Greater Noida : (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा में पिछले दिनों कारोबारी द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में उनकी पत्नी ने एक पाइप फैक्ट्री मालिक के खिलाफ प्रताडित कर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में थाना बीटा-2 में मुकदमा दर्ज कराया है। परिजनों का आरोप है की फैक्ट्री मालिक की प्रताडऩा से कारोबारी मानसिक तनाव में चले गए और इसी कारण उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने कारोबारी द्वारा मृत्यु से पूर्व बनाई गई एक वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराई है। इस वीडियो में कारोबारी ने अपनी आत्महत्या के लिए फैक्ट्री मालिक को दोषी बताया है।
Greater Noida News
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा-1 ए ब्लॉक निवासी श्रीमती दर्शन राठी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके पति जगबीर सिंह राठी ग्रेटर नोएडा में राठी पाइप ट्रेडिंग का अपने घर से ही कार्य करते थे। उन्होंने मैसर्स इलाइस एंटरप्राइजेज के मालिक महेश सिंगला को पाइप का आर्डर दिया था। महेश सिंगला ने सैंपल में अच्छे पाइप दिखाई, लेकिन माल घटिया क्वालिटी का भेज दिया। इस बारे में उनके पति ने महेश सिंगला को चेक के लेनदेन के संबंध में नोटिस भी भेजा था।
श्रीमती दर्शन राठी का आरोप है कि उनके पति ने अपनी तमाम जमा पूंजी और रिश्तेदारों से कर्जा लेकर महेश सिंगला को पेमेंट की थी। महेश सिंगला ना तो अच्छी क्वालिटी का माल भेज रहे थे और ना ही पैसे वापस कर रहे थे। इस कारण उसके पति जगबीर सिंह राठी मानसिक तनाव में चले गए और चुपचाप रहने लगे। परिजनों ने उन्हें समझने का काफी प्रयास किया, लेकिन महेश सिंगला की प्रताड़ना की वजह से उन्होंने 5 अक्टूबर 2023 को गामा-1 स्थित पार्क में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम के बाद वह शव को अपने पैतृक गांव हरियाणा ले गए और उनका अंतिम संस्कार किया।
मृतक के मोबाइल ने खोला राज
इसके बाद वह 28 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा वापस आई तो उन्होंने अपने पति का मोबाइल फोन खोल कर देखा। मोबाइल फोन में एक वीडियो मिला, जिसमें जगबीर सिंह अपनी आत्महत्या के लिए महेश सिंगला को दोषी ठहरा रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता द्वारा उपलब्ध कराई गई वीडियो की पड़ताल की जा रही है।
पिता और भाई के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए छोड़ दी नौकरी, किया ये बड़ा काम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।