Noida Weather Update : शनिवार दोपहर अचानक ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा के मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में काले बादल छा गए और तेज झमाझम बारिश शुरू हो गई। इस बारिश से जहां गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं जिले में चल रहे दो अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों के लिए दर्शकों की मस्ती पर पानी फिरने की आशंका भी है।
बता दें कि इस समय ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्स्पो सेंटर एंड मार्ट में उत्तर प्रदेश का पहला सबसे बड़ा मेला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) और ग्रेटर नोएडा के ही बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मोटो जीपी रेस (MotoGP Race) नाम के दो अंतर्राष्ट्रीय आयोजन चल रहे हैं। इन आयोजनों में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना जताई गई है, जिसे लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी हो चुकी है।
ट्रेड शो में कम पहुंचे दर्शक
Noida Weather Update : खबर लिखे जाने तक ऐसी जानकारी भी मिली है कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में उम्मीद से कम दर्शक पहुंचे हैं। इसके पीछे नोएडा और ग्रेटर नोएडा सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अचानक बदले मौसम के मिजाज को कारण बताया जा रहा है।
साथ ही मोटो जीपी रेस के दौरान भी बारिश के कारण खलल पड़ने की आशंकाएं मंडराने लगी हैं। कई लोगों का कहना है कि बारिश से रेसिंग ट्रैक के गीला हो जाने के कारण समस्या पैदा हो सकती है। साथ ही दर्शकों के लिए भी रफ्तार के रोमांच का आनंद उठाना परेशानी भरा हो सकता है।
CM योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है ट्रेड शो
Noida Weather Update : बता दें कि ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्स्पो सेंटर एंड मार्ट में चल रहा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने इस ट्रेड शो के माध्यम से उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था में बदलने का लक्ष्य रखा है। इसकी सफलता उनके लिए बहुत मायने रखती है।
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार (21 सितंबर, 2023) को किया था। इस दौरान CM योगी भी मौजूद थे। यह ट्रेड शो सोमवार (25 सितंबर, 2023) तक चलेगा।
Greater Noida: लूटने के लिए अजीब हरकतें कर रहे चोर,किसान पर उल्टी कर ले उड़े लाखों की नगदी
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।