Thursday, 27 March 2025

Greater Noida News : चोरों का अजीब कारनामा, चोरी करने के बाद परिजनों के साथ कर बैठे ये काम

Greater Noida (चेतना मंच)। थाना दनकौर क्षेत्र के गांव तालडा में चोरों ने भारतीय सेना से रिटायर हवलदार के घर में…

Greater Noida News : चोरों का अजीब कारनामा, चोरी करने के बाद परिजनों के साथ कर बैठे ये काम

Greater Noida (चेतना मंच)। थाना दनकौर क्षेत्र के गांव तालडा में चोरों ने भारतीय सेना से रिटायर हवलदार के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय चोरों ने घर में सो रहे परिजनों के कमरे को बाहर से बंद कर दिया था। चोर घर से नगदी, जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए।

Greater Noida News

ग्राम तालेड़ा निवासी श्रीचंद सिंह ने बताया कि वह भारतीय सेना से हवलदार के पद से रिटायर हुए हैं। वह अपने परिजनों के साथ गांव में ही रह रहे हैं। विगत 12 अगस्त की रात्रि को वह अपने परिजनों के साथ घर में सो रहे थे। रात्रि में अज्ञात चोरों ने उनके कमरों के दरवाजे बंद कर दिए। सुबह के समय जब वह सोकर उठे तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। इसके बाद उन्होंने पड़ोस में रहने वाले अपने बेटे जितेंद्र को फोन कर सूचना दी।

जितेंद्र द्वारा दरवाजा खोलने पर वह अपने कमरों से बाहर आए। इस दौरान पता चला कि चोरों ने उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर फर्स्ट फ्लोर कमरों में रखी अलमारी व संदूकों का ताला तोड़कर करीब 30,000 की नकदी, लाखों के जेवरात व अन्य सामान को चोरी कर ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और चोरों की तलाश की जा रही है।

युवकों ने की मारपीट

ग्रेटर नोएडा चेतना मंच। जैतवारपुर गांव में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड को उखाड़ रहे दो युवकों को टोकना और डांट डपट करना एक व्यक्ति को खासा महंगा पड़ा। डांट डपट से गुस्साए युवकों में उक्त व्यक्ति की पिटाई कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्राम जैतवारपुर निवासी विनोद कुमार ने बताया कि वह अपने घर से अपने खेत की तरफ जा रहा था।

इस दौरान गांव के बाहर लगे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड को दो युवक उखाड़ रहे थे। उन्होंने दोनों युवकों को डांट दिय। जिसके बाद वह वहां से चले गए अगले दिन में जब अपने घर में पशुओं को चारा डाल रहे थे तो दोनों युवकों ने उन पर हमला बोल दिया। दो युवकों ने उन पर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से वार कर उन्हें घायल कर दिया। विनोद कुमार ने इस संबंध में थाना जारचा में प्यावली ताजपुर गांव निवासी टुली पुत्र महेश तथा जितेंद्र उर्फ हरिओम पुत्र रमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है. Greater Noida News

Greater Noida News : लोहे के सामान को निशाना बनाने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post