Greater Noida Updates : ग्रेटर नोएडा के CEO रवि कुमार एनजी ने प्राधिकरण के अफसरों के विभागों में फेरबदल किया है। इस फेरबदल में ACO अमनदीप डुली को अधिक महत्व वाले पद सौंपे गए है। वहीं तेज तर्रार IAS अधिकारी ACEO मेधा रुपम को फिल्ड के अधिक कामों का जिम्मा सौंपा गया है।
Greater Noida Updates
किस अधिकारी को कौन सा विभाग
ग्रेटर नोएडा के सीईओ रवि कुमार एनजी ने ACEO अमनदीप डुली को प्राधिकरण के सबसे महत्वपूर्ण परियोजना (इंजीनियरिंग) विभाग के साथ ही साथ प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, ग्रामीण विकास, सेक्टरों के अतिक्रमण से संबंधित काम, डीएमआईसी, उद्योग, वित्त, संपत्ति एवं बिल्डरों से संबंधित विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। महिला अधिकारी एसीईओ अदिति सिंह को संस्थागत विभाग का काम सौंपा गया है।
तेज तर्रार IAS अधिकारी ACEO मेधा रुपम को विधि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शहरी सेवाएं तथा ग्रामीण व ग्रामीण क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने संबंधी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनको आईजीआरएस, जनसुनवाई, कार्मिक, गंगाजल परियोजना, संस्कृति, स्पोर्ट्स स्टेडियम, भू लेख, उद्यान, मार्केटिंग, कॉमर्शियल एवं संस्थागत विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसीईओ आनंद वर्धन को भू-लेख एवं किसान आबादी, मार्केटिंग, विद्युत एवं यांत्रिकी, बोर्ड बैठक, ग्रेटर-नोएडा प्राधिकरण की तरफ से एनएमआरसी के काम सौंपे गए हैं।
एसीईओ बृजेश कुमार को जलापूर्ति, सीवर, केंद्रीय विद्यालय प्रबंधक समिति, चिकित्सा समिति, रोड परिवहन व्यवस्था, विज्ञापन, नोएडा ग्रेटर नोएडा शिक्षा समिति आदि के काम सौंपे गए हैंं। ओएसडी सौम्या श्रीवास्तव को उद्योग विभाग का एसीईओ स्तर का काम तथा उसके नीचे के स्तर पर बिल्डर, संस्थागत, विशेष परियोजनाएं तथा जेवर एयरपोर्ट से संबंधित कार्य सौंपे गए हैं। CEO रवि कुमार एनजी का मत है कि विभागों के बंटवारे के बाद अब प्राधिकरण का कामकाज और अधिक गति पकड़ेगा। Greater Noida Updates
सीमा हैदर प्रकरण : पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर जासूस है या प्रेमिका ? सवाल में उलझी ATS
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।