Tuesday, 1 April 2025

Greater Noida नन्हाक फाउंडेशन ने उत्सव के रुप में मनाया बाल दिवस

Greater Noida नन्हाक फाउंडेशन की ओर से ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा वन के अपने बिगिनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर के बच्चों…

Greater Noida नन्हाक फाउंडेशन ने उत्सव के रुप में मनाया बाल दिवस

Greater Noida नन्हाक फाउंडेशन की ओर से ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा वन के अपने बिगिनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर के बच्चों एवं अन्य झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों के साथ मिलकर 2 दिनों तक बाल दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया।

Greater Noida

14 नवंबर को सभी बच्चों को चिल्ड्रंस पार्क में उनकी पसंद के गेम खिलाएं, नृत्य प्रतियोगिताएं हुई। हाई जंप जैसी प्रतियोगिता और मस्ती भरपूर हुई। सभी बच्चों को टॉफी बिस्किट चिप्स आदि वितरित किए गए। 15 नवंबर को समाजसेवा में अपनी विशेष स्थान रखने वाले अति प्रतिष्ठित सम्माननीय एवं नन्हाक फाउंडेशन के सम्मानित एवं वरिष्ठ सदस्य संजय श्रीवास्तव ने उन बच्चों को कंप्यूटर का तोहफा दिया, जिन्होंने कभी इसकी कल्पना तक नहीं की।

इतना ही नहीं संजय श्रीवास्तव ने स्वयं सेंटर पर सिस्टम को इंस्टॉल किया। खुद बच्चों को उसे ऑपरेट करना सिखाया। बच्चे खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। उन्होंने बच्चों से वादा किया कि “अगर आप सब अच्छी तरह पढ़ाई में मन लगाओगे, कंप्यूटर चलाने में माहिर बनोगे तो जल्दी ही मैं एक प्रिंटर भी लगा दूंगा, जिससे आप अपनी जरूरत और शौक के मुताबिक पेपर प्रिंट कर सकते हैं। सभी ने उनको धन्यवाद दिया। सभी बच्चों को एक-एक स्माइली के बैग और पेंसिल दिए गए| फाउंडर साधना सिन्हा ने सबके लिए मीठा और नमकीन स्नैक्स स्वयं बनाकर सबको खिलाएं। इस अवसर को उत्सव बनाने में श्रीमती अर्चना राघव, श्रीमती गीता राघव, श्री संजय श्रीवास्तव ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

Shraddha Murder Case: शादी नहीं इस बात को लेकर हुई श्रद्धा की हत्या!

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post