Monday, 31 March 2025

Greater Noida News : लोहे के सामान को निशाना बनाने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

Greater Noida News : थाना रबूपुरा पुलिस ने कंपनी से लोहे के गॉडर व अन्य सामान चोरी करने वाले दो…

Greater Noida News : लोहे के सामान को निशाना बनाने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

Greater Noida News : थाना रबूपुरा पुलिस ने कंपनी से लोहे के गॉडर व अन्य सामान चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जबकि थाना सूरजपुर पुलिस ने भी एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर चोरी की कई घटनाओं को सुलझाने का दावा किया है।

Greater Noida News

थाना रबूपुरा प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित वत्स ग्रुप कंपनी से लोहे के गॉडर, प्लेट, एंगल के टुकड़े चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने फलेदा अंडरपास से नरेंद्र पुत्र दुष्यंत निवासी ग्राम भाईपुर ब्रह्मनान व पंकज पुत्र श्रीचंद निवासी खेड़ा मोहम्मदाबाद को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके पास से वत्स ग्रुप कंपनी से चोरी किया गया गॉडर, लोहे की प्लेट एंगल के टुकड़े बरामद हुए। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी रात्रि के समय कंपनी के आसपास खड़े वाहनों व सामान को चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

इसके अलावा थाना सूरजपुर पुलिस ने नेपाल निवासी सुरेश डोंग को गिरफ्तार किया। इसके पास से चोरी के 8 मोबाइल फोन बरामद हुए। थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि गत 13 अगस्त की रात्रि को गुलिस्तानपुर गांव में करीब 8 लोगों को मोबाइल फोन चोरी हो गए थे। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। एक सूचना के आधार पर सुरेश डोंग को गिरफ्तार कर चोरी के मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं।

सबसे बड़ी खबर : राजेश पायलट के खिलाफ टिप्पणी पर आग बबूला हुआ देशभर का गुर्जर समाज, अमित मालवीय निशाने पर

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post