Noida:सपा लोहिया वाहिनी की मासिक बैठक आयोजित

locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Jan 2022 05:43 PM
bookmark

नोएडा । समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर कार्यालय सेक्टर 9 नोएडा में लोहिया वाहिनी नोएडा महानगर की मासिक बैठक महानगर अध्यक्ष दीपक विग की अध्यक्षता में वलोहिया वाहिनी के अध्यक्ष अजीम अली जैदी के नेतृत्व में संपन्न हुई। महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने कहा कि चुनाव में बिल्कुल कुछ ही दिन बाकी रह गए ,सभी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर पिछली सरकार में किए गए विकास कार्यों को बताना है । लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष अजीम अली जैदी ने कहा कि महानगर अध्यक्ष दीपक विग के निर्देशानुसार सभी कार्यकर्ता पूरी लगन के साथ पार्टी के लिए काम कर रहे हैं ।

 महासचिव लोहिया वाहिनी अभिषेक यादव ने सभी लोगों से अपील की कि इस बार नोएडा विधानसभा से समाजवादी पार्टी को भारी बहुमत से विजय बनाने का काम करें और रात दिन पार्टी के लिए मेहनत करके लोगों को जोडऩे का काम करें।

मासिक बैठक में मौजूद मुख्य लोगों में दीपक विग, शकील सैफ़ी, अजीम अली जैदी, गौरव कुमार यादव, कुलदीप शर्मा, मुन्ना आलम, वीर बहादुर, अभिषेक यादव, हिमांशु अवाना, नदीम सैफ़ी, अंकित यादव, मोहम्मद दानिश, अनीश सैफ़ी, माँगते सलमानी, साहिल चौधरी, नन्हे, ओसामा, अनुज चौधरी आदि मुख्य रूप मौजूद थे।

अगली खबर पढ़ें

Noida:समाजवादी पार्टी ने लगाई चौपाल

locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:47 PM
bookmark

नोएडा। समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण द्वारा पुस्ता पार ककराला गांव में समाजवादी चौपाल का आयोजन किया गया। उक्त चौपाल का आयोजन सपा अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष हाजी अली शेर के संयोजन की गई जिसमें   कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ग्रामीण महेंद्र यादव एवं संचालन जिला महासचिव राघवेंद्र दुबे ने किया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ग्रामीण महेंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी गरीब, मजदूर, किसान , नौजवान की पार्टी है। भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया है।इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक अल्पसंख्यक सभा नोएडा ग्रामीण के अध्यक्ष हाजी अली शेर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के टीचर किसानों को सरकार बनने के बाद खेतों की सिंचाई के लिए फ्री बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष हाजी अली शेर, उपाध्यक्ष फूल सिंह यादव, लखन यादव, किरन पाल भूड़ा, गौरव यादव, सिराजुद्दीन मलिक, शहाबुद्दीन, जबरुद्दीन, आबिद, शमशाद, हाजी मेहरबान, आमिर सद्दाम, लवली यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

अगली खबर पढ़ें

Noida:नवरत्न ने 150 बच्चों को स्वेटर बांटे

locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:51 AM
bookmark

नोएडा।  नवरत्न फाउंडेशन(Navratan Foundation) के कवच अभियान के  पांचवें चरण में नवरत्न फाउंडेशन्स ने नोएडा के लेडीज क्लब-26 के सहयोग से सेक्टर-16 के झुग्गी झोपडी कालोनी की नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कॉलोनी में स्थित रीता विद्या मंदिर के करीब 150 बच्चों को गर्म स्वेटर नव वर्ष के उपहार स्वरूप प्रदान किये गये। नवरत्न के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया की अभी तक संस्था द्वारा 750 स्वेटर बाटें जा चुके हैं और लक्ष्य 1000 से ज्यादा बच्चों को स्वेटर प्रदान करने का है।

इस अवसर पर संस्था मीडिया सलाहकार वैध्य अच्युत कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना काल में 8000 से ज्यादा और करीब 340 कलाकारों के परिवारों को राशन की  सहायता प्रदान कर चुके हैं। नवरत्न अब शीघ्र ही मथुरा के गाँव में स्थित एक इंटर कॉलेज में स्वेटर वितरण के लिए जा रही है। इस अवसर पर विवेक श्रीवास्तव, रीता विद्य मंदिर के संचालक ब्रहमपाल सिंह, अमर सिंह परिहार, अदित भटनागर और शिक्षिकाएं उपस्थित रही।