ग्रेटर नोएडा। बाबा बागेश्वर धाम सरकार के पीठीधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ग्रेटर नोएडा में होने वाली कथा में अब केवल चार दिन बचे हैं। इस बीच उनकी कथा के आयोजन के लिए भव्य व दिव्य तैयारियां की गई हैं।
Greater Noida News
West Bengal : शादी का वादा कर महिला से यौन संबंध बनाने के आरोप में घिरे आईएसएफ विधायक
10 जुलाई से है कथा
ग्रेटर नोएडा के जैतपुर गांव के पास बाबा बागेश्वर धाम की कथा 10 जुलाई से शुरू होगी। इस कथा के लिए 200 बीघे जमीन पर विशाल पण्डाल बनाया गया है। इस कथा में 20 लाख तक श्रोताओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। सावन के महीने में हो रही कथा का अलग ही महत्व है। बारिश के मद्देनजर वाटर प्रूफ पण्डाल लगाया गया है, जिससे श्रोताओं को बारिश में भी कोई परेशानी न हो।
Greater Noida News
Rajasthan Chunav 2023 : गहलोत की राह में रोडे अटका रही दिल्ली, फिर भी भारी है जादूगर
देखें भव्य तैयारियों का वीडियो
आपको बता दें कि बाबा बागेश्वर धाम की कथा की पूरी तैयारियों पर चेतना मंच ने एक वीडियो बनाया है। आपको इसे जरूरी देखना और सुनना चाहिए।
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
#greaternoidanews #bababageshwerdham