Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इटैडा गांव के रहने वाले किसान को पुलिस के पूछने पर पता ना बताना भारी पड़ गया। पता नहीं बताने पर पुलिस ने गुंडागर्दी दिखाते हुए युवा किसान की बेरहमी से पिटाई की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित का आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मी एक वांछित का एड्रेस पूछ रहे थे। एड्रेस ना बताने पर गुंडागर्दी दिखाते हुए बेरहमी से पीटा और गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की हैवानियत का शिकार हुए पीड़ित की आंख की आधी रोशनी चली गई।
Greater Noida News in hindi
वांछित का पता पूछ रहे थे पुलिसकर्मी
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ईटैडा गांव में दिनेश यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं। दिनेश यादव 27 सितंबर की रात्रि को करीब 11 बजे घर के बाहर खड़े हुए थे तभी कुछ पुलिस वाले उनके पास आए और किसी वांछित का पता पूछने लगे। जब दिनेश ने जानकारी होने से इनकार किया तो पुलिस वाले भड़क गए। दिनेश यादव ने बताया कि चेरी काउंटी पुलिस चौकी के दरोगा सुमित यादव, मोती दरोगा ने उन्हें बेरहमी से पीटा और नाजायज तरीके से पूरी रात हिरासत में रखा। पिटाई के कारण दिनेश की एक आंख की आधी रोशनी चली गई है।
मारपीट पर खेद जताते हुए पुलिसकर्मियों ने मांगी माफी
किसान सभा के कार्यकर्ताओं को पता चला तो डॉक्टर रुपेश वर्मा, बुद्धपाल यादव, गबरी यादव सहित काफी लोग बिसरत थाने पहुंच गए। बिसरख थाने पर एसीपी रमेश चंद पांडे ने दिनेश यादव के साथ पुलिस द्वारा की गई। मारपीट पर खेद जताते हुए माफी मांगी और पुलिस कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया। दिनेश यादव ने जब अपनी मेडिकल जांच कराई तो पता चला कि उसकी आंख की आधी रोशनी चली गई है। मिली जानकारी के अनुसार देर शाम तक पुलिस मैं दोषी दरोगा सुमित यादव को पुलिस चौकी से हटा दिया है।
कार्रवाई न होने पर होगा प्रदर्शन
घटना से किसानों में भारी आक्रोश है। दिनेश यादव किसान सभा का कार्यकर्ता है। किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने आक्रोश जाहिर करते हुए बयान दिया है कि पुलिस द्वारा निर्दोष व्यक्ति दिनेश यादव की बेरहमी से की गई। पिटाई से पूरे क्षेत्र में आक्रोश है नागरिक समाज सदमे में है। पुलिस की कार्रवाई निरंकुश है। किसान सभा के नेता गवरी मुखिया ने दोषी दरोगा सुमित यादव मोती, शिवांग एवं अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच और कार्रवाई की मांग की है साथ ही दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध फिर दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। किसान नेता सुरेंद्र यादव ने बयान देते हुए कहा कि दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध यदि कार्रवाई नहीं होती है तो किसान सभा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।
विवेक रामास्वामी जन्मसिद्ध नागरिकता समाप्त करने का समर्थन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।