकेट ने प्राधिकरण पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्राधिकरण किसानों की समस्याओं की उपेक्षा कर रहा है। प्राधिकरण के अधिकारी किसानों के मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं हैं। इसलिए हमने सभी गांवों की महापंचायत अपने गांव के शिव मंदिर पर बुलाई है।
आर- पार की लड़ाई लड़ेंगे किसान
किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि अबकी बार किसान अपने मुद्दों को लेकर आरपार के मूड में है। प्राधिकरण पर 14 मार्च को बड़े आंदोलन की भूमिका बन रही है।
क्या बोले रुपेश वर्मा
इस मुद्दे पर बात करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के प्रवक्ता डा. रुपेश वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण के विरुद्ध अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के मुद्दों को लेकर पिछले 1 महीने से किसान आंदोलनरत हैं प्राधिकरण ने किसानों के मुद्दों पर चुप्पी साध रखी है किसानों में 4 प्रतिशत आबादी प्लाट, आबादियों की लीज बैक, साढे 17 प्रतिशत प्लाट का कोटा एवं रोजगार की नीति को लेकर प्राधिकरण स्तर पर कार्रवाई न होने से भारी नाराजगी एवं रोष है।
महापंचायत के आयोजक प्रधान राजेंद्र एडवोकेट ने प्राधिकरण पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्राधिकरण किसानों की समस्याओं की उपेक्षा कर रहा है प्राधिकरण के अधिकारी किसानों के मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं हैं इसलिए हमने सभी गांवों की महापंचायत अपने गांव के शिव मंदिर पर बुलाई है। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि अबकी बार किसान अपने मुद्दों को लेकर आरपार के मूड में है प्राधिकरण पर 14 मार्च को बड़े आंदोलन की भूमिका बन रही है।
Nagar Nikay Chunav 2023 : मई में होंगे यूपी नगर निकाय के चुनाव, तैयारियां शुरू
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।