Thursday, 26 December 2024

Noida farmers Protest: प्राधिकरण पर फिर जुटे किसान

नोएडा । नोएडा प्राधिकरण(Noida Authority) की बोर्ड बैठक(Board Meeting) की प्रतीक्षा कर रहे नोएडा के किसानों ने आज भी नोएडा…

Noida farmers Protest: प्राधिकरण पर फिर जुटे किसान

नोएडा । नोएडा प्राधिकरण(Noida Authority) की बोर्ड बैठक(Board Meeting) की प्रतीक्षा कर रहे नोएडा के किसानों ने आज भी नोएडा प्राधिकरण के सामने धरना जारी रखा। किसान नेताओं(Farmers Leader) ने साफ कहा कि उनकी मांगें लिखा-पढ़ी में पूरी होने तक आंदोलन (Protest)जारी रहेगा। इसी बीच नोएडा प्राधिकरण ने आज शाम को ऑन लाइन बोर्ड बैठक की तैयारी की है।

सब जानते हैं कि नोएडा के 81 गांव के किसानों ने चार महीने तक नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन(Hunger Strike till death) किया था। विगत 31 दिसंबर को स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मध्यस्थता में हुए समझौते से यह आंदोलन (Protest)समाप्त हो गया था। समझौते में जो बिन्दु तय हुए थे उन्हें नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठे से पास कराया जाना था। प्राधिकरण ने 4-5 जनवरी तक बोर्ड बैठक से प्रस्ताव पास कराने की हामी भरी थी। 6 जनवरी (कल) तक बोर्ड बैठक न होने पर किसान अपने नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में फिर से प्राधिकरण पर जमा हो गए। कल प्राधिकरण अफसरों व किसानों की मैराथन बैठक चली। अफसरों ने भरोसा दिलाया कि कल (7 जनवरी) को शाम तक बोर्ड बैठक से सारे प्रस्ताव पारित कर दिए जाएंगे। प्राधिकरण के बोर्ड बैठक की बैठक की प्रतीक्षा करते हुए किसान आज भी प्राधिकरण के बाहर धरने पर बैठे हुए थे।

नोएडाा प्राधिकरण (Noida Authority)के सूत्रों ने बताया कि आज शाम को बोर्ड की ऑनलाइन बैठक की तैयारी कर ली गयी है। आज धरने पर बैठने वालों में राहुल य़ादव , रोहित यादव, सोनू यादव,  सोनू पहलवान, सुधीर चौहान,  सुरेंद्र प्रधान , उदल यादव सुरेश पहलवान,  चेतन कलवान नीरज त्यागी ,विनय त्यागी ,विपिन मनोज, राहुल विक्रम ,सोनू कसाना, विजेंद्र नरेंद्र धर्मेंद्र  , महेश प्रधान , सुशील वीरेंद्र आशीष ,जय वीर सुरेश , हेमंत , सतीश नवीन , सुरेंद्र पहलवान,  ज्ञानी हरकेश,  चरण सिंह, सुरेश त्यागी अशोक चौहान , जतन , राहुल आदि मौजूद थे।

Related Post