UP International Trade Show : ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्स्पो सेंटर एंड मार्ट में चल रहा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो विदेशी पर्यटकों को लुभा रहा है। यहां भारतीय सांकृतिक कार्यक्रम विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इन्हें देखने के लिए पर्यटक लाइनों में लग रहे हैं। साथ ही यहां विभिन्न कंपनियों की ओर से लगाए गए स्टॉल्स भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हो रहे हैं।
यहां उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपद के उद्यमी अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। कहीं भारती सिंह की बनाई मधुबनी पेंटिंग लोगों को अपनी ओर खींच रही है, तो कहीं ताले और चाबियों से बनाया गया ‘बाज’ लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है पेंटिंग
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में भारती सिंह की बनाई मधुबनी पेंटिंग दर्शकों को काफी लुभा रही है। समुद्र मंथन थीम पर बनाई गई यह पेंटिंग इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (India Book of Records) में शामिल हो चुकी है।
इस पेंटिंग की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए लगाई गई है। दावा है कि समुद्र मंथन थीम पर बनाई गई यह अबतक की सबसे बड़ी पेंटिंग है। विदेशी पर्यटकों के लिए यह पेंटिंग कौतूहल का केंद्र बनी हुई है।
ये गाड़ियां बनीं युवाओं का क्रेज
इसी ट्रेड शो में दर्शकों के लिए प्रस्तुत की गई कुछ गाड़ियां युवाओं को खासा लुभा रही हैं। युवाओं की सबसे बड़ी भीड़ गाड़ियों की ओर पहुंच रही है। इनमें रेंज रोवर और डिफेंडर जैसी गाड़ियां यहां आने वाले युवाओं को सफलतापूर्वक अपनी ओर खींच रही हैं।
ताले और चाबियों से बना ‘बाज’
ताला बनाने वाली एक कंपनी की ओर से UP International Trade Show एक ऐसी चीज पेश की गई है, जो यहां आने वालों को बरबस ही अपनी ओर खींच ले रही है। दरअसल इस कंपनी ने लगभग 3 हजार ताले और चाबियों से एक विशाल ‘बाज’ बनाकर यहां रखा है।
इस बाज पर रोशनी पड़ने से पूरा हॉल जगमगाने लगता है। इसके साथ फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
जल जीवन मिशन का स्टॉल दे रहा है खास संदेश
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के माध्यम से जल जीवन मिशन भी लोगों को सरकार का महत्वपूर्ण संदेश दे रहा है। इसके स्टॉल पर भी लोग खिंचे चले आ रहे हैं। इस स्टॉल के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि किस तरह योगी सरकार हर घर में पानी पहुंचा रही है। साथ ही जल के संरक्षण का संदेश भी दिया जा रहा है।
Hate Speech : कांग्रेस अध्यक्ष के बिगड़े बोल, PM मोदी व CM खट्टर के विरुद्ध की अपमानजनक टिप्पणी
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।