Tuesday, 5 November 2024

Greater Noida ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अमृत काल के पंचप्रण पर शपथ का आयोजन

Greater Noida : मैं शपथ लेता हूं कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा। मैं शपथ लेता हूं…

Greater Noida ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अमृत काल के पंचप्रण पर शपथ का आयोजन

Greater Noida : मैं शपथ लेता हूं कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा। मैं शपथ लेता हूं कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा….। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Greater Noida News in Hindi

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम ने एसीईओ अमनदीप डुली और एसीईओ आनंद वर्धन के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभी कर्मियों को पंच-प्रण की शपथ दिलाई गई। विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता और नागरिकों में कर्तव्य की भावना पर बने पंच-प्रण पर समस्त स्टाफ ने शपथ लिया।

एसीईओ अमनदीप डुली ने प्राधिकरण के सभी स्टाफ से हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 1.25 लाख तिरंगा बांटने और उसे फहराने के लिए निवासियों को जागरूक करने पर जोर-शोर से जुट जाने के निर्देश दिए। शपथ कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Greater Noida – पुलिस कमिश्नर ने दिलाई पंच प्रण की शपथ

नोएडा। आजादी का अमृत महोत्सव के समारोह के अंतर्गत मेरी माटी, मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान का सम्पूर्ण देश में उत्सवी ढंग से आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को पुलिस कमिश्नरेट के सभी थाना/कार्यालयों पर अमृत के पंचप्रण की शपथ दिलायी गयी।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 पर अधिकारियों/कर्मचारियों को अमृत काल के पंचप्रण- विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता व नागरिकों में कर्तव्य की भावना की शपथ दिलाई गई। इस दौरान नोएडा कमिश्नरेट पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे। Greater Noida

Noida News : इंडिया टीवी के मालिक रजत शर्मा को व्हाटसएप मैसेज भेजकर किया तंग, नोएडा में दर्ज हुई FIR

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post