Wednesday, 8 January 2025

UP International Trade Show : उद्घाटन से पहले हुई बरसात, जाम से भी हुए लोग परेशान

UP International Trade Show : राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन कर दिया। इसे लेकर…

UP International Trade Show : उद्घाटन से पहले हुई बरसात, जाम से भी हुए लोग परेशान

UP International Trade Show : राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन कर दिया। इसे लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों में भारी उत्साह है। लेकिन साथ ही लोग दूसरे कारणों से काफी परेशान भी दिखे।

दरअसल इस उमस भरी गर्मी में राष्ट्रपति के काफिले के लिए ट्रैफिक को रोक दिया गया और बारिश भी हो गई। इससे लोगों को भारी परेशानी हुई। इस कारण ट्रेड शो के पहले ही दिन लोग ट्रैफिक जाम में बारिश के पानी और पसीने से लथपथ नजर आए।

कई स्थानों पर रोका गया ट्रैफिक

UP International Trade Show : बता दें कि इस ट्रेड शो के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के दौरे को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई स्थानों पर ट्रैफिक को रोक दिया गया। रोके गए रास्तों में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, कालिंदी कुंज, डीएनडी, चिल्ला बॉर्डर सहित कई अन्य सड़कें शामिल थीं।

राष्ट्रपति के काफिले के आने के लगभग 10 मिनट पहले ही इन रास्तों पर ट्रैफिक को रोक दिया गया था। इस कारण लोग परेशान रहे। सड़क पर गाड़ियों की भीड़ बढ़ने के कारण उमस और गर्मी भी बहुत बढ़ गई।

अचानक हो गई बारिश

UP International Trade Show
UP International Trade Show

UP International Trade Show : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन से पहले ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भारी बारिश हो गई। इस बारिश के कारण माहौल अस्त-व्यस्त हो गया और लोग परेशान हो गए। हालांकि कुछ देर में बारिश तो रुक गई, लेकिन इसके कारण उमस काफी बढ़ गई। इससे भी लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई।

UP International Trade Show : ग्रेटर नोएडा में बोले CM योगी, ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post