Monday, 13 January 2025

Noida News : नोएडा में बारिश का कहर, दोमंजिला मकान, दंपत्ति व बेटा दबे

Noida News / जेवर (चेतना मंच)। तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते सोमवार की सुबह दो मंजिला…

Noida News : नोएडा में बारिश का कहर, दोमंजिला मकान, दंपत्ति व बेटा दबे

Noida News / जेवर (चेतना मंच)। तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते सोमवार की सुबह दो मंजिला मकान अचानक भर भराकर गिरने से परिवार के तीन लोग दब गये। शोर शराबे की आवाज पर पहुंचे पडोस के लोगों ने भारी मशक्कत के बाद पति पत्नी व उनके नाबालिग पुत्र को मलबे से बहोशी व लहुलुहान अवस्था में बाहर निकाला और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।

Noida News

जेवर के मौहल्ला सल्लियान निवासी सतवीर 36 वर्ष अपनी पत्नी अनिता देवी 34 वर्ष व पुत्र नितिन के साथ मकान में आराम कर रहा था कि अचानक उसका दो मंजिला मकान भर भराकर गिर गया जिसमें सतवीर, अनीता देवी व नितिन मलबे में दब गये।

मकान गिरने का शोर शराबा सुनकर पडोस के सैकडों की तादात में महिला व पुरूष मौके पर पहुंचे और तीनों को मलबे में तलाश कर बहार निकाला गया। लहुलुहान व बहोशी की अवस्था में दंपति व उनके पुत्र नितिन को परिजनों के सहयोग से पडोसी जेवर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका उपचार जारी है और उनकी सेहत में सुधार बताया जाता है।

Noida News : आंध्र प्रदेश से लाया जा रहा था लोगों को नशेड़ी बनाने का सामान, 34 लाख का नशीला पदार्थ बरामद

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post