Monday, 23 December 2024

ग्रेटर नोएडा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा यह नया उत्तर प्रदेश है जो स्केल को स्किल में बदल रहा है

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए ‘ इंटरनेशनल ट्रेड शो’ में हिस्सा लेने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री…

ग्रेटर नोएडा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा यह नया उत्तर प्रदेश है जो स्केल को स्किल में बदल रहा है

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए ‘ इंटरनेशनल ट्रेड शो’ में हिस्सा लेने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश अपने पोटेंशियल को पहचान चुका है। नए एक्सप्रेस वे, वाटरवे और एयरपोर्ट के माध्यम से उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है।

Greater Noida News

विगत छह वर्षों में उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य से निकलकर समृद्ध राज्य की ओर कदम बढ़ा चुका है। साथ ही भारत की अर्थव्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। अब अपने स्केल को स्किल में बदलकर नए भारत का नया उत्तर प्रदेश अपने आप को प्रस्तुत कर रहा है।

Greater Noida News

यह ‘ इंटरनेशनल ट्रेड शो’ उत्तर प्रदेश के उन भावनाओं का प्रतिनिधित्व कर रहा है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में पिछले 6 वर्षों के अंदर यूपी ने प्राप्त की है।

Greater Noida News

सीएम योगी ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट में आयोजित ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया।

Greater Noida News

Greater Noida News in Hindi:

इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले 5 दिन तक इस ट्रेड शो में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। सीएम योगी ने कहा कि इस ट्रेड शो में 70 देशों के 70,000 से अधिक बिजनेस टू बिजनेस बायर्स रजिस्ट्रेशन हुए हैं। साथ ही दो हजार से अधिक एग्जिबिटर्स इसमें प्रतिभाग कर रहे हैं।

Greater Noida News

उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में ट्रेडर्स और बायर्स के इस ट्रेड शो में आने से उत्तर प्रदेश के 96 लाख से अधिक एमएसएमई उद्यमियों को एक नई प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह ट्रेड शो उत्तर प्रदेश को भारत की अर्थव्यवस्था के ग्रोथ इंजन और  प्रस्तुत करने में सफल रहेगा।

Greater Noida News

सीएम योगी ने ट्रेड शो में आए ट्रेडर्स और बायर्स का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अपने परंपरागत कारीगरों, हस्तशिल्पियों और उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है।

नोएडा भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने ट्रेड शो के दौरान की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

Related Post