Thursday, 4 July 2024

Greater Noida News: गोल्डन फेडरेशन ऑफ़ आरडब्ल्यूए ने किसान सभा के नेताओं का किया जोरदार स्वागत, कल प्राधिकरण का घेराव करेंगे युवा

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पीड़ित किसानों द्वारा लगातार 97 वें दिन धरना प्रदर्शन जारी है। आज…

Greater Noida News: गोल्डन फेडरेशन ऑफ़ आरडब्ल्यूए ने किसान सभा के नेताओं का किया जोरदार स्वागत, कल प्राधिकरण का घेराव करेंगे युवा

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पीड़ित किसानों द्वारा लगातार 97 वें दिन धरना प्रदर्शन जारी है। आज धरने की अध्यक्षता बसंती देवी ने की, धरने का संचालन सतीश यादव ने किया। धरने पर लगभग 12 बजे गोल्डन फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर, महासचिव दीपक भाटी, आलोक नागर, देवराज नागर एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्यों के साथ पहुंचे। फेडरेशन के पदाधिकारी ने धरना स्थल पर मौजूद किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर, जगदीश नंबरदार, डॉक्टर रुपेश वर्मा एवं अन्य किसान सभा के लोगों का गुलदस्ता और पगड़ी पहना कर स्वागत किया।

“किसान साथियों का हौसला बढ़ाना हमारा कर्तव्य” पदाधिकारी बोले 

Greater Noida Breaking News : धरने को संबोधित करते हुए देवेंद्र टाइगर ने कहा कि “प्लाटों पर पेनल्टी का मुद्दा वर्षों से लंबित था, किसान सभा  के साथियों ने लड़कर किसानों के प्लाटों पर पेनल्टी को माफ करवाया है। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम अपने ऐसे साथियों का हौसला बढ़ाए और उनका स्वागत करें।” इसी क्रम में महासचिव दीपक भाटी, आलोक नागर और देवराज नागर ने भी अपने विचार प्रकट किए और किसानों के धरने को संबोधित किया।

गांव गांव जाकर प्रचार कर रहे हैं बेरोजगार युवा

Greater Noida
Greater Noida

Greater Noida Latest News : आज धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि “किसान सभा के नौजवानों की कमेटी सुशांत भाटी, प्रशांत भाटी, अमित भाटी, मोनू नागर, अभय भाटी के नेतृत्व में क्षेत्र में 22 अगस्त को नौजवानों के रोजगार के मुद्दे को लेकर होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए प्रचार में जुटी हुई है। 22 अगस्त को बड़ी संख्या में नौजवान प्राधिकरण पर पहुंचकर रोजगार के मुद्दे पर अपना धरना प्रदर्शन करेंगे और अधिग्रहण से प्रभावित गांवों के नौजवानों के लिए रोजगार की मांग को बुलंद करेंगे।”

सांसद सुरेंद्र नागर को बातचीत में करेंगे शामिल

Greater Noida News In Hindi : किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि “किसान सभा की लड़ाई निर्णायक मोड़ में है। जल्दी ही प्राधिकरण के स्तर पर बातचीत होनी है, बातचीत में आंदोलन के पहले चरण में किसानों और सरकार के बीच में मध्यस्थ रहे सांसद सुरेंद्र नगर को शामिल किया जाना है और मुद्दों पर निर्णायक फैसले लिए जाने हैं। किसान सभा के सचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि “लड़ाई हमने अपने बलबूते शुरू की है और लड़ाई को किसान अपने बलबूते पर ही जीत कर दम लेंगे।”

Greater Noida: इन नीतियों को सफल कराने का लेंगे संकल्प

Greater Noida Today News : आज किसान सभा के धरने को जगदीश नंबरदार, हरेंद्र, सुरेश यादव, महेश प्रजापति, दुष्यंत सेन, शेखर सेन, रणवीर मास्टर जी, यतेंद्र मैनेजर, ब्रह्मपाल सूबेदार, हरेंद्र खारी, मोहित भाटी, दीपक नागर, रमेश नागर, सलेक यादव, गवरी मुखिया, बुधपाल यादव, तिलक देवी, जोगेंद्री, गीता भाटी, प्रेमवती, फूलवती, संतरा, शरबती, हरबती, ब्रह्मवती ने संबोधित किया। वक्ताओं ने आंदोलन के प्रमुख चार मुद्दों 10% आबादी प्लाट, भूमिहीनों के 40 वर्ग मीटर के प्लाट, रोजगार की नीति और नए कानून को लागू करा कर ही, धरना खत्म करने का संकल्प लिया।

Greater Noida News Greater Noida

अगली खबर Chandrayaan 3 Landing Time: इसरो ने किया चंद्रयान 3 के लैंडिंग के समय का ऐलान, इतने बजे उतरेगा चंद्रमा की जमीन पर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

#greaternoidanews #greaternoidabreakingnews #greaternoidalatestnews #greaternoidanewsinhindi #greaternoidatodaynews

Related Post