Jewar News: रमाकांत पाण्डेय/ सलारपुर अंडरपास पर जारी किसानों के अनिश्चितकालीन धरने के 40वें दिन धरनास्थल पर श्री सुंदरकांड का आयोजन किया गया। इस शुभ कार्य के लिए श्री सुंदरकांड सेवा समिति दनकौर व धरनारत सभी किसानों का हृदय से आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया । जेवर सलारपुर अंडरपास पर चल रहे किसानों के अनिश्चितकालीन धरने के आज 41 में दिन धरना स्थल पर किसानों ने अधिकारियों के बुद्धि शुद्धि के लिए सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया इस अवसर पर किसानों ने कहा कि अधिकारियों को भगवान सद्बुद्धि दे इसलिए सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है।
Lucknow University:LU में एडमिशन की डेट बढ़ी,4 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन,परीक्षा के शेड्यूल में भी किया गया बदलाव
अनिश्चितकालीन धरने के 40वें दिन धरनास्थल पर श्री सुंदरकांड का आयोजन
Jewar News: किसान नेता नीरज नवादा ने कहा कि अधिकारी अपनी हठधर्मिता को छोड़ किसानों की बात को सुनकर उसका निस्तारण करने का काम करें नहीं तो यह आंदोलन निरंतर इसी तरह जारी रहेगा और आने वाले समय में और उग्र हो सकता है । उन्होंने कहा कि किसानों का उत्पीड़न करना अधिकारियों के मन में बस चुका है उन्होंने कहा कि सबसे खराब स्थिति यह है कि यहां तैनात अधिकारी किसानों की बात को सुनने तक को राजी नहीं है।