Noida:सपा लोहिया वाहिनी की मासिक बैठक आयोजित
नोएडा । समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर कार्यालय सेक्टर 9 नोएडा में लोहिया वाहिनी नोएडा महानगर की मासिक बैठक महानगर अध्यक्ष दीपक विग की अध्यक्षता में वलोहिया वाहिनी के अध्यक्ष अजीम अली जैदी के नेतृत्व में संपन्न हुई। महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने कहा कि चुनाव में बिल्कुल कुछ ही दिन बाकी रह गए ,सभी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर पिछली सरकार में किए गए विकास कार्यों को बताना है । लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष अजीम अली जैदी ने कहा कि महानगर अध्यक्ष दीपक विग के निर्देशानुसार सभी कार्यकर्ता पूरी लगन के साथ पार्टी के लिए काम कर रहे हैं ।
महासचिव लोहिया वाहिनी अभिषेक यादव ने सभी लोगों से अपील की कि इस बार नोएडा विधानसभा से समाजवादी पार्टी को भारी बहुमत से विजय बनाने का काम करें और रात दिन पार्टी के लिए मेहनत करके लोगों को जोडऩे का काम करें।
मासिक बैठक में मौजूद मुख्य लोगों में दीपक विग, शकील सैफ़ी, अजीम अली जैदी, गौरव कुमार यादव, कुलदीप शर्मा, मुन्ना आलम, वीर बहादुर, अभिषेक यादव, हिमांशु अवाना, नदीम सैफ़ी, अंकित यादव, मोहम्मद दानिश, अनीश सैफ़ी, माँगते सलमानी, साहिल चौधरी, नन्हे, ओसामा, अनुज चौधरी आदि मुख्य रूप मौजूद थे।
अगली खबर पढ़ें
नोएडा । समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर कार्यालय सेक्टर 9 नोएडा में लोहिया वाहिनी नोएडा महानगर की मासिक बैठक महानगर अध्यक्ष दीपक विग की अध्यक्षता में वलोहिया वाहिनी के अध्यक्ष अजीम अली जैदी के नेतृत्व में संपन्न हुई। महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने कहा कि चुनाव में बिल्कुल कुछ ही दिन बाकी रह गए ,सभी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर पिछली सरकार में किए गए विकास कार्यों को बताना है । लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष अजीम अली जैदी ने कहा कि महानगर अध्यक्ष दीपक विग के निर्देशानुसार सभी कार्यकर्ता पूरी लगन के साथ पार्टी के लिए काम कर रहे हैं ।
महासचिव लोहिया वाहिनी अभिषेक यादव ने सभी लोगों से अपील की कि इस बार नोएडा विधानसभा से समाजवादी पार्टी को भारी बहुमत से विजय बनाने का काम करें और रात दिन पार्टी के लिए मेहनत करके लोगों को जोडऩे का काम करें।
मासिक बैठक में मौजूद मुख्य लोगों में दीपक विग, शकील सैफ़ी, अजीम अली जैदी, गौरव कुमार यादव, कुलदीप शर्मा, मुन्ना आलम, वीर बहादुर, अभिषेक यादव, हिमांशु अवाना, नदीम सैफ़ी, अंकित यादव, मोहम्मद दानिश, अनीश सैफ़ी, माँगते सलमानी, साहिल चौधरी, नन्हे, ओसामा, अनुज चौधरी आदि मुख्य रूप मौजूद थे।
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें


