Greater Noida: ग्रेटर नोएडा। अनदेखी प्रतिभा विकास की प्रतिबद्धता के साथ सामाजिक उत्थान के लिए प्रयत्नशील सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स का वार्षिकोत्सव समर्पण-2022 का आयोजन मंगलमय इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में धूमधाम से हुआ। सुर संगीत की साज सज्जा के ताने-बाने से सजे इस वार्षिकोत्सव में एक तरफ प्रतिभाओं के थिरकते कदमों और सुरमई प्रस्तुति ने लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। दूसरी तरफ निःस्वार्थ भाव से सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे समाजसेवियों व समाजसेवी संस्थाओं को सम्मान से अलंकृत कर नवरत्न ने उनका उत्साहवर्धन किया।
महिला सशक्तिकरण, महिला शिक्षा, बाल शिक्षा, बाल विकास, जनजागरूकता, अनदेखी प्रतिभा विकास, क्षुधा तृप्ति सेवा आदि अभियान चलाकर निरंतर 20 वर्षों से सामाजिक विकास के लिए प्रयत्न कर रही सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स ने अपने स्थापना दिवस पर प्रेरणादायी पहल करते हुए वार्षिकोत्सव समर्पण की शुरुआत की थी। कार्यक्रम में सामाजिक विकास को गति देने के उद्देश्य से देशभर में सराहनीय कार्य कर रहे निःस्वार्थ समाजसेवियों व संस्थाओं को सम्मानित कर ऊर्जा व उत्साह का संचार किया जाता है। वैश्विक महामारी कोविड की वजह से नवरत्न का यह समर्पण तीन वर्षों से स्थगित था। संक्रमण के इस प्रकोप में कमी के बाद वार्षिकोत्सव समर्पण इस बार धूमधाम से मनाया गया।
नवरत्न के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव की घोषणा के बाद कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन, राष्ट्रगान व गणेश वंदना के साथ हुई। अतिथियों का स्वागत मंगलमय इंस्टीट्यूट की एक्सक्यूटिव डायरेक्टर प्रेरणा मंगल ने किया। बिमटेक पाठशाला व रीना श्रीवास्तव समूह द्वारा हरियाणवी, कथक नृत्य प्रस्तुति के बाद कंचन पब्लिक स्कूल की अनन्या साहनी को शिक्षा के क्षेत्र में आशा-आंनद एजुकेशन स्कॉलरशिप के तहत 21000 रुपये से पुरस्कृत किया गया। दादरी स्थित एसआरएस इंटर कालेज के मास्टर अक्षित शर्मा को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इस बार के नवरत्न चित्रांश ओम प्रकाश कमठान पुरस्कार से सुशोभित कर 11000 नकद पुरस्कार, प्रशस्ति चिह्न व अंगवस्त्र से पुरस्कृत किया गया। साथ ही कालेज के प्रधानाचार्य गौरव शर्मा की सराहना करते हुए उन्हें भी प्रशस्ति चिह्न व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
सामाजिक विकास के लिए निःस्वार्थ व उत्कृष्ट कार्य कर रही फरीदाबाद की उड़ान वेलफेयर ट्रस्ट, मध्य प्रदेश की सुचेता सिंह, ह्मबीर सिंह, वैशाली ( गाजियाबाद) की सर्च माई चाइल्ड फाउंडेशन, दिल्ली की धून फाउंडेशन की कविता कुमार को नवरत्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इसके बाद राजस्थानी, बृज लोकगीतों से स्वप्निल डांस एकेडमी व अंजना अंजुम ने लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान बाराबंकी के शिक्षाविद रत्नेश कुमार को श्रीमती सोनिया कोहली स्मृति सामाजिक सहयोग विशेष पुरस्कार, फतेहपुर की आयोम वेलफेयर सोसायटी को श्री कुंवर स्वरूप भटनागर स्मृति शिक्षा पुरस्कार, नोएडा की शैल माथुर को नवरत्न दयारानी नारी सशक्तिकरण पुरस्कार, नोएडा से हमारा कर्तव्य के दिनेश पांडेय को श्री आकाश सक्सेना स्मृति यंग एचीवर्स एवार्ड, महाराष्ट्र के हेल्पिंग हैंड के रमाकांत अग्रवाल को श्री जेबी जयरथ स्मृति पुरस्कार से सम्मानित कर अंग वस्त्र व प्रशस्ति चिह्न के साथ प्रत्येक को 11 हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया।
संस्था के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार का एफबी निगम स्मृति पुरस्कार मदरहुड की एकता सहगल को मिला। इसमें एकता सहगल को प्रशस्ति चिह्न और अंगवस्त्र के साथ 21 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कोरोना काल के विषम दौर में निःस्वार्थ समाजसेवा करने वाले वी केयर अभियान के कोल अमिताभ अमित, एनईए, नोएडा लोक मंच, एमएसएमई, एसईटीयू फाउंडेशन, रामा फाउंडेशन, महिला शक्ति सामाजिक समिति, हेल्पिंग हैंड नोएडा, जनजागृति फाउंडेशन, निवेदा फाउंडेशन, इटरनल एनर्जी, सद्भावना सेवा संस्थान, नेफोवा, एसईएफआई, एक्टिव सिटीजन टीम ग्रेटर नोएडा, रॉबिनहुड आर्मी, मारवाड़ी युवा मंच, बिभारते, नोवरा, चौलेंजर ग्रुप, शहीद भगत सिंह सेना सहित 25 लोगांे को नवरत्न सुपर हीरोज एवार्ड से सम्मानित किया गया। कवि ओम रायजादा ने काव्यपाठ किया। जीटीवी सारेगामा फेम व नवरत्न फाउंडेशन्स के ब्रांड एंबेसडर दिवाकर शर्मा ने खूबसूरत सुरमई प्रस्तुति दी। इस अवसर पर नोएडा विधायक पंकज सिंह ,अनिल सिंह, एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन और आदित्य गिडियाल आदि उपस्थित रहे।