सपा लगवाएगी सम्राट मिहिर भोज की भव्य प्रतिमा: भाटी
ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता व प्रखर चिंतक राजकुमार भाटी ने घोषणा की है कि समाजवादी पार्टी…
Sonia Khanna | September 25, 2021 9:08 AM
ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता व प्रखर चिंतक राजकुमार भाटी ने घोषणा की है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की एक भव्य प्रतिमा गौतम बुध नगर जिले में स्थापित की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता जानबूझकर गुर्जर व ठाकुर समाज को आपस में लड़ा रहे हैं।
आज सुबह फेसबुक लाइव पर चर्चा में श्री भाटी ने यह बात कही। अपने पूरे 1 घंटे के उद्बोधन में श्री भाटी ने जोर देकर कहा कि दुनिया भर में मौजूद इतिहास की किताबों से साफ जाहिर है कि दुनिया के प्रसिद्ध सम्राट मिहिर भोज गुर्जर थे। इतिहासकारों के संदर्भ एवं घटनाओं के हवाले से श्री भाटी ने सिद्ध किया कि इसमें कहीं दो राय है ही नहीं कि सम्राट मिहिर भोज गुर्जर जाति से थे।
श्री भाटी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी लड़ाने वह तोडऩे का काम करती है। इस पार्टी ने हमेशा धर्म और जातियों के नाम पर लोगों को लड़ाया है। लड़ाई से कभी किसी राष्ट्र अथवा समाज का भला नहीं हो सकता। उन्होंने गुर्जर व ठाकुर समाज से अपील की कि भाजपा के बहकावे में आकर आपस में बिल्कुल भी ना लड़ें । एक दूसरे को गाली देना अथवा अपमानकरना हमारी राष्ट्रीय व सामाजिक परंपरा के विरुद्ध है । लडऩे से कभी किसी राष्ट्र अथवा समाज का भला नहीं हुआ है। वैसे भी इतिहास के साक्ष्य कुतर्कों से नहीं बल्कि शोध यानी रिसर्च से सामने आते हैं ।यदि शोध करके कोई तथ्य लाता है तो हम उसका स्वागत करेंगे ।उन्होंने युवा वर्ग से धैर्य व संयम बनाए रखने की बार-बार अपील दोहराई ।
श्री भाटी ने बेहद भावुक अंदाज में कहा कि दादरी में मिहिर भोज की प्रतिमा पर लगे शिलापट पर गुर्जर शब्द के ऊपर कालिख पोत कर गुर्जर समाज का घोर अपमान किया गया है । लोकतंत्र में अपमान का बदला वोट से लिया जाता है। गुर्जर समाज उत्तर प्रदेश की 45 विधानसभा सीटों पर अपना प्रभाव रखता है। इन 45 सीटों से भाजपा का सफाया कर के गुर्जर समाज को इस अपमान का बदला लेना होगा । उन्होंने साफ कहा कि यह अपमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। समाज योगी को सबक सिखाएं तभी समाज की पहचान कायम रहेगी ।
श्री भाटी ने कहा कि 6 महीने बाद प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। सरकार बनते ही सरकारी खर्चे पर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की एक भव्य प्रतिमा गौतम बुध नगर जनपद के किसी प्रमुख स्थल पर लगवाई जाएगी । उन्होंने कहा कि यदि मैं ऐसा नहीं कर पाया तो समाज मुझे जो चाहे सजा दे सकता है ।