Noida News : नोएडा बंद है। ग्रेटर नोएडा भी बंद है। यहां के रास्ते बंद हैं। जी हां, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बहुत कुछ बंद है। कई रास्ते भी बंद हैं। लेकिन घबराइए नहीं, यह कोई बंदी नहीं, बल्कि ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्स्पो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित हो रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर होने वाले मोटो जीपी रेस (Moto GP Race) के लिए की गई तैयारी है।
दरअसल आज (गुरुवार) से ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्स्पो सेंटर एंड मार्ट में उत्तर प्रदेश का पहला सबसे बड़ा मेला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो शुरू हो रहा है। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू इसका उद्घाटन करने के लिए सड़क मार्ग से ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगी। इसे देखते हुए गुरुवार सुबह से ही पूरे जिले में ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया है। यह ट्रैफिक प्लान 25 सितंबर की रात 12 बजे तक लागू रहेगा।
राष्ट्रपति की सुरक्षा और मेले की भीड़
UP International Trade Show : बता दें कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के काफिले की सुरक्षा को देखते हुए यूपी पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। यह पूरी व्यवस्था दिल्ली पुलिस के साथ तालमेल बैठाकर की गई है। साथ ही राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे कमांडों भी चप्पे-चप्पे पर पैनी निगाह रखेंगे।
इसके अलावा इस ट्रेड शो में लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इस कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जाम की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। इसे देखते हुए शहर के कई रास्तों को कॉमर्शियल वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
इन मार्गों पर रहेगा पूरा प्रतिबंध
UP International Trade Show : इस व्यवस्था के तहत गुरुवार सुबह 6 बजे से 25 सितंबर की रात 12 बजे तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली बॉर्डर से गौतमबुद्ध नगर में चिल्ला, डीएनडी, कालिंदी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोंडली, झुंडपुरा बॉर्डर, परी चौक, नॉलेज पार्क, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे एवं यमुना एक्सप्रेसवे पर सभी प्रकार के कॉमर्शियल वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
हालांकि आवश्यक सेवाओं से जुड़े दूध, फल, सब्जी, एबुलेंस, चिकित्सा सेवा आदि वाहनों को प्रतिबंधित नहीं किया गया है। आकस्मिक स्थिति में चिकित्सीय वाहनों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे पर मार्शल मोटर साइकिल की सहायता से सुलभ यातायात लेन प्रदान की जाएगी। ऑटो, ई-रिक्शा किसी भी सार्वजनिक मार्ग पर नहीं खड़े होंगे।
ट्रेड शो में आने वालों के लिए यह रहेगी व्यवस्था
UP International Trade Show : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आने वालों के लिए यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है। लोग दिल्ली, हरियाणा, गाजियाबाद से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर एक्सपो मार्ट आ सकेंगे। इसके अलावा लोग गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ से चलकर यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में किसान चौक होकर सूरजपुर से भी एक्सपो मार्ट तक आ सकेंगे।
दूसरी ओर बुलंदशहर से आने वाले वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर और आगरा से यमुना एक्सप्रेसवे होकर एक्सपो मार्ट जा सकेंगे। एक्सपो मार्ट के पास नासा गोलचक्कर के अंदर बनी पार्किंग बनाई गई है। यहां जीएल बजाज कॉलेज परिसर को वैकल्पिक पार्किंग के रूप में प्रयोग किया जाएगा।
हालांकि जब यातायात का दबाव नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर होगा, तब एक्सपो मार्ट में ट्रेड शो कार्यक्रम समाप्ति के बाद कोई भी वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर वापस नहीं जाएगा। इस व्यवस्था के तहत सभी वाहन पार्किंग से निकलकर उपरोक्त मार्गों एवं एलजी गोलचक्कर, सूरजपुर, परी चौक मार्ग से दिल्ली, गाजियाबाद, हरियाणा, अलीगढ़ आदि सुझाए गए निर्धारित मार्ग से ही गंतव्य को जाएंगे।
मोटो जीपी के दीवाने ऐसे आएंगे आयोजन स्थल पर
UP International Trade Show : इसके अलावा मोटो जीपी में आने वाले दर्शकों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर की ओर से आने वाले दर्शक एग्जिट-2ए, 2सी से उतरकर बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के नार्थ, वेस्ट, साउथ, ईस्ट जोन गेट के प्रवेश कर सकेंगे। इसके बाद वे निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर टिकट में अंकित स्टैंड में जा सकेंगे।
वहीं आगरा, मथुरा, अलीगढ़ की ओर से आने वाले दर्शक चपरगढ़ कट से उतरकर बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के साउथ, ईस्ट जोन गेट से प्रवेश कर सकेंगे और निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर टिकट में अंकित स्टैंड में जा सकेंगे।
Noida News : नोएडा में जुटेंगे देश के नामी पहलवान, एक-दूसरे को देंगे पटखनी
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।